HP Schools Annual Function News: स्कूलों में 20 से पहले मनाने होंगे सालाना समारोह, अगले वर्ष नवंबर तय... ddnewsportal.com

HP Schools Annual Function News: स्कूलों में 20 से पहले मनाने होंगे सालाना समारोह, अगले वर्ष नवंबर तय... ddnewsportal.com

HP Schools Annual Function News: स्कूलों में 20 से पहले मनाने होंगे सालाना समारोह, अगले वर्ष नवंबर तय...

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित करने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला आया है। शिक्षा विभाग ने इस बार जहाँ 20 दिसम्बर तक की डेडलाइन दी है वहीं अगले शैक्षणिक सत्र से यह आयोजन नवंबर माह में होंगे। 
दरअसल, सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह को लेकर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा संहिता में आवश्यक संशोधन किया है। शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया है कि अनेक शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक समारोह शैक्षणिक सत्र के अंत में मनाया जाता है, जब विद्यालयों में पढ़ाई का चरम समय होता है।


अब सरकार की स्वीकृति के अनुसार माध्यमिक शिक्षा संहिता 2012 के पैरा 2.1 (xi) में आवश्यक संशोधन किया गया है। इसके मुताबिक सभी सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह प्रत्येक वर्ष 1 से 30 नवंबर के मध्य मनाया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। हालांकि, माैजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए सभी स्कूलों को 20 दिसंबर 2024 से पहले ही वार्षिक समारोह को मनाना होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. अमरजीत शर्मा ने सभी उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं।