Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में शान से निकले भगवान श्री जगन्नाथ, 15वीं वार्षिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में शान से निकले भगवान श्री जगन्नाथ, 15वीं वार्षिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में शान से निकले भगवान श्री जगन्नाथ, 15वीं वार्षिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन

पाँवटा साहिब में शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा आयोजित हुई। पाँवटा साहिब की धार्मिक संस्थाएं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले एक माह तैयारियों में जुटी हुई थी। यह आयोजन श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा हर साल करवाया जाता है। इस बार भी पाँवटा साहिब में इस 15वीं वार्षिक रथयात्रा का आयोजन शुक्रवार को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। प्रधान श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट हरविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा हर वर्ष की भांति स्वामी भक्तियोग महाराज (मधुवन आश्रम, ऋषिकेश) की सतप्रेरणा और एच.जी. श्री परमानन्द दास महाराज (अध्यक्ष, मधुवन आश्रम, ऋषिकेश) के सानिध्य में हुई। बीते गुरुवार को मधुवन आश्रम से भक्त भी यहां पंहुचे। उन्होने बताया कि रथयात्रा बद्रीपुर शिवमंदिर से सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुई और गुरु गोविंद सिंह चोक, शमशेरपुर, मेन बाजार, गीता भवन होते हुये भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर सम्पन्न हुई। जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

काबिलेजिक्र है कि रथयात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ को भक्तों द्वारा खींचा जाना और हरीनाम संकीर्तन होता है, जिसने शहर को भक्तिमय वातावरण प्रदान कर दिया। इस आयोजन में हजारों भक्तों के अलावा पाँवटा साहिब के दर्जनों निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।

श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के इस आयोजन मे पाँवटा साहिब की भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर समीति, शिवमंदिर बद्रीपुर, सब्जी मंडी समिति, सनातन धर्मसभा, खाटूश्याम समिति, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल, नव शिवशक्ति युवा मण्डल सहित पाँवटा साहिब कि सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहा। आयोजन में बाहरी राज्यों से भी सैंकडों भक्त पंहुचे। इस दौरान जगह-जगह भक्तों ने जलपान के स्टाॅल लगाकर सेवा की। 

बतातें चलें कि इस वर्ष 8, 9 एवं 10 नवंबर 2025 को राधाकृष्ण हनुमान मंदिर, यमुना तट, पाँवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा और भगवान बलराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही भव्य और दिव्य रूप में आयोजित किया गया। अब पाँवटा साहिब में भी भगवान जगन्नाथ विराज गए हैं।