मजदूर नेता प्रदीप चौहान की शिलाई मे दस्तक ddnewsportal.com
मजदूर नेता प्रदीप चौहान की शिलाई मे दस्तक
दूर-दराज पंचायत के हरलोग गांव मे पंहुच बढ़ाया युवाओं का उत्साह
खेलकूद हो या रोजगार की बात, हर क्षेत्र मे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान मदद व सहयोग को हर समय तत्पर रहते हैं। इस बार युवाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए मजदूर नेता पांवटा साहिब से करीब 100 किलोमीटर दूर शिलाई विधानसभा क्षेत्र की दूर
दराज कोटा पाब पंचायत के गांव हरलोग मे पंहुचे। मौका था क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का। बतौर मुख्य प्रदीप चौहान ने शिलाई विधान सभा क्षेत्र के कोटा पाब के हरलोग गांव में युवाओं के द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया। गांव में पंहुचने पर युवाओं और महिलाओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ उनका और उनके सहयोगियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदीप चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि
खेलोंकी तरफ ध्यान देने से युवा नशे से दूर रहेगा। उन्होंने क्लब को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 की राशि भी भेंट की। उन्होंने इस मौके पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की भी खूब सराहना की। क्योंकि वह युवाओं को खेल-कूद के लिए अक्सर प्रोत्साहित करते हैं। इस मौके पर उनके साथ यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पांवटा साहिब मोहब्बत अली, युवा नेता शिलाई किनौर सिंह, रमन सिंह आदि भी मौजूद रहें।