गोजर ने छछेती को पराजित कर जीता खिताब- ddnewsportal.com
गोजर ने छछेती को पराजित कर जीता खिताब
राजबन मे एकदिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन, 20 टीमों ने दिखाया दम-खम।
पांवटा साहिब के राजबन स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में एकदिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ बाहती विकास युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया। प्रतियोगिता
के संचालक वाॅलीबाल संघ के अध्यक्ष अरुण कपूर व नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राकेश ठाकुर के बताया कि इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गोजर व जामना के बीच खेला गया। जिसमें गोजर ने कड़े मुकाबले में जामना को पराजित किया। जबकि फाईनल मैच मे गोजर ने छछेती की पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। उदघाटन समारोह मे पंहुचे बाहती विकास युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील
चौधरी ने कहा कि आज के दौर में खेलखुद युवाओं के जीवन में एक नई दिशा की शुरुआत हैं। खेलो से शरीर स्वस्थ रहता है और नशे की आदत से भी युवा पीढ़ी दूर रहती हैं। आज के दौर में देश का किसान व खिलाड़ी सबसे स्वस्थ रहते हुए देश को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। एक दिवसीय प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला गोजर व छछेती के बीच खेला गया, जिसमे दर्शकों का मनोरंजन करते हुए गोजर ने छछेती को निर्णायक
मुकाबले में 23-25, 25-12, 25-18 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता में सबसे उम्दा खिलाड़ी का खिताब गोजर टीम के खिलाड़ी निशांत ने हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान भांटावाली राकेश चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को ईनाम लेकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए जीवन
में सदैव मेहनत करते रहना चाहिए। इस मौके पर युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रधान भांटावाली राकेश कुमार, संचालक अरुण कपूर, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सरवन कुमार, धर्मपाल, लखवीर सिंह, बूटी चौधरी, रविन्द्र कुमार, दलीप सिंगटा, चुनी लाल, सोम ठाकुर, मनोज कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।