नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू ddnewsportal.com

नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू ddnewsportal.com

नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू

पांवटा साहिब के बीडीओ कार्यालय सभागार मे खंड विकास अधिकारी ने किया शुभारम्भ, 6 चरणों मे होगी ट्रेनिंग, पहले चरण मे प्रधान, उप प्रधान समेत 100 पंचायत प्रतिनिधि रहे शामिल  

पांवटा साहिब के बीडीओ कार्यालय सभागार मे नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। गुरूवार को खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब गौरव धीमान ने इस छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को केंद्र,

राज्य सरकार व विभागीय योजनाओं की जानकारी रहना जरुरी है। जिससे कि पंचायतीराज में अहम कड़ी के रुप में पात्र लोगों तक विकास योजना का लाभ पहुंच सकें। 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण में करीब 100 चयनित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर शुरु हो गया है। बीडीओ ने कहा कि सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों व वार्ड सदस्यों को क्रमवद्व रुप से प्रशिक्षिण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान खंड विकास अधिकारी ने सभी का स्वागत व परिचयन के बाद 73वें संविधान संशोधन बारे विस्तृत रुप से जानकारी दी। पंचायत निरीक्षक राकेश कुमार ने

ग्राम पंचायत का वित्तीय प्रबंधन व योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। वहीं, उप निरीक्षक(पंचायत) बालक राम शर्मा ने ग्राम पंचायत, ग्राम सभा, उप ग्राम सभा तथा महिला ग्राम सभा बारे बताया। शिविर के दौरान महिला समाज शिक्षा अधिकारी रेणुबाला ठाकुर ने महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आर्थिक रुप से संबल बनाने में चयनित नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सही मार्ग दर्शन महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका  निभा सकता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार, गुमान सिंह, बजीर, रीता, शिव कुमार, सज्जन सिंह, तारो देवी, शिक्षा देवी, महराज खातून, नरेंद्र कुमार, अनुराधा, वसीम मलिक, गुलशेर मोहम्मद, ऊषा रानी, बबीता कौैशल, दिलबाग सिंह, अंजना, सीमा, यशोदा, मोहित सैनी, अच्छरो देवी, अनिल कुमार समेत ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य मौजूद रहे।