शिरगुल महाराज मंदिर निर्माण को 51 हजार रुपये- ddnewsportal.com
शिरगुल महाराज मंदिर निर्माण को 51 हजार रुपये
चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा ईकाई ने जारी की राशि, बैठक मे रखी गई थी जैनधार शिल्ला मंदिर निर्माण मे सहयोग की मांग
चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा ईकाई ने शिल्ला गांव की चोटी पर जैनधार मे स्थित शिरगुल महाराज के निर्माणाधीन मंदिर के लिए 51 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है। यह राशि समीति की बैठक मे एक सदस्य की
मांग पर प्रदान की गई। दरअसल, कफोटा मे इकाई की एक बैठक सनातन धर्म सभा मंदिर मे आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष अतर सिंह पुंडीर ने की। बैठक मे शिल्ला निवासी गुमान सिंह चौहान ने प्रस्ताव रखा कि शिल्ला गांव के उपर चोटी पर जैनधार मे स्थित शिरगुल महाराज के निर्माणाधीन मंदिर के लिए धनराशि की सख्त आवश्यकता है। क्योंकि उक्त मंदिर मे भी शिवरात्रि आदि पर्व पर दूर दूर से श्रद्धालु पंहुचते है। इसलिए उक्त मंदिर का विकास करना भी अनिवार्य है। जिस पर समीति ने प्रस्ताव पास कर मंदिर के विकास के लिए 51 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान किया। यह चेक शिव मंदिर जैनधार शिल्ला के नाम से काटा गया तथा बस्ती राम को
प्रदान किया गया। गोर हो कि समीति ने इससे पूर्व कफोटा शिव मंदिर के लिए भी इतनी ही राशि सहयोग स्वरुप प्रदान की है। बैठक मे सदस्यता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक मे अध्यक्ष अतर सिंह पुंडीर सहित कबूल पुंडीर, हाकम सिंह, खजान सिंह, पूर्ण सिंह चौहान, लायक राम शर्मा, जगदीश शर्मा, तपेन्द्र चौहान, ज्ञान ठाकुर, सुरजन सिंह ठाकुर, दलीप सिंह और अमर सिंह शर्मा आदि भी मौजूद रहे।