चूडेश्वर सेवा समिति शिलाई ने किया मंथन ddnewsportal.com
चूडेश्वर सेवा समिति शिलाई ने किया मंथन
सदस्यों ने जमा करवाया अंशदान, सदस्यता नवीनीकरण और उदेश्यों पर हुई चर्चा
शिलाई- उपमंडल की चूड़ेश्वर सेवा समिति शिलाई इकाई की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर शिलाई में हाटी समिति के अध्यक्ष अमी चंद कमल की अध्यक्षता में सँम्पन्न हूई। बैठक में नयी कार्यकारिणी के गठन
बारे चर्चा, सेवा समिति के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना व समिति के कार्यो और उद्देश्यों पर चर्चा तथा सदस्यों की भागीदारी को और बढ़ाना जैसे विषयो पर विचार विमर्श व मंथन किया गया। बैठक में समिति में कुल 160 सदस्यों में से लगभग 20 वार्षिक व 1 आजीवन सदस्य ने अंशदान जमा करवाया। शिलाई इकाई में इस वर्ष अब तक 125 सदस्यों ने सदस्यता का नवीनीकरण करवाया। बैठक में मुख्य अतिथि अमीचद कमल, सूरत सिंह चौहान, प्रताप सिंह तोमर, ग्यार सिंह नेगी, रमेश नेगी, बलबीर शर्मा
सहित रमेश देसाई ने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किये। नयी कार्यकारिणी में ग्यार सिंह नेगी, जो कि केंद्रीय कार्यकारिणी में महासचिव पद पर कार्यरत है, के स्थान पर बलबीर शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।