Paonta Sahib: बजट पर प्रतिक्रिया- इंटक अध्यक्ष सिरमौर सुभाष शर्मा बोले- बजट में हर वर्ग का सीएम ने रखा ध्यान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बजट पर प्रतिक्रिया- इंटक अध्यक्ष सिरमौर सुभाष शर्मा बोले- बजट में हर वर्ग का सीएम ने रखा ध्यान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बजट पर प्रतिक्रिया- इंटक अध्यक्ष सिरमौर सुभाष शर्मा बोले- बजट में हर वर्ग का सीएम ने रखा ध्यान 

हिमाचल के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 2025-26 के लिए जो बजट पेश किया गया है, वह बेहतरीन है। यह बजट कर्मचारी, मजदूर, किसान,बागवान, के हित में है। क्योंकि केंद्र मे बी.जे.पी. की सरकार, हिमचाल की अनदेखी कर रही है। बावजूद इसके सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। मजदूरों की

मजदूरी 25 रुपये बढ़ाकर 425 की गई। 15 मई से 70 से 75 साल के पेंशनरों को एरिया मिलना शुरू हो जाएगा। सरकारी कर्मचारी व पेंशनरों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की कि 15 मई में से मिलने शुरू हो जाएगी। आउटसोर्स कर्मचारी को 12750 मिलेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10500 मिनी आंगनवाड़ी कार्य करता को मिलेंगे 7300 लेपये तथा आंगनवाड़ी सहायिका को प्रतिमाह 5800 मिलेंगे। आशा वर्कर को भी 5800 मिलेंगे, सिलाई अध्यापकों के 500 बढ़े, मिड डे मील वर्कर को 5000, जलवाहकों को प्रतिमाह 5600, पीडब्ल्यूडी के ऍम टी डब्लू, पंचायत चौकीदार को 850 रुपये बढ़ाये, राजस्व नंबरदार को प्रतिमाह 4500 रुपए, एस ऍम सी और आईटी टीचर के भी 500 बढ़ाये गये है। 

■ विभिन्न भर्तियां:

सुबाष शर्मा ने कहा कि बजट के मुताबिक महाविद्यालय और विद्यालयों में विभिन्न श्रेणियां के कुल 1000 पद भरे जाएंगे। आयुष चिकित्सा अधिकारियों के 200, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 3, सेवा रिंपा चिकित्सा अधिकारियों के 3, यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के 2, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अधिकारियों के 52 म, लैब टेक्नीशियन के 32, स्टाफ नर्सो के 33,  ए.एन.एम. के 82 , जे.ओ.ए. (आई. टी. )के 42 पदों को भरा जाएगा। पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल के 1000 पदों की भर्ती प्रतिक्रिया वित्त वर्ष 2025 -26 में आरंभ कर दी जाएगी। पुलिस कांस्टेबल की पद्धति से संबंधित  बी0-1 परीक्षा लगभग 500 पदों हेतु कराई जाएगी। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में होमगार्ड स्वयंसेवक ड्राइवर के 113 पदों को आगामी वित्त वर्ष में भरा

जाएगा। पंचायत सचिवों के 853 पदों को सीधी भर्ती से व तकनीक सहायकों के 219 पर भरे जाएंगे। स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त 290 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रूपये किया गया, मक्की का समर्थन मूल्य 30 से बढ़कर ₹40, कच्ची हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपए किया गया, गाय का दूध 51 रूपये और भैंस का दूध 61 रूपये प्रति लीटर किया गया। पर्यटन स्टार्टअप योजना युवाओं को होटल निर्माण में 4-5 % ब्याज में छूट दी जाएगी। फ़ूड वैन खरीदने के लिए 30% की  सब्सिडी दी जाएगी। इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कुछ बीजेपी के नेता बजट को दिशाहीन और बदहाली बजट बता रहे हैं। अच्छा होता कि इससे पहले आपकी हिमाचल में डबल इंजन की सरकार थी जो कर्मचारियों की करोड़ों रुपए देनदारियां आप छोड़कर गए उसका भुगतान किया होता? बीजेपी सरकार जो कर्मचारी के एरिया की करोड़ों रुपए की देनदारी छोड़ गई। सुख की सरकार चरणवद्ध तरीके से उनका भुगतान कर रही है। इन सभी चीजों को देखते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। क्योंकि केंद्र सरकार की हिमचाल की अनदेखी के बावजूद भी बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।