प्रदेश के निजी उद्योगों मे की जा रही स्थानीय मजदूरों की अनदेखी ddnewsportal.com

प्रदेश के निजी उद्योगों मे की जा रही स्थानीय मजदूरों की अनदेखी ddnewsportal.com
फाईल फोटो

प्रदेश के निजी उद्योगों मे की जा रही स्थानीय मजदूरों की अनदेखी

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी ने लगाया आरोप, सरकार से सूचना सार्वजनिक करने की उठाई मांग।

हिमाचल प्रदेश में निजी उद्योगों में स्थानीय मजदूरों की अनदेखी की जा रही है। यह बात हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सिरमौर परमानंद शर्मा, जिला महिला मोर्चा प्रभारी मीना कुमारी, जिला प्रभारी राजीव शर्मा, अनुभाई सिरमौरी, इंडस्ट्रियल प्रकोष्ठ सह प्रभारी वीरेंद्र शर्मा, नाहन मंडल प्रभारी विरेंद्र सिंह, पांवटा मंडल प्रभारी मनजीत सिंह तथा शिलाई मंडल प्रभारी सुरेश कुमार सहित पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री शहनाज ने कहा कि प्रदेश में श्रम आयोग के नियमों की अनदेखी करके कई निजी उद्योग में प्रदेश के बाहर के मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है। श्रम आयोग के नियमों के अनुसार प्राइवेट उद्योगों में 70 फ़ीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाना चाहिए। लेकिन कई उद्योगों में इस नियम की अनदेखी करके अधिक संख्या में प्रदेश से बाहर के लोगों को रोजगार दिया गया है। जिला मीडिया प्रभारी परमानंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार तथा उद्योग विभाग से मांग की है की एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से बताया जाए कि किस उद्योग में कितने हिमाचलियों को रोजगार दिया गया तथा किस में श्रम आयोग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि कहीं उद्योग प्रदेश की नदियों को प्रदूषित तो नहीं कर रहे हैं। परमानंद शर्मा ने यह भी कहा कि पार्टी की एक टीम भी पांवटा साहिब, कालाअंब, बद्दी नालागढ़, बरोटीवाला तथा ऊना जिले के मेहतपुर आदि सभी क्षेत्रों का दौरा करके स्वयं भी इसका पता लगाएगी कि किस किस उद्योग में नियमों की अनदेखी हो रही है। इसके साथ ही पार्टी की सरकार से मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम के सभी सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करके उनको न्याय किया जाए। परमानंद शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी किसानों का समर्थन करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि नये कृषि कानून वापस लिए जाएं।