Shillai: यातायात नियमों का पालन करना हम सभी का नैतिक दायित्व: डाॅ संसार चंद ddnewsportal.com
Shillai: यातायात नियमों का पालन करना हम सभी का नैतिक दायित्व: डाॅ संसार चंद
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय, शिलाई के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन क्लब के संयोजक, डॉ. संसार चंद, सहायक प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, ने रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य प्रो. राम लाल और प्रो. रीना देवी की मदद से किया। इस कार्यक्रम का विषय "सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में युवाओं की भूमिका" था।
डॉ. संसार चंद ने युवाओं की सड़क सुरक्षा में भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे वे यातायात नियमों का पालन कर और समुदाय में जागरूकता फैलाकर समाज में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने क्लब की गतिविधियों का परिचय दिया, विभिन्न सड़क और यातायात संकेतों की जानकारी दी, और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में कुल 82 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. राम लाल ने किया और उन्होंने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रो. रीना देवी, प्रो. आत्मा राम, प्रो. रीना शर्मा और प्रो. विद्या वर्मा ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन और इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यवाहक प्राचार्य, प्रो. अजय सिंह, ने समापन उद्बोधन दिया और सड़क सुरक्षा के महत्व तथा युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।