मात्र 829 रूपये में खरीदें मिनी पोर्टेबल AC - ddnewsportal.com

मात्र 829 रूपये में खरीदें मिनी पोर्टेबल AC - ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

मात्र 829 रूपये में खरीदें मिनी पोर्टेबल AC

किचन-बाथरुम में भी नही होगा गर्मी का अहसास, लू लगती गर्मी से मिलेगा छुटकारा, पढें ये खबर...

इस बार की गर्मी पिछले सारे रिकॉर्डतोड़ने को बेताब है। खासकर दून क्षेत्र भट्टी की मानिंद तप रहे हैं। दिनोंदिन बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे मे लोग ठंडक पाने के हर उपाय कर रहे है। लेकिन यदि आपको मात्र 829 रूपये मे ऐसा एयर कंडीशन मिल जाए जो आपको किचन ही नही बल्कि बाथरूम में भी ठंडक का एहसास करवाये तो कैसा लगेगा। 
दरअसल, अभी के समय में भारत के ज्यादातर शहरों में भीषण गर्मी और तेज धूप ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी में निकलने से पहले एक बार नहीं 100 बार सोचना पड़ रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोगों तरह-तरह के उपाए करते हुए नजर आ रहे हैं। भीषण गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, गर्मी का ये भीषण तांडव आने वालों दिनों में और कौन सा रूप दिखाने वाला है इसका अंदाजा लगाना हमारे लिए बेहद ही मुश्किल है। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने बजट के हिसाब से पंखे, कूलर और एसी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। खासकर गर्मी के मौसम में महिलाओं के लिए खाना बनाना किसी जॉब से कम नहीं होता है, क्योंकि इस बेकाबू करती गर्मी में आग के पास खड़े होकर सबके खाना बनाना इतना आसान नहीं होता है, महिलाओं का बहुत ही बुरा हाल हो जाता है। जो लोग किराये के घर में तीसरे या चौथे मंजिले पर रह रहे हैं, उनका तो हाल और भी बेहाल हो रखा है।


ऐसे में अगर आप गर्मी से बचने के लिए पोर्टेबल कूलर या एसी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो बाजार में कई पोर्टेबल एसी उपलब्ध हैं। आप कम पैसे खर्च कर Amazon की वेबसाइट से ऐसे एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं, जो आपको शिमला जैसी ठंडक देंगे। ये आकार में एक बॉक्स की तरह है और आप इसे आसानी से अपने हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं। 

मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर डिवाइस होम ऑफिस-

यह एक लो कॉस्ट टेबल एसी है। आप इसे कहीं भी रख सकते हैं। टेबल पर, ऑफिस का काम करते समय या सोते समय बिस्तर के पास। इसके अलावा आप इसे नहाते समय बाथरूम में या फिर खाना बनाते समय किचन में रख सकते हैं। इसे यूएसबी केबल के जरिए चलाया जा सकता है। आप इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर का उपयोग निम्न, मध्यम या उच्च सेटिंग्स में कर सकते हैं। यह ह्यूमिडिफायर और प्यूरीफायर का भी काम करता है।
यही नही, यह अपने कूलिंग रेंज में सबसे अच्छा है। इसे कमरे में कहीं भी रखा जा सकता है और जल्दी से आपकी पूरी कमर को ठंडा कर देगा। इसका आकार भी बहुत छोटा होता है। अगर आपके घर में ज्यादा जगह नहीं है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

कीमत कर देगी हैरान-

यह बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। अगर आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो यह अमेज़न पर 829 रुपये में उपलब्ध है। कई कंपनियों ने इस पोर्टेबल एसी को लॉन्च किया है। यह एसी आपको 800 से 1500 रुपये में मिल जाएगा। तो गर्मी से बचने के लिए अभी ऑनलाइन इस एसी को खरीदें और खुद व अपने परिवार को गर्मी से निजात दिलायें।