खतरे में पद्मश्री....... 13 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
खतरे में पद्मश्री.......
13 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
श्री रेणुकाजी मेला शुरू, नौहराधार को काॅलेज, 162 करोड़ की सौगातें, विकास के चार वर्ष, निजी स्कूल पर निर्णय, 4 किये रेस्क्यू, वैक्सीन का सिंगल डोज, हाई कोर्ट का संज्ञान, 30 प्लस की प्रतियोगिता, सब्जी विक्रेताओं पर शिकंजा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ।
स्थानीय (सिरमौर)
1- मुख्यमंत्री ने नौहराधार को दी डिग्री महाविद्यालय की सौगात, किए 162 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर की रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में 162 करोड़ रुपये लागत की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने नौहराधार में भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए नौहराधार में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने हरिपुरधार में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, हरिपुरधार में 33 के.वी. सब-स्टेशन, चारना में 132 के.वी. सब-स्टेशन और अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की।
उन्होंने संगड़ाह देवरघाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पन्याली को राजकीय उच्च पाठशाला में, राजकीय उच्च पाठशाला नेहसवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा चारना स्थित पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गताधार में जल शक्ति के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, अरट में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगधार में तीन नए ट्रेड आरम्भ करने तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह हरिपुरधार में तीन अतिरिक्त कमरें निर्मित करने की घोषणा की।
2- सरकार के चार वर्ष उपलब्धियों भरे: सीएम
जिला सिरमौर के नौहराधार मे आयोजित जनसभा मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार अगले माह की 27 तारीख को अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के यह वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक विकासात्मक योजनाएं आरम्भ की गई, जिनके माध्यम से आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांगे्रस सरकार ने राज्य के लोगों को वोट बैंक की दृष्टि से देखते हुए केवल गुमराह किया है। जय राम
ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री सहारा योेजना, हिमकेयर योजना तथा गृहिणी सुविधा योजना ने यह सुनिश्चित किया कि समाज के हर वर्ग को इनका लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए क्योंकि वह सत्ता में रहने में ही व्यस्त थी और इसका आन्नद ले रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का उद्देश्य केवल निर्बाधित विकास सुनिश्चित करना है, जिसके लिए लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
ये हुए उद्घाटन-
मुख्यमंत्री ने नौहराधार में 2.76 करोड़ रुपये लागत से निर्मित जल शक्ति विभाग के मण्डलीय कार्यालय भवन, ग्राम पंचायत लाणा चेता में 1.33 करोड़ रुपये लागत की रामपुर चेखडि़या और कनहारी उठाऊ सिंचाई योजना, लाणा के पलर में 39 लाख रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना लाणा पलर, तहसील नौहराधार में ग्राम पंचायत देवामनल के नियोल गांव के लिए 2.04 करोड़ रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत भट्टन भूजौंड़ में 29 लाख रुपये लागत से बहाव सिंचाई योजना के सुधारीकरण और विस्तारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत देवना थांगा के गांव देवना थांगा के लिए 36 लाख रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना, तहसील संगड़ाह में 32 लाख रुपये की लागत से ग्रेविटी जलापूर्ति योजना ककोग के सुधारीकरण
और विस्तारीकरण, ग्राम पंचायत गैहल दमैना में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 25 लाख रुपये की लागत से ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत दीद बागड़ में 43 लाख रुपये की लागत से ग्रेविटी जलापूर्ति योजना दीद बागड़ चमयाणा के सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत खला क्यार में 65 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना खला क्यार के रिमाॅडलिंग और सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत बिरला में 21 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना चैर कलयारी के सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत खला क्यार में 2.19 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना रेणुका बिदौन के सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत भाटगढ़ में गांव चरना देवालिया के लिए 1.87 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत पनर के बधला, बाग और बैण की बस्तियों के लिए 22 लाख रुपये की लागत की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत कताहा शितला में 38 लाख रुपये की लागत से विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं के सुधारीकरण और ग्राम पंचायत पनर में 47 लाख रुपये की लागत से विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं के घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) कार्यों का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 96 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटी धीमान, 3.82 करोड़ रुपये की लागत से दनोई खड्ड द्राबिल सड़क, 3.73 करोड़ रुपये की लागत से जार द्राबिल से कोशन सड़क, 14.14 करोड़ रुपये की लागत से खला क्यार कोटी धीमान सड़क, 3.83 करोड़ रुपये की लागत से कोटी धीमान चै भोगर सड़क, 1.60 करोड़ रुपये की लागत से मंदोली से लुधियाना सम्पर्क मार्ग, 6.55 करोड़ रुपये की लागत से हरिपुरधार से बदोल सम्पर्क मार्ग, 4.84 करोड़ रुपये की लागत से गनोग से घाटु सड़क, 3.97 करोड़ रुपये की लागत से धार टारना सड़क के मैटलिंग और टारिंग कार्य, 4.84 करोड़ रुपये की लागत से गांव तलांगना सम्पर्क सड़क, 11.86 करोड़ रुपये की लागत से सोलन मीनस सड़क के सुधारीकरण कार्य, ददाहु में 1.52 करोड़ रुपये की लागत के पुलिस के 10 टाइप-2 क्वाटर्ज, 3.13 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय आईटीआई भवन बोगधार, 6.81 करोड़ रुपये की लागत से संगड़ाह में 33/11 केवी सब-स्टेशन और 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह हरिपुरधार का लोकार्पण किया।
ये हुए शिलान्यास-
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 75 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाए रखी, जिसमें ग्राम पंचायत भरारी में 19 लाख रुपये बहाव सिंचाई योजना चारग, ग्राम पंचायत नौहराधार के गांव उलाना में 41 लाख रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना के संवर्धन और सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत लाणा चेता में 69 लाख रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना लाणा चेता की रिमाॅडलिंग, ग्राम पंचायत शामरा के गांव देबरघाट में 89 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना की रिमाॅडलिंग, ग्राम पंचायत शिवपुर में 29 लाख रुपये की लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना शिवपुर, तहसील संगड़ाह के गांव चरना दाना, घटोन, गनोग, जम्मू कोटी, जरग, कोटी धीमान, मैना घरेल और रजाना की पीसी बस्तियों के लिए 2.83 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत अन्धेरी, लाणा पलर लुधियाना, सैंज और संगड़ाह की बस्तियों के लिए पलर खड्ड से 6.67 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत लाणा चेता की विभिन्न बस्तियों के लिए 1.57 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जालापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत चरना के गांवों के लिए 2.11 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना चरना, 86 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना सैल, उठाऊ जलापूर्ति योजना भवाई और उठाऊ जलापूर्ति योजना भलोणा की रैट्रोफिटिंग, ग्राम पंचायत बरोल और बियोंग ततवा के पनझान और आस-पास के गांव की बस्तियों के लिए 74 लाख रुपये की लागत से पुरानी उठाऊ जलापूर्ति योजना के रैट्रोफिटिंग कार्य, ग्राम पंचायत भवाई में विभिन्न गांव के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 38 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना खरकादार और अन्य गांव के लिए, ग्राम पंचायत देवरी खरन में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 53 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना माॅ भंग्याणी मन्दिर हरिपुरधार और अन्य गांव के लिए रैट्रोफिटिंग कार्य, ग्राम पंचायत नौहराधार के अन्तर्गत नौहराधार बाजार और आस-पास की बस्तियों के लिए 31 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और ग्राम पंचायत देवना, थांगा और ग्राम पंचायत घन्डूरी में चैरस तरना और तलांगना गांव के लिए 52 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना के कार्य का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत भवती में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 22 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना जोगी का बाग, ज्यार लोधिया और
