होली पर हुए सड़क हादसे और मारपीट - ddnewsportal.com
होली पर हुए सड़क हादसे और मारपीट
पांवटा साहिब सहित पुरूवाला और माजरा पुलिस थाने मे दर्ज हुए ये मामले, एक दर्जन से अधिक घायल।
पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल मे होली पर्व पर जहां सड़क हादसों मे करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं वहीं मारपीट के एक मामले मे एक व्यक्ति को भी चोटें आई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। होली पर जो मामले सामने आए हैं उनमे.....
1- पुरूवाला पुलिस थाने के तहत बाबु राज पुत्र गोबिंद सिहं निवासी गांव पुरुवाला, डा0 गोरखुवाला त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0 प्र0 उम्र 26
साल के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ है जिसका मजबून से पाया गया कि यह प्राईवेट नौकरी करता है तथा 28 मार्च कि रात्री समय करीब 11:30 बजे
रात को जब यह अपने घर के पास खडा था तो इसे जोर की आवाज सुनी तो इसने देखा Co-Operative Bank के सामने एक मोटर साईकल न0 HP17D- 3353 को एक पीले रंग के ट्रक ने टक्कर मारी। इस टक्कर मे मोटर साईकिल चालक बाई साईड गिर गया व ट्रक चालक ट्रक को लेकर बांगरण की तऱफ तेजी से भाग गया। इसने ट्रक का नम्बर UK16CA-1841 पढा है। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही व तेज रफ्तारी के कारण हुआ है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल की हालत ठीक बताई जा रही है।
2- पुलिस थाना पांवटा साहिब मे सुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव व डा0 वनाली त0 धनोलटी जिला–टिहरी गढ़वाल (उतराखण्ड) व उम्र 27 वर्ष u/s 154CrPc पर पंजीकृत थाना हुआ। जिसका मजबून जैल है, “ब्यान किया कि यह उपरोक्त पते का रहने है तथा ग्रांड रवेरा होटल बातापुल बतौर कुक कार्यरत है। वह अपनी मोटर साईकिल UK07DA-0450 Pulsar को चलाकर बातापुल से इसके दोस्त प्रवीण कुमार को लेकर पावंटा साहिब होली मनाने गया था। जब समय करीब 2.30 बजे दिन यह पावंटा साहिब से वापिस अपनी डियुटी बातापुल ग्रांड रवेरा होटल को लिए जा रहा था तो मोटर साईकिल को चलाते हुऐ जब यह रैनवेक्सी चौक के नजदीक समय करीब 2.40 बजे दिन पहुंचा तो रैनवैक्सी चौक की तरफ से उसी समय एक मोटरसाईकिल चालक तेजी से मोटर साईकिल को चलाकर गलत दिशा मे आकर इसकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिस कारण वह व इसके पीछे बैठा मेरा दोस्त प्रवीण कुमार सड़क पर गिर गये तथा टक्कर मारने वाला मोटर साईकिल चालक जिसके साथ पीछे भी बैठे थे वह भी सड़क पर गिर गये। टक्कर मारने वाले चालक का नाम इसे अमित कुमार S/O जगदीश चन्द R/O गांव परदुनी डा0- गिरीनगर त0 पावंटा साहिब, जिला- सिरमौर
(हि0प्र0) व उसके साथ बैठे अमन कुमार व एक अन्य महिला व मोटर साईकिल का न0 HP17F 4093 Royal Enfeld मालूम हुआ पाया। जो भी इसकी मोटर साईकिल मे टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिर गये, इस हादसा मे इसे व इसके साथी प्रवीण कुमार व हादसा कर्ता मोटर साईकिल चालक अमित कुमार व उसके साथ बैठे अमन कुमार व महिला को भी चोटें आई है इसके व अन्य को मौका से 108 एम्बुलेंस द्वारा ब्राए ईलाज CH पांवटा साहिब लाया है। जो हादसा मोटर साईकिल चालक अमित कुमार द्वारा अपनी मोटर साईकिल गलत दिशा मे लापरवाही तथा तेजी से चलाने के कारण हुआ है। जिस कारण इस हादसा मे हम सभी को चोटे आई हैं। पुलिस थाना पांवटा साहिब कारवाई अमल मे ला रही है।
3- माजरा पुलिस थाने मे रोबिन पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर धौलाकुंआ तहसील पावटां-साहिब जिला सिरमौर हि0 प्र0 व उम्र 19 वर्ष के ब्यान मे कहा है कि यह व मुकेश कुमार मोटर साईकिल न0 HP17C-9021 पर सवार होकर घुमने के लिऐ धौलाकुंआ से कटासन की तरफ दोपहर बाद गऐ थे। मोटर साईकिल मुकेश कुमार चला रहा था। समय करीब 3:40 बजे दिन जब यह व मुकेश कुमार वापिस कटासन से सड़क NH-07 पर कोलर
नजदीक भरथरी मन्दिर पहुँचे तो इसने मुकेश कुमार को कहा कि मोटर साईकिल तेज मत चला तु मोटर साईकिल पर कन्ट्रोल नही कर पाऐगा। इतना कहते ही मुकेश ने अपनी मोटर साईकिल पर नियंत्रण खो दिया और मोटर साईकिल को पक्की सड़क से नीचे उतार कर कच्चे में गिरा दिया। जिस पर यह व मुकेश कुमार भी कच्ची सड़क में नीचे जा गिरे। और गिरने से इसे व मुकेश कुमार को सिर, मुहँ व टांगो पर चोटे लगी है। इसके बाद इसे व मुकेश को 108 के द्धारा ईलाज के लिऐ पांवटा अस्पताल लाया गया। यह सड़क हादसा मुकेश कुमार द्धारा मोटर साईकिल को तेज चलाते हुऐ लापरवाही से नियन्त्रण न रख पाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
4- माजरा पुलिस थाने के तहत राम स्वरूप पुत्र चेत राम गांव बेलवाली, P.O. धौलाकुंआ, तह0 पावटां-साहिब उम्र 45 साल ने ब्यान दिया कि बीते कल समय करीब 3.30 बजे दिन जब यह धौलाकुआं मे पेन्ट का सामान लेने आया था। सामान लेकर जब समय करीब 3.50 बजे दिन वापिस अपने घर
अपनी मोटर साईकल पर जा रहा था तो धौलाकुंआ चौक से थोडा आगे सडक धौलाकुंआ से नौरंगाबाद पर एक गाडी के साथ तेजवीर, संजय व परमजीत खडे थे। जिनको इसने कहा कि थोडी साईड मुझे भी दे दो तुमने गाडी से सडक पर थोडा सा रास्ता भी जाने के लिये नही छोड़ा है। इसके इतना कहते ही इन तीनो ने इसे इसकी मोटर साईकल से उतार कर इसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के समय तेजवीर ने किसी तेजधार चीज से इसके बाऐं हाथ पर तथा परमजीत ने डण्डे से इसके सिर पर चोट मारी। इनकी मारपीट से इसे केवल सिंह व दीप राम आदि ने छुडाया। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ तेजवीर, संजय व परमजीत के खिलाफ भादंस की धारा 341, 323, 324 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
5- माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत मूरसलीन पुत्र सलीमुद्दीन निवासी गांव क्यारदा डाकघर मिश्रवाला तहसील पावंटा साहिब, उम्र 31 साल ने अपने बयान मे कहा कि दिनांक 29 मार्च को समय करीब 6:40 बजे शाम यह अपने घर के बाहर सड़क के साथ खड़ा था। उसी समय सामने मिश्रवाला की तरफ से एक कार बहुत तेज रफ्तार से किसी कार को ओवरटेक करती हुई आई और पुरूवाला की तरफ से अपनी सही दिशा में आ रही एक मोटरसाइकिल जिस पर एक ही व्यक्ति बैठा था, को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से कार आगे से थोड़ा बाई तरफ घूम गई व मोटरसाइकिल चालक उछलकर सड़क पर काफी आगे जा गिरा। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक जिसका नाम राजीव कुमार निवासी सूरजपुर पता चला, को सिर में काफी चोट आई है तथा कार को चला रही महिला जिसका नाम शिखा तेगरवाल निवासी देहरादून पता चला को बाई बाजू में चोट आई। लेकिन कार में चालक के साथ बैठे व्यक्ति जिसका नाम अश्विनी कुमार पता चला को कोई चोट नही आई ।घायलों को इन्होने एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए JC जुनेजा अस्पताल सूरजपुर भेज दिया। पुलिस ने कार चालक महिला के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।