हाटी के सपूत ने चंडीगढ़ मे हासिल की उपलब्धि- ddnewsportal.com

हाटी के सपूत ने चंडीगढ़ मे हासिल की उपलब्धि- ddnewsportal.com

हाटी के सपूत ने चंडीगढ़ मे हासिल की उपलब्धि 

गिरिपार के अधिवक्ता दिनेश चौहान पंजाब व हरियाणा बार काऊंसिल मे बतौर प्रशासनिक मैंबर नियुक्त। 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के सपूत ने चंडीगढ़ मे बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गिरिपार क्षेत्र के चंडीगढ़ स्थित अधिवक्ता दिनेश चौहान को पंजाब व हरियाणा बार काऊंसिल के चेयरमैन मिंद्रजीत यादव  ने बतौर मेंबर प्रशासनिक के पद पर नियुक्त किया है। जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी

उपलबधि और सम्मान की बात है। दिनेश चौहान जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के पोका (सतोन) गाँव के मूल निवासी है और चंडीगढ़ मे वकालत के कार्य से जुड़े है। वह हमेशा ही जन सेवा के कार्यो अपना योगदान देते रहते है। करीब 125000 की अधिवक्ताओं की टीम से हाटी के नौजवान साथी को यह स्थान मिलना अपने आप मे  सराहनीय और गर्व की बात है। दिनेश चौहान का चंडीगढ़ मे ABVP,  सिरमौर एसोशिएशन्, हाटी समिति और अब

पंजाब & हरियाणा बार कांऊसिल मे भी भागीदारी ये बताती है कि वह हर दायित्व को लगन और पूरी मेहनत के साथ निभाते है। हाटी समीति केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और उपाध्यक्ष फकीर चन्द चौहान आदि ने अधिवक्ता दिनेश चौहान को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उपाध्यक्ष फकीर चन्द चौहान ने कहा कि वह स्वयं उक्त कार्यक्रम मे बतौर विशेष अतिथि के रूप मे आनंद के इस पल के साक्षी रहे। जब दिनेश चौहान को अधिवक्ताओं की भीड़ से नाम पुकार कर मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।