ग्रिल तोड़कर 5 नशेड़ी फरार....... 04 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

ग्रिल तोड़कर 5 नशेड़ी फरार.......  04 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

ग्रिल तोड़कर 5 नशेड़ी फरार.......

04 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल का ड्रीम प्रोजेक्ट, सीएम दिल्ली में, MBBS/BDS शैड्यूल, चूडधार जाने पर पाबंदी, कल एम्स ओपीडी, संदीप बत्रा को कमान, सुकेती पार्क का विकास, 6 जख्मी, कुत्तों का आतंक और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- नगर परिषद के इस मुद्दे पर जुटी आधा दर्जन संस्थाएँ।

पांवटा साहिब मे नगर परिषद द्वारा लिए जाने रहे हाऊस टैक्स के मामला पर ज्वायंट एक्शन कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मे लोनिवि विश्राम गृह मे सम्पन्न हुई। इस बैठक मे पांवटा साहिब की करीब आधा दर्जन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक मे नगर परिषद द्वारा लिए जाने रहे हाऊस टैक्स के बारे मे चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि लोग हाऊस टैक्स देंगे लेकिन सिस्टम से। नगर

परिषद इस योजना को तरीके से लागू करें ताकि किसी पर भी ज्यादा बोझ न पड़े। टैक्स स्लैब की भी जानकारी दें कि किस हिसाब से यह गृह कर लिया जाना है। वरना कमेटी को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। बैठक मे अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा सहित, पैशनर कल्याण संघ से टी पी सिंह, कंज्यूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी से एम एस कैंथ, सीनियर सिटीजन काऊंसिल से टी सी गुप्ता, नागरिक कल्याण समिति से एम एल गुप्ता, सीनियर सिटीजन काऊंसिल से वीपीएस चौधरी, कुलवंत सिंह चौधरी, केएस नेगी, अशोक वत्स, पीपी सिंह आदि मौजूद रहे। 

2- फ़ूड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करने के इच्छुक हैं तो पढें ये खबर....

यदि आप जिला सिरमौर मे फूड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। आगामी 6 दिसम्बर सोमवार को सुबह 11 बजे उद्योग विभाग द्वारा फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री व PMFME स्कीम बारे एक दिवसीय वर्क शॉप का आयोजन किया जा रहा है। महा प्रबंधन, जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर जी एस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्कशाॅप

एसपी कांफ्रेंस हाल नाहन मे आयोजित की गा रही है जिसमें कृषि, बागवानी तथा बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने आह्वान किया है कि जिले के अन्दर फ़ूड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति कृपया इस कार्यक्रम में भाग लें  इस मिशन को बढ़ावा देने के लिए जिले के पच्छाद, संगडाह व शिलाई ब्लॉक में 3 कृषि उत्पादक संघ (FPO) का गठन किया गया है, उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। इसलिए इस अवसर का लाभ उठायें।

3- संदीप बत्रा कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव।

पांवटा साहिब के इंजीनियर संदीप बत्रा को कांग्रेस सेवा दल का प्रदेश महासचिव (जनरल सेक्टरी, संगठन निर्माण) बनाया गया है। अपनी नियुक्ति पर संदीप बत्रा ने लाल जी देसाई मुख्य संगठक अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल, राम विलास रावत सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल व प्रभारी हिमाचल, चंडीगढ़ तथा अनुराग शर्मा मुख्य संगठक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल तथा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा

तमाम शीर्ष नेताओं एवं सेवादल साथियों तथा कांग्रेस जनों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कि वह यह विश्वास दिलाते हैं कि जो जिम्मेदारी उन्हे संगठन द्वारा दी गई है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करेंगे और प्रदेश तथा देश में कांग्रेस सेवा दल एवं कांग्रेस पार्टी एवं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों को मजबूत करेंगे। जिससे कांग्रेस पार्टी प्रदेश तथा देश में सत्तासीन हो सके और आम जनमानस को फिर से एक सुंदर भारत मिल सके। साथ ही उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी है। 