अरावला की पुरानी और क्षतिग्रस्त जीआई पाइपांे को बदलने, ग्राम पंचायत बियोंग ततवा और टिकरी दसाकना में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बियोंग ततवा और टिकरी गांव के लिए 29 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना की पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलने के कार्य, ग्राम पंचायत भवाई में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 11 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना ननवा, पब और बंदली की पुरानी और क्षतिग्रस्त जीआई पाइपों को बदलने, ग्राम पंचायत भल्लर भलोना में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत झरिया का खील स्रोत से गांव भलोणा के लिए 16 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत देवरी खरन में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत माॅं भंगायणी मन्दिर के लिए पांच लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना की पुरानी और क्षतिग्रस्त जीआई पाइपों को बदलने, 42 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना घटोन-एक व दो तथा उठाऊ जलापूर्ति योजना भजोइधार के रैट्रोफिटिंग, ग्राम पंचायत शिवपुर में 40 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना शिवपुर, ग्राम पंचायत संगना सताहन में 1.12 करोड़ रुपये लागत की संगना सताहन और अन्य गांवों के लिए ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत नौहराधार, चोकर, देवा मनल आदि के अनेक गांवांे के लिए 5.64 करोड़ रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत जरग और खूर में गांव जरग, खूर, द्राबिल के लिए 72 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति/ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और ग्राम पंचायत खला क्यार की बस्तियों गांव धार तरण और चुलारिया के लिए 44 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कंदो कन्सार में नया स्रोत (सोर्स) विकसित कर 87 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना मैहत के
सुधार कार्य, ग्राम पंचायत कोटी धीमान में हरिजन बस्ती बसरथ, रोहिया, खला, और क्यार के लिए 90 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत ददाहू में 1.14 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना ददाहू चुली के सुधार और संवर्द्धन कार्य, 88 लाख रुपयेे की लागत से जल शक्ति उप मंडल ददाहू के सहायक अभियंता (एई) कार्यालय और कर्मचारी आवास, ग्राम पंचायत कोटला मोलर में 64 लाख रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना नर नोटी के संवर्द्धन और सुधार कार्य, ग्राम पंचायत बिरला में 20 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना दन्दोर नोहाल, ग्राम पंचायत परारा के अन्तर्गत 89 लाख रुपये लागत की विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं के एफएचटीसी कार्यो, ग्राम पंचायत परारा में 31 लाख रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना गूगल पन्याली, 54 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना बर्थल मधाना, चैन ममयाना और गटू नवी के सुधार कार्य, ग्राम पंचायत कंडो कन्सार में 88 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना कंदो कन्सार के एफएचटीसी कार्य का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत भनेट हल्द्वाडी के अन्तर्गत 90 लाख रुपये लागत की विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं के एफएचटीसी कार्य, ग्राम पंचायत ददाहू में 75 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना ददाहू चुली के एफएचटीसी, ग्राम पंचायत परारा में 17 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना परारा, ग्राम पंचायत महिपुर में 80 लाख रुपये लागत की विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं, ग्राम पंचायत महिपुर में 56 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना चैरतिया बनोगटा और तहसील संगड़ाह की बस्तियों चरना, दाना घटोन इत्यादी के लिए 87 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कोटला में 20 लाख रुपये लागत की कोटला मोलर ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत बड़ोग भनेरी और ग्राम पंचायत खला क्यार में 70 लाख रुपये की लागत की विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं के सुधार और संवर्द्धन, 30 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना शीरू मैला के कार्य, 5.36 करोड़ रुपये की लागत के चारना से गुड़गाधार खीलधार सायाधार सड़क, 12.03 करोड़ रुपये की लागत के दलयाणु पुलीलानी नैनधार सड़क मार्ग के उन्नयन, मेटलिंग और टारिंग कार्य, 16.34 करोड़ रुपये लागत की पबोर से लाना बसाली सड़क मार्ग के उन्नयन, मेटलिंग और टारिंग कार्य तथा रेणुका विधानसभा क्षेत्र में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन के कार्य की आधारशिला रखी।
ये बोले नेता-मंत्री-
इस मौके पर सांसद एवं राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सहयोग देना राज्य के लोगों का कर्तव्य बनता है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने कहा कि सिरमौर जिले में गत चार वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इन सभी विकासात्मक परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से हरिपुरधारी में उप-मण्डल खोलने का भी आग्रह किया। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव चैहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनका रेणुका विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगड़ाह खण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, राज्य भाजपा महासचिव चंद्र मोहन ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे
3- 30 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता।
मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमचल प्रदेश द्वारा सोलन में 20 और 21 नवंबर को राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता डॉ वाईएस परमार युनिवर्सिटी नौणी सोलन में करवाई जा रही है। जिसमें प्रदेश भर के 30 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी महिला व पुरुष खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। एसोसिएशन के जिला सिरमौर के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं आयोजित की जाएगी। जिसमें बैडमिंटन पुरुष और महिला वर्ग 30 से 34, 35 से 39, 40 से 44, 45 से 49, 50 से 54, 55 से 59, 60 से 64, 65 से 69, 70 से 74 तथा 75 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार फुटबॉल सेवन ए साइड पुरुष वर्ग मे 30 से 39, 40 से
49 तथा 50 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। टेबल टेनिस में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस, वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में 30 से 34, 35 से 39, 40 से 44, 45 से 49, 50 से 54, 55 से 59 तथा 60 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी तरह वॉलीबॉल महिला और पुरुष वर्ग में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के खिलाड़ी भाग लेंगे। एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग में 30 वर्ष से शुरू होकर 75 प्लस तक आयु वर्ग के एथलीट भाग ले सकेंगे। हॉकी सेवन ए साइड पुरुष और महिला वर्ग में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी प्रकार हैंडबॉल पुरुष और महिला वर्ग में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। बास्केटबॉल महिला और पुरुष वर्ग में भी उपरोक्त आयु सीमा रहेगी। कबड्डी पुरुष और महिला वर्ग में भी 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन की प्रतियोगिता 19 से 21 नवंबर तक होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इन सभी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है ताकि हर एथलीट आयु की परवाह न करते हुए इसमें भाग लें और हमारे सभी युवा और बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। जिससे युवा वर्ग नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर नित्य व्यायाम कर जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर सकें। गौर हो कि मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस प्रकार के आयोजन हेतु हर राज्य में राज्य एसोसिएशन को संबद्धता दी है। उसी आधार पर इस वर्ष की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। हिमाचल के सभी 30 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों से एसोसिएशन ने आह्वान किया है कि इस प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें। इसके लिए 18 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवा लें।
4- फल-सब्जी विक्रेताओं पर विभाग का शिकंजा।
पांवटा साहिब मे बेलगाम हो रहे फल सब्जियों के दामों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। फूड इंस्पेक्टर पांवटा साहिब राजेन्द्र भारद्वाज ने फल-सब्जियों की दुकानों का निरिक्षण कर रेट लिस्ट न लगाने वालों के चालान काटे हैं। बीते दिवस फूड इंस्पेक्टर पांवटा साहिब ने पांवटा साहिब तथा देवीनगर में बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यतः सब्जियों/फलों तथा चिकन ओर मटन के दुकानों पर रेट लिस्ट चेक की गई। इस दौरान लगभग 25 दुकानों पर निरीक्षण किया गया जिनमे से कुछ दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित पाई गई तथा कुछ दुकान संचालकों को लिखित चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त 4 दुकानदारों को रेट लिस्ट प्रदर्शित
न करने पर 1280 रूपये का जुर्माना किया गया है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में रेट लिस्ट प्रदर्शित करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायगी। गोर हो कि देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था कि पांवटा साहिब बाजार मे सब्जी व फल बिक्रेताओं की खुली लूट चल रही है। सब्जी मंडी से बाहर निकलते ही फल सब्जियों के दाम यकायक अढ़ाई से तीन गुणा बढाये जा रहे हैं जिससे आम जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने अब फल सब्जियों की दुकानों का निरिक्षण कर लगाम कसनी शुरू कर दी है।
5- जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर इस समीति ने उठाये सवाल।
