Paonta Sahib: रोटरी क्लब की मासिक बैठक, बच्चों को बांटे जायेंगे बैग-स्वेटर और... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब की मासिक बैठक, बच्चों को बांटे जायेंगे बैग-स्वेटर और... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब की मासिक बैठक, बच्चों को बांटे जायेंगे बैग-स्वेटर और...

रोटरी पाँवटा साहिब की बैठक रोटरी अध्यक्ष अंशुल गोयल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पिछली मिटिग की कार्यवाही
महासचिव शान्ति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सुनाई गई। मिटिंग में चर्चा हुई कि नगरपालिका की सड़‌क व गलियों के नाम के बोर्ड व दुर्घटना से बचने के लिए गलियों मे शीशे वाले बोर्ड लगाये जायेंगे, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 

स्कूलों में गरीब बच्चों को रोटरी द्वारा बैग व सर्दी से बचने के लिए स्वेटर दिये जायेगे, रोटरी द्वारा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब व माजरा में लड़कियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही आईटीआई पाँवटा साहिब में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। 


बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि बातापुल से लेकर यमुना पुल तक डिवाडर पर पौधारोपण किया जाएगा। बैठक मे रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।