4- पैंशनर्स एसोसिएशन 17 दिसंबर को मनाएगी पैंशनर्स दिवस।

पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे सर्व प्रथम छठे वेतन आयोग अनुसार पेंशनरों को जनवरी २०२२ से संशोधित करने के फैसले पर सरकार का धन्यवाद किया तथा आग्रह किया कि इसे अक्षरशः लागू किया जाए तथा एरियर एक मुश्त दिया जाए। संस्था का पैंशनर्स दिवस हर वर्ष की तरह 17 दिसंबर को 11बजे पाल हवेली Y पाइंट के पास मनाने का फैसला लिया। इसी अवसर पर वर्ष 2020 व 2021 मे 75वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। वार्ड नं 13 में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर फिर रोष प्रकट किया गया। पिछले वेतन संशोधन का

बकाया 2013 से दिया गया है जिसे 2006 जनवरी से दिया जाए। शहर में बंन्दरों की भयावह समस्या से निजात दिलाई जाए। बी एस भटारा के 90 वर्ष में 1-12-21, में प्रवेश करने पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। भटारा ने सभी सदस्यों को 7 दिसम्बर को एक बजे दोपहर लन्च के लिए पांवटा टूरिज्म होटल में सादर आमंत्रित किया। बैठक में सर्व टी पी सिंह, इन्द्र पाल सिंह वालिया, चतर सिंह, एन एस सैनी, बी एस नेगी, साबर अली, एम एल अग्रवाल, आर एस धीमान, लखबीर सिंह, विजयपाल सिंह, एम एल गुप्ता, के के चड्ढा, एस एस गुप्ता, बी एस भटारा, अनीता चड्ढा, यशपाल सिंह, बी एस बैंस, जी सी शर्मा, सतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया।

5- एम्स बिलासपुर कार्यक्रम का सिरमौर में 05 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर 05 दिसम्बर 2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के अन्य सभी जिलों के साथ जिला सिरमौर में नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ़, संगडाह और सराहां में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल शामिल होंगे। कार्यक्रम कि तैयारियों को लेकर सभी उपमण्डल दण्डाधिकारीयों तथा खण्ड चिकित्या अधिकारीयों के साथ आज यहां आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि नाहन में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लैक्चर हॉल में एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसी प्रकार, पांवटा साहिब में ज्ञान चंद धर्मशाला, राजगढ़ में अंबेडकर भवन,

संगडाह में राजकीय महाविद्यालय के हॉल में तथा सराहां में पंचायत जंज घर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, वैक्सीनेटर, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड काल के दौरान उनकी उतकृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी उपमण्डल दण्डाधिकारियों को इस आयोजन में अग्रिम पंक्ति के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी जिला परिषद सदस्यों, खण्ड विकास समिति के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों कि भागीदारी भी सुनिश्चित कि जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थनों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी वहां बैठने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को इस मेगा आयोजन का हिस्सा बनने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 05 दिसम्बर 2021 को डीडी हिमाचल पर पूर्वाहन 11ः30 बजे से होगा।

6- खिलाड़ियो के लिए इन्डोर स्टेडियम नाहन प्रतिदिन इस समय तक रहेगा खुला: उपायुक्त

सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन स्थित इंडोर स्टेडियम को प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 10 बजे तथा सांय 3 बजे से 8 बजे तक खोला जाएगा, ताकि नाहन के युवा अपनी खेल प्रतिभाओं को निखार कर खेल के क्षेत्र में जिला तथा प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने गत सांय उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला खेल परिषद सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिला में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को तराशने तथा युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाने में खेल परिषद सिरमौर को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए सांय 5 से 6 बजे तक छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। जबकि अन्य समय में छात्रों का प्रवेश शुल्क लिया जाएगा जिसे 200 रूपये से घटाकर 100 रूपये किया गया है। इसी प्रकार, अन्य खिलाडियों के लिए प्रवेश शुल्क 800 रूपये निर्धारित किया गया ताकि इंडोर स्टेडियम के रखरखाव के खर्चों को पूरा

किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि खेल विभाग द्वारा निर्मित व्यायामशाला(जिम) को खोलने की भी अनुमति प्रदान की गई है जिसमें छात्रों के लिए शुल्क 400 रूपये तथा अन्य के लिए 800 रूपये और महिलाओं के लिए 500 रूपये निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने इन्डोर स्टेडियम में खेल के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिरमौर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया ताकि खिलाडियों के लिए खेल सम्बन्धी सुविधाओं को और बढ़ाया जा सके। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि विभाग इन्डोर स्टेडियम में समय-समय पर खिलाडियों को खान-पान, व्यायाम तथा योगा संबंधी जानकारी देने के लिए शिविर लगना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा को निर्देश दिये कि वह इंडोर स्टेडियम के लिए सोलर प्लांट लगाने हेतु आकलन शीघ्र तैयार करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मनुज शर्मा सहित जिला खेल परिषद सिरमौर के सदस्य उपस्थित रहे।

7- शिवालिक जीवाश्म उद्यान सुकेती पार्क को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित - उपायुक्त

जिला सिरमौर स्थित शिवालिक जीवाश्म उद्यान सुकेती पार्क को पार्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सुकेती पार्क में विभिन्न विभागों के साथ पार्क का निरिक्षण करने के पश्चात दी। उपायुक्त ने बताया कि इस पार्क को जिला प्रशासन के प्रयासों से पर्यटन विभाग द्वारा आईसीआईसीआई फाउन्डेशन के सहयोग से विकसित करने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से चर्चा के पश्चात विभागों द्वारा पार्क के विकास के लिए किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें उद्यान में लैंटाना घास को हटाने बार पार्क के भीतर चेक डैम व अन्य जल भण्डारण टैंकों के रख-रखाव व उनके उपयोग के बारे भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग से 10 लाख लीटर तथा पुराने टैंकों की मुरम्मत से 5 लाख लीटर पानी एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 वर्ष पुराने रास्तों की साफ-सफाई करके उन्हें नया रूप दिया जाएगा। आगामी 2 से 3 वर्षों में पार्क के भीतर 50000 पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि आस-पास के वातावरण को शुद्ध किया जा सके। जीवाश्म पार्क की अलग पहचान के लिए ऑडियो/वीडियो सिस्टम के माध्यम से पर्यटकों को रोचक जानकारी उपलब्ध करवाने बारे भी चर्चा की गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजेन्द्र देव शर्मा, उप निदेशक उद्यान विभाग, डॉ सतीश शर्मा, उप निदेशक कृषि विभाग, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जोनल हेड आईसीआईसीआई फाउन्डेशन अभय शर्मा, प्रोजेक्ट प्रबन्धक श्रीकांत रेड्डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- स्पीडबाज ने जख्मी कर दिये आधा दर्जन।

पांवटा साहिब मे आए दिन यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले स्पीडबाज खुद की जान तो जोखिम मे डाल ही रहे हैं साथ साथ दूसरों की जान आफत मे डाल रहे हैं। गत रात यहां के शुभखेड़ा रोड़ पर भी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के कारण आधा दर्जन युवक घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ईशरार (52) पुत्र अखलाख निवासी गांव व डा. कुलहाल, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (U.K) ने पांवटा पुलिस को सूचना दी कि वह शुभखेडा मे सब्जी व फलो की दुकान करता है। बीती रात करीब 8:45 बजे रात वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो एक कार बेहडेवाला की ओर से पांवटा साहिब को जा रही थी। इसी दौरान एक मोटर साईकिल भी बेहडेवाला की ओर से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। जिस पर दो लडके सवार थे, उक्त मोटर साईकिल का चालक मोटर साईकिल को कार से ओवर टेक कर रहा था तभी पांवटा साहिब की ओर से एक अन्य मोटर साईकिल बहुत तेज रफ्तारी से आया व दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। इन मे एक मोटर साईकिल पर लोहे की दो सैटरिग की प्लेट रखी थी, जो कार के अगले हिस्से मे जा लगी। टक्कर लगने से दोनो मोटर साइकिलों पर सवार