उपभोक्ता संरक्षण समीति की एक बैठक पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह परिसर मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समीति अध्यक्ष एम एस कैंथ ने की। इस बैठक मे सदस्यों ने विशेष रूप से जलशक्ति विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये। सदस्यों का कहना है कि लोगों को पानी की नियमित सप्लाई नही मिल रही है इसलिए यह सुनिश्चित हो कि हर दिन लोगों को सुबह और शाम तीन-तीन घंटे और दोपहर को एक घंटा पानी की सप्लाई
दी जाए। बैठक मे यह भी चर्चा हुई कि गोबिंद घाट बैरियर पर बने शौचालय का कनेक्शन विभाग ने काट दिया है जिसके कारण वहां पानी की सप्लाई न होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। कारण बिल अदायगी न करना बताया जा रहा है। इस मामले मे नगर परिषद को भी उचित कदम उठाना चाहिए। साथ ही बैठक मे एनएच की नालियों की खस्ता हालत पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जनरल सेक्रेट्री विजय कुमार गोयल, टी सी गुप्ता, सुंदर लाल मेहता, पी सी सैनी, केसी नागपाल आदि मौजूद रहे।
6- पांवटा साहिब में कल इन 29 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 14 नवम्बर को 29 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, ए डब्ल्यू टटयाना, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत ठौठा मत्रालिओं इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
(हिमाचल)
1- शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला, मुख्यमंत्री ने की अध्यक्षता।
सिरमौर जिले के रेणुका में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया। उन्होंने ददाहू में भगवान परशुराम की पालकी उठाकर शोभा यात्रा में भाग लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारे समृद्ध सांस्कृतिक भंडार का अभिन्न अंग हैं और आने वाली पीढि़यों के लिए इसे संरक्षित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम मंदिर और माता रेणुका जी मंदिर में शीश नवाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का शुभारम्भ भी किया। चैरी की धार हेलीपैड से
मेला ग्राउंड तक करीब 10 किलोमीटर लंबे रास्ते में लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। राज्य रेडक्राॅस सोसायटी की उपाध्यक्षा एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, नाहन के विधायक डाॅ. राजीव बिन्दल, रेणुका के विधायक विनय कुमार, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।
2- निजी स्कूल बच्चों को बुलाने पर स्वयं ले निर्णय।
निजी स्कूलों के अभिभावकों के विरोध के चलते प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की 15 नवंबर से शुरू होने वाली नियमित कक्षाओं के आदेश को बदल दिया है। शनिवार को सरकारी छुट्टी के दिन उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उपायुक्त शिमला, सभी जिला उपनिदेशकों और निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर निजी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने का फैसला स्वयं लेने की छूट दे दी है। सरकार ने नौ नवंबर के आदेशों में संशोधन करते हुए निजी स्कूल प्रबंधन को एसएमसी-पीटीए से चर्चा कर इस संदर्भ में आगामी फैसला लेने की मंजूरी दे दी है। प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले सीबीएसई और आईसीएसई के निजी स्कूलों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूलों में ना बुलाने पर ऑनलाइन कक्षाएं नियमित तौर पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी शिमला के निजी स्कूलों में बच्चे पढ़ाने वाले अभिभावकों के विरोध पर सरकार ने यह संज्ञान लिया है।
3- बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग वाया शिंकुला दर्रा में फंसे चार लोगों को किया रेस्क्यू।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मनाली-लेह मार्ग पर बर्फबारी के कारण फंसे चार लोगों को पुलिस और बीआरओ की टीम ने मनाली-लेह मार्ग वाया शिंकुला दर्रा से रेस्क्यू किया है। ये लोग शिंकुला दर्रा में बन रही टनल की टेस्टिंग का सामान लेने गए थे और फंस गए। सूचना के बाद लाहौल-स्पीति पुलिस ने एसआई अर्जुन, संजीव, अमित, बोविंदर सिंह तथा डिंपल की एक टीम का गठन किया। जिस्पा से बीआरओ की टीम भी शिंकुला के लिए रवाना हुई। तलाशी अभियान के दौरान सागर शर्मा, नवीन कुमार, रमेश कुमार और
सुरेंद्र बीआरओ के कैंप से करीब 27 किमी दूर एक चादर के शेड में पाए गए। पूछताछ में सागर शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार दिन को तीन साथियों के साथ टनल टेस्टिंग और बीआरओ का सामान ढोने के लिए शिंकुला गए थे। शाम को वापस आते समय शिकुंला में गाड़ी बर्फ में फिसलकर एक गड्ढे में फंस गई। उन्होंने गाड़ी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर होने पर वे लौट आए और 12 किमी पैदल चलकर एक शेड में रुक गए। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि सभी लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। पुलिस और बीआरओ ने उन्हें जिस्पा स्थित बीआरओ कैंप में सुरक्षित छोड़ दिया है।
4- देश को जल्द मिलेगी कोरोना से लड़ने की सिंगल डोज वैक्सीन।
