10 हजार रूपये तक मासिक इंसेंटिव- ddnewsportal.com

10 हजार रूपये तक मासिक इंसेंटिव
30 जून तक कोविड ड्यूटी के लिए तैनात किए गए डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों (अनुबंध-नियमित), एबीबीएस प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि देने की अधिसूचना हुई जारी।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आगामी 30 जून तक कोविड ड्यूटी के लिए तैनात किए गए डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों(अनुबंध-नियमित), एबीबीएस प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि देने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह राशि अलग-अलग श्रेणियों के लिए पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक मासिक की गई। इसके तहत सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या समर्पित कोविड केंद्र, अस्पताल में कोविड ड्यूटी में तैनात चौथे व पांचवें
वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षुओं, जूनियर/सीनियर रेजिडेंट और अनुबंध डॉक्टरों(एमओ) को 10 हजार रुपये मासिक इंसेंटिव मिलेगा। जबकि बीएससी/एमएससी तृतीय वर्ष के नर्सिंग प्रशिक्षुओं को छह हजार, अनुबंध लैब स्टाफ व जीएनएम तृतीय वर्ष प्रशिक्षुओं को पांच- पांच हजार मिलेंगे। यह इंसेंटिव इन्हें मिलने वाले वेतन से अलग से मिलेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है।
कोविड काल मे अपनी लगातार सेवाएँ दे रहे चिकित्सक और पैरा मैडिकल स्टाफ के लिए यह इंसेंटिव उन्हे लगातार सेवाएँ देने के लिए प्रेरित जरूर करेगा।