Prayagraj Mahakumbh News: अमृत स्नान को उमड़ी रिकार्ड भीड़, पढ़ें, एक ही दिन कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी... ddnewsportal.com

Prayagraj Mahakumbh News: अमृत स्नान को उमड़ी रिकार्ड भीड़, पढ़ें, एक ही दिन कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी... ddnewsportal.com

Prayagraj Mahakumbh News: अमृत स्नान को उमड़ी रिकार्ड भीड़, पढ़ें, एक ही दिन कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी...

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद से लगातार श्रद्धालु अमृत स्नान कर रहे हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस भीड़ को व्यवस्थित करने की हर संभव कोशिश कर रही है। आम लोगों के लिए भी स्नान की कई घाटों पर व्यवस्था की गई है। प्रशासन का अनुरोध है कि आप जहां पर भी हैं वहीं स्नान का लाभ ले लीजिए। संगम नोज की तरफ न जाएं।


महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा 'जूना अखाड़ा और दो अन्य अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है। सब कुछ शांतिपूर्ण है, स्थिति नियंत्रण में है। क्योंकि बहुत सारे श्रद्धालु थे, इसलिए अखाड़ों ने हमारे सामने प्रस्ताव रखा कि वे अपने अमृत स्नान देरी से करेंगे।' उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि 'यह अखाड़ों की ओर से प्रशासन को बहुत बड़ा समर्थन था। भगदड़ में घायलों का इलाज चल रहा है, कोई भी गंभीर नहीं है, सभी खतरे से बाहर हैं।'

■ अब तक 5.71 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई:

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, मौनी अमावस्या के मौके पर अब तक 5.71 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में अमृत स्नान किया है, जबकि 28 जनवरी तक कुल मिलाकर 19.94 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है।


उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।