युवा उद्यमी जगदीश तोमर को हिमाचल अचीवर अवार्ड ddnewsportal.com

युवा उद्यमी जगदीश तोमर को हिमाचल अचीवर अवार्ड ddnewsportal.com
शिमला- पांवटा साहिब के कमरऊ गांव के युवा उद्यमी जगदीश तोमर को हिमाचल अचीवर अवार्ड से सम्मानित करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

युवा उद्यमी जगदीश तोमर को हिमाचल अचीवर अवार्ड 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला मे किया सम्मानित, एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने किया आयोजन

पांवटा साहिब के युवा उद्यमी व गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव के निवासी जगदीश तोमर को हिमाचल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह

सम्मान उन्हे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों दिया गया है। इस उपलब्धि पर पांवटा साहिब और शिलाई सहित सिरमौर जिला मे खुशी की लहर है। उन्हे यह सम्मान मिलने के बाद उनको बधाईयाँ देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लख गया है। जानकारी के मुताबिक शिमला मे गुरूवार को प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमे प्रदेश भर के चुनिंदा लोगों को सम्मान के लिए चुना गया जिनका

समाज सेवा और अन्य विकासात्मक गतिविधियों मे अहम योगदान रहा है। इनमे पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव के युवा उद्यमी जगदीश तोमर का नाम भी शामिल रहा जिन्होंने बहुत कम आयु मे ही उद्यमिता सहित समाजसेवा मे अपना नाम बनाया है। और प्रदेश की प्रगति मे अपना योगदान

दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जगदीश तौमर को इस सम्मान से नवाजा। इस दौरान जगदीश तोमर की उनकी जीवन संगीनी वीना तोमर भी मौजूद रही। उधर, हिमाचल अचीवर का अवार्ड मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हे बधाई दी है।