देश के लोगों को पहली बार अब जल्द ही कोरोना संक्रमण में कारगर सिंगल डोज वाली वैक्सीन मिलेगी। मात्र एक डोज के बाद सुरक्षा चक्र पूरा हो जाएगा। अभी तक दो और तीन डोज वाली वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की यह वैक्सीन बच्चों समेत सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कारगर है। यह वैक्सीन सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली के परीक्षण में खरी उतरी है। वैक्सीन के डेढ़ करोड़ डोज के पहले बैच को सीडीएल ने रिलीज कर दिया है। देश में बच्चों पर कारगर यह दूसरी वैक्सीन होगी। इससे पहले जायकॉव-डी के बैच को सीडीएल से रिलीज किया गया था। इसकी पुष्टि सीडीएल की वेबसाइट पर भी की गई है। देश में टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए सीडीएल में लगातार कार्य चला हुआ है। दो डोज वाली कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी के अलावा तीन डोज वाली जायकॉव-डी के बाद अब पांचवीं वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मान्यता दे दी गई है। पहले चरण में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की 1.50 करोड़ वैक्सीन को परीक्षण के बाद जारी कर दिया गया है। अब कंपनी इन जारी हुए बैच को आपात स्थिति में इस्तेमाल में लाएगी और जल्द बाजार में उतारेगी।
5- कंगना का पद्मश्री खतरे मे, विवादित टिप्पणी पर शिकायत।
अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा सोशल मीडिया पर 1947 में मिली आजादी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आधार बनाकर आल इंडिया महिला कांग्रेस की समन्वयक विद्या नेगी ने पुलिस को शिकायत पत्र लिखकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। विद्या नेगी ने कहा कि वायरल वीडियो में कंगना रनौत साफ बोलती हुई सुनाई दे रही है कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी। उन्होंने कहा कि कंगना के बयान सुनकर उनकी राष्ट्र प्रेम की भावनाएं आहत हुई है। विद्या ने पुलिस को लिखी शिकायत में कहा है कि 1947 की आजादी को लेकर इस तरह का बयान देकर कंगना ने देश के स्वतंत्रता सैनानियों के तप, उनके बलिदानों और शहीदों की शहादत के साथ ही देश के संविधान का जानबूझकर किसी मंशा के तहत अपमान किया है। विद्या का कहना है कि कंगना अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त अभिनेत्री है। देश के सर्वाेच्च पुरस्कारों में एक पदम पुरस्कार से वह सम्मानित है। लिहाजा, उनके बयान को हलके में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि उक्त अभिनेत्री के खिलाफ देशद्रोह की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। उधर, इस संदर्भ में एसपी कुल्लू गुरदेव का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है। मामला पुलिस थाना मनाली को स्थानांतरित किया गया है। मनाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
6- स्कूल मे स्लैब टूटने की हाई कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में दो दिन पूर्व एक स्कूल का स्लैब टूटने के कारण पांच बच्चे घायल होने के मामले मा हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस मामले में अब उच्च न्यायालय की जूविनाइल जस्टिस कमेटी ने सचिव लोक निर्माण विभाग व निदेशक उच्च शिक्षा से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पूछा है कि उन्होंने स्कूल भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की जूविनाइल जस्टिस कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने उक्त अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या इस तरह घटिया गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस प्रशासनिक आदेश को पारित करने से पूर्व जूविनाइल जस्टिस कमिटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने डीसी सिरमौर नाहन से उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के माध्यम से दोपहर के 3 बजे तक ईमेल या फैक्स के माध्यम से उक्त मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीसी सिरमौर आरके गौतम ने रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनेड़ी के टेन प्लस वन क्लास के छात्र अवकाश अवधि के बाद स्लैब के ऊपर से गुजर रहे थे तो ठीक उस समय खेल के मैदान को पहली मंजिल से जोड़ने वाला कंक्रीट स्लैब अचानक गिर गया। इस घटना के कारण आठ बच्चे नीचे गिर गए और परिणामस्वरूप घायल हो गये। बच्चों को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। सभी छात्र खतरे से बाहर है। उनका सारा चिकित्सा खर्चा सरकार उठा रही है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि इसके अलावा पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने को कहा गया है ताकि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करें। उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्लैब/पथ के निर्माण में किसी भी प्रकार की चूक का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-