कफोटा: कमरऊ में होगा तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह: ओपी ठाकुर ddnewsportal.com

कफोटा: कमरऊ में होगा तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह: ओपी ठाकुर  ddnewsportal.com

कफोटा: कमरऊ में होगा तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह: ओपी ठाकुर

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह तहसील कमरऊ में तहसील कार्यालय परिसर कमरऊ में प्रात: 10.55 बजे नायब तहसीलदार कमरऊ ओ पी ठाकुर की

अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन स्थानीय पंचायत की तहसील स्तरीय राष्ट्रीय दिवस आयोजन कमेटी कमरऊ के द्वारा किया जा रहा है। इस कमेटी का मुख्य

उद्देश्य राष्ट्रीय दिवस में शहीदों को श्रद्धांजलि देना स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना तथा आम लोगों को देश प्रेम की ओर आकर्षित करने का है। कमरऊ पंचायत के सभी गणमान्य

व्यक्तियों द्वारा इस आयोजन में बढ़ चढ़ के भाग लिया जाता है तथा इस दौरान तिरंगे को सलामी दी जाती है।