सभी लड़के सड़क पर गिर गए। जिनके शरीर पर चोटे आई। इन लडकों को कार चालक ने मौका से उठा कर गाडियो व एम्बुंलेस की मदद से ईलाज के लिए पांवटा अस्पताल पहुचाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा पावटा साहिब की ओर से आ रहे मोटर साईकिल नम्बर HR02Q-9616 के चालक द्वारा अपने मोटर साईकिल की तेज गति, लापरवाही से सामने आया है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी 6 युवकों को प्राथमिक उपचार बाद इलाज के लिए रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।

2- संभल कर रहें- यहां कुत्ते झुंड मे कर रहे हमला।

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र मे कुत्तों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। ये कुत्ते लोगों के मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दुगाना निवासी जगपाल शर्मा की पशुशाला के बाहर बंधे तीन मवेशियों को इन कुत्तों ने अपना शिकार बना डाला जिसमे एक बड़ा बकरा और दो बकरियां शामिल थी। इससे किसान जगपाल शर्मा को करीब 50

हजार रूपये का नुकसान हो गया है। करीब पांच दिन पूर्व कुत्तों के इसी झुंड ने जलशक्ति विभाग मे फिटर रमेश तोमर की एक बकरी को भी मार डाला था। स्थानीय निवासी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र मे ये कुत्ते झुंड मे घूम रहे हैं और मौका पाकर पशुओं पर हमला कर रहे हैं। उन्हे डर है कि आने वाले समय मे ये हमारे बच्चों और बड़ो पर भी हमला कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलवाएं। उन्होंने कुत्तों द्वारा मारे गये मवेशियों का पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। उधर, पंचायत प्रधान इंदिरा पुंडीर ने बताया कि उन्हे घटना की सूचना मिली है। इसकी जानकारी प्रशासन तक पंहुचाई जाएगी ताकि आगामी उचित कार्रवाई हो सके।  

3- नशा निवारण केंद्र से ग्रिल तोड़कर 5 मरीज फरार। 

प्रदेश के ऊना के बहडाला के एक नशा निवारण केंद्र से एक साथ 5 मरीज फरार हो गए हैं। मरीजों को केंद्र में न पाकर संचालक द्वारा पुलिस व प्रशासन को सूचित किया गया और साथ ही मरीजों के परिवारों को भी इस बारे में सूचित किया गया है। पुलिस ने फरार हुए मरीजों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन शाम तक कोई मरीज नहीं मिल पाया था। जानकारी के अनुसार उक्त नशा निवारण केंद्र में लगभग 17 मरीज नशे की लत छुड़वाने के लिए परिवारों द्वारा दाखिल करवाए गए थे। इनमें से 5 मरीज फरार हो गए। शनिवार तड़के 4 बजे बाथरूम के रोशनदान की ग्रिल तोड़कर 5 मरीज केंद्र से बाहर निकल गए और फरार हो गए। इसका पता चलते ही नशा निवारण केंद्र संचालक ने पुलिस के पास शिकायत की है। फरार हुए मरीजों में से 2 मरीज हिमाचली हैं जोकि कांगड़ा जिले के रक्कड़ और ऊना जिले के बटूही से संबंधित हैं, वहीं 3 मरीज पंजाब से संबंधित हैं जोकि नूरपुर बेदी, मुकेरियां और नवांशहर के निवासी हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में शिकायत आने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है और फरार मरीजों की तलाश की जा रही है।


(हिमाचल)

1- हिमाचल का ड्रीम प्रोजेक्ट है सिरमौर का यह संस्थान।

हिमाचल प्रदेश का एकमात्र संस्थान आईआईएम सिरमौर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके कैंपस का निर्माण कार्य प्रगति पर है। और सरकार भी चाहती है कि यह कैंपस भव्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बने ताकि आईआईएम सिरमौर प्रदेश की शान के रूप मे देखा जाए। आपकों बता दें कि वर्ष 2014 में हिमाचल प्रदेश को भी केंद्र सरकार ने एक आईआईएम स्वीकृत किया। अब इस संस्थान के लिए कईं बड़े जिले भी कतार मे थे कि यह उनके जिलों मे खुलना चाहिए। सिरमौर ने भी मांग उठाई कि उनके पास भी कोई बड़ा संस्थान नही है। उस समय विभिन्न सामाजिक और शिक्षण संगठनों ने एकजुट होकर इस संस्थान की मांग की। प्रदेश मे उस समय कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह थे। यह माना जाता है कि उनके सिरमौर प्रेम के कारण उन्होंने इस संस्थान को सिरमौर जिला मे खोलने का निर्णय लिया ताकि जिला भी विकास के मामले में अन्य जिलों के साथ चल सके। जिला के धोलाकुंआ मे 1010 बीघा सरकारी भूमि का चयन किया गया और संस्थान को स्वीकृति मिली। वर्ष 2014 में यहां के एक निजी शिक्षण संस्थान के भवन में भारतीय प्रबंधन का पहला बैच शुरू हुआ। साथ ही आईआईएम का अपना कैंपस धोलाकुंआ मे बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हुई। संस्थान की निदेशक डाॅ नीलू रोहमित्रा की देखरेख में इसके लिए आईआईएम का सीपीडब्ल्युडी के साथ मार्च 2019 मे एमओयू साईन हुआ और उस समय निर्माण के पहले चरण की 392.51 करोड़ रूपये की राशि भी केंद्र की भाजपा सरकार से जारी हुई। उसके बाद 4 अगस्त 2020 को तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअली संस्थान परिसर के निर्माण कार्य की नींव रखी थी। तब से यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस कैंपस के निर्माण कार्य को शुरू करवाने मे आईआईएम सिरमौर की निदेशक डाॅ नीलू रोहमित्रा की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने समय पर हर जरूरी प्रक्रिया पूरी

करवाने मे अपना सहयोग दिया। जब यह संस्थान व कैंपस बनकर तैयार हो जाएगा तो यह अपने आप में एक अलग और उत्कृष्ट तरह का नगर जैसा होगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमे पहाड़ी शैली की झलक दिखेगी। शिलान्यास के दौरान जो डेमो दिखाया गया था उससे तय हो गया था कि हिमाचल का यह एकमात्र संस्थान अपने आप मे ही अनूठा कैंपस वाला संस्थान होगा। इसी निर्माण कार्य का एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बीते दिनों जायजा लिया। वह मौके पर गये और इस दौरान उन्होंने IIM के निर्माण कार्य की समय सीमा बारे उपस्थित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भारतीय प्रबन्धन संस्थान सिरमौर (IIM) के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमृत गर्ग तथा नर्सिराम सिंहमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

2- मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का किया शुभारम्भ।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का शुभारम्भ किया। यह महोत्सव 4 से 9 दिसम्बर, 2021 तक भाषा, कला एवं संस्कृति हिमाचल प्रदेश तथा होटल ललित के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर वर्षभर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का एक हिस्सा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पिछले 50 वर्षों में विकास की शानदार यात्रा पूर्ण की और हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है। उन्होंने दिल्ली के निवासियों से हिमाचल के अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातारण का आनंद लेने के लिए हिमाचल पधारने का आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड प्रबन्धन के प्रयासों के लिए राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई और कोविड टीकाकरण में भी प्रदेश ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। हिमाचल

प्रदेश ने सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें देने की लक्ष्य प्राप्ति में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री को युवा उद्यमी हरीश नड्डा और केशव सूरी ने हिमाचली टोपी और शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष ओलम्पिक की अध्यक्षा डाॅ. मल्लिका नड्डा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। यह आयोजन डाॅ. मल्लिका नड्डा और ललित ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटैलिटी की अध्यक्षा डाॅ. ज्योत्सना सूरी की एक पहल है। डाॅ. मल्लिका नड्डा ने इस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों से हिमाचली कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। उन्होंने चम्बा रूमाल को बढ़ावा देने के लिए दि ललित हाॅस्पिटैलिटी ग्रुप की अध्यक्षा डाॅ. ज्योत्सना सूरी की सराहना की। प्रधान आवासीय आयुक्त एस.के. सिंगला और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डाॅ. पंकज ललित ने डाॅ. मल्लिका नड्डा और डाॅ. ज्योत्सना सूरी को हिमाचली टोपी और शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। ललिता वकील और अनिता कुमारी को उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने तथा चम्बा रूमाल, हिमाचली कला और शिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया। मास्टर शेफ नंद लाल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुल्लू जिला के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महोत्सव में चंबा रूमाल, हिमाचली हस्त शिल्प, काष्ठ शिल्प, धातु शिल्प, कांगड़ा चित्रकला, किन्नौरी और कुल्लू शाॅल आदि के स्टाॅल लगाए गए हैं और हिमाचल के लोक नृत्य और लोक संगीत के आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव में आने वाले दर्शकों के लिऐ सेपू वड़ी, राजमा मदरा, चम्बयाली पलदा सहित अनेक परम्परागत हिमाचली उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विभिन्न दूतावासों से गणमान्य व्यक्ति, केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

3- सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रोक।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अब श्रद्धालुओं को छह माह तक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर शिरगुल महाराज के दर्शन नहीं होंगे। एसडीएम चौपाल चेत राम ने इसकी पुष्टि की है। प्रशासन के आदेशानुसार आगामी एक मई तक चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। चूड़धार चोटी पर बर्फबारी के बाद शुक्रवार शाम को चूड़ेश्वर सेवा समिति का सारा स्टाफ और कारोबारी भी अपने घरों को लौट गए हैं। अब यहां न ठहरने की व्यवस्था है और न ही खाने-पीने की। मंदिर के

कपाट भी बंद कर दिए हैं। समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अब चूड़धार की यात्रा न करें। बर्फबारी के बाद चोटी पर ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान माइनस में चला गया है। मंदिर में सिर्फ स्वामी कमलानंद महाराज तपस्या में लीन हैं और उनके साथ एक सेवादार है। सेवादार भी कुछ दिन बाद अपने घर लौट जाएंगे। वीरवार और शुक्रवार को चूड़धार चोटी पर ताजा हिमपात हुआ है। चूड़धार में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए समिति कंबल का प्रबंध करती है। उनके खाने-पीने और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी मंदिर कमेटी और चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से की जाती है। 

4- बिलासपुर- कल सुबह एम्स की ओपीडी का शुभारंभ।

बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में निर्माणाधीन प्रदेश के सबसे बड़े अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी के शुभारंभ के लिए रविवार सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बिलासपुर पहुंच रहे हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। उधर, संशोधित पे बैंड की मांग करने वाले पुलिस कर्मियों के परिजनों ने भी इस मौके पर नड्डा से मिलने का एलान कर रखा है। ऐसे में किसी प्रकार का विवाद न हो, इसे लेकर बिलासपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस

का पहरा रहेगा। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले लोगों को रोका नहीं जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा को जेड सुरक्षा दी गई है। इसके चलते प्रोटोकॉल के तहत ही लोग उनसे मुलाकात कर सकेंगे। बिना पुलिस की अनुमति किसी को भी मिलने नहीं दिया जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही एंट्री मिलेगी। पुलिस प्रशासन इस कार्यक्रम के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। अगर कोई व्यक्ति कार्यक्रम में हुड़दंग मचाने की कोशिश करेगा तो उसपर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी

5- एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग एंव प्रवेश के लिए शैड्यूल जारी।

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग एंव प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अटल आयुर्विज्ञान एंव अनुसंधान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया ने इच्छुक अभ्यर्थी 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश की पात्रता नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी। आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी अटल आयुर्विज्ञान एंव अनुसंधान विश्वविद्यालय की वेबसाइट amruhp.ac.in तथा निदेशक चिकित्सा एवं अनुसंधान की वेबसाइट hp.gov.in/hpdmer पर उपलब्ध है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-