पीएचडी स्कॉलर अनुराग गुप्ता को एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड ddnewsportal.com

पीएचडी स्कॉलर अनुराग गुप्ता को एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड ddnewsportal.com

पीएचडी स्कॉलर अनुराग गुप्ता को एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड 

गुडगाँव में आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान, औद्योगिक श्रमिकों को विशेष संदर्भ प्रदान करने वाली श्रम सुविधाओं पर कर रहे अध्ययन।

पांवटा साहिब के माजरा निवासी अनुराग गुप्ता को एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 के द्वारा विशेष मान्यता अवार्ड दिया गया है। एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस के द्वारा 27 फरवरी रविवार शाम को गुडगांव के होटल रेडिसन में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां पर हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के माजरा गांव निवासी अनुराग गुप्ता को शोध कार्य और समाजिक कल्याण कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल थी जिनके द्वारा अनुराग गुप्ता को यह पुरस्कार दिया गया।
अनुराग गुप्ता ने कहा कि शोध कार्य और सामाजिक कल्याण गतिविधियों के लिए मुझे एशिया पैसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल, APEA और एशिया अफ्रीका विकास परिषद का दिल से धन्यवाद। इस अवार्ड के लिए उन्होंने नामिनिशेन फाइल किया था तथा एशिया पेसिफिक चेंबर ऑफ कॉमर्स, ग्लोबल एजूकेशन एंड रिसर्च एलाइंस वह कामनवेल्थ सोसायटी फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च की कमेंटी के द्वारा उनके कार्य की प्रशंसा की गई तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अभिनव, प्रेरणादायक, प्रभावी कौशल और सामाजिक कार्य के प्रति समर्पण के सम्मान में स्पेशल

रिकोगनाइजेशन अवार्ड से नवाजा गया। गोर हो कि अनुराग गुप्ता पीएचडी स्कॉलर है वह औद्योगिक श्रमिकों के लिए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष संदर्भ प्रदान करने वाली श्रम सुविधाओं पर एक अध्ययन कर रहे हैं। अनुराग गुप्ता पेशे से इमिग्रेशन व‌ टैक्सेशन एडवोकेट है। अनुराग गुप्ता सीपीआई मीडिया ग्रुप के डायरेक्टर भी हैं तथा साथ ही समाज सेवा में श्री दुधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्म उन्नति केंद्र बहराल के सह संस्थापक ,मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष व श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल माजरा व टीम दबंग हिमाचल  के मीडिया प्रभारी भी हैं। अनुराग गुप्ता पत्रकारिता में ए एम एच न्यूज़ के मुख्य संपादक के साथ-साथ दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के अध्यक्ष भी हैं।