पैंशन अंशदान को कुल देय वेतन मे न जोड़ा जाएं ddnewsportal.com

पैंशन अंशदान को कुल देय वेतन मे न जोड़ा जाएं ddnewsportal.com

पैंशन अंशदान को कुल देय वेतन मे न जोड़ा जाएं

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने बैठक कर सरकार से उठाई मांग

शिलाई- हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खंड शिलाई की बैठक शिलाई खंड के अध्यक्ष  सीताराम पोजटा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में लगभग 2 दर्जन कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में सरकार की और से मिलने वाली पेंशन अंशदान को कुल देय वेतन में जोड़ने पर संघ द्वारा कड़ा एतराज जताया गया है। शिलाई खंड के अध्यक्ष सीताराम पोजटा व हिमाचल

राजकीय अध्यापक संघ हिमाचल के मुख्य सलाहकार कृष्ण पराशर ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशन विहिन कर्मचारियों के साथ सरेआम धोखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले ही सरकार ने पेंशन को कंपनी के हाथों में सौंप दिया है और अब एनपीएस के नाम से मिलने वाले अंशदान को भी कुल वेतन से जोड़ दिया है जो कि सरासर अनुचित है। संघ के सचिव केवल राम शर्मा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पहले सरकार की ओर से मिलने वाले अंशदान को वार्षिक वेतन में नही जोड़ा जाता था लेकिन अब इसे वार्षिक वेतन में जोड़कर आयकर के दायरे में लाया जा रहा

है जो कि सभी कर्मचारियों के साथ धोखा है। संघ के सभी सदस्यों ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान बैठक में एचजीटीयू जिला सिरमौर उपाध्यक्ष अनिल चौहान, सचिव नीताराम शर्मा,  शिलाई खंड के हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सुखराम, सहायक सचिव निर्मला देवी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रैस सचिव अरविंद कुमार, सहायक प्रैस सचिव ममता देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।