Sirmour: सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर खाई में फेंका श*व, कार सवारों पर संदेह ddnewsportal.com
Sirmour: सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर खाई में फेंका श*व, कार सवारों पर संदेह
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन के साथ लगते मानल में खाई में शव फेंकने का मामदा प्रकाश में आया है। यहां कार सवारों पर यह शव फेंकने का संदेह जताया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चांदनी की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार सतौन की तरफ जा रहा था। मानल के पास बाइक सवार ने देखा कि एक कार से 2 युवकों ने खाई में
कुछ फैंका तथा कार में बैठकर सतौन की तरफ भाग गए। बाइक सवार सतौन पहुंचा और एक युवक को घटना के बारे में बताया।
इसके बाद वह फिर मोटरसाइकिल पर मानल पहुंचे और खाई में उतरकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा खाई से शव को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया।
मृतक की आयु करीब 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को मानल खाई में फैंका गया है। शव से दुर्गंध भी आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
वहीं, सतौन में सीसीटीवी फुटेज में एक कार मानल की तरफ से आती और पांवटा साहिब की तरफ तेजी से जाती हुई नजर आ रही है। कार के शीशे काले किए हुए थे। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है।