टिकट हुए फाइनल....... 05 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

टिकट हुए फाइनल.......  05 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

टिकट हुए फाइनल.......

05 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

कांग्रेस आगे, गुपचुप मंत्रणा के मायने, बोरियाँ भर लैटर, हिमाचल आने को शर्त, कांग्रेस हुई उग्र, हथियारों पर प्रतिबंध, कांग्रेसियों के रिजाईन, जल संरक्षण जरूरी, बड़ी सड़क दुर्घटना और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- दून ड्रामेटिक क्लब 7 से करेगा प्रभु राम की लीला का मंचन- गुप्ता

पांवटा साहिब के रामलीला मैदान मे दून ड्रामेटिक क्लब द्वारा प्रभु राम की रामलीला मंचन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान अरविंद गुप्ता ने बताया कि 7 अक्तूबर से यह आयोजन शुरू जाएगा। हर दिन रात नौ

बजे रामलीला का मंचन स्थानीय क्लब के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 14 अक्तूबर तक होगा तथा 15 अक्तूबर को दशहरे रावण दहन के साथ इस आयोजन का समापन होगा। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था जिस कारण भक्तों और धर्म प्रेमियों मे उत्साह है। क्लब के कलाकार भी तैयारियों मे जुटे हुए है और रिहर्सल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए किया जाएगा। गोर हो कि दून ड्रामेटिक क्लब पिछले लगभग 50 वर्षों से रामलीला मंचन करते आ रहे है। 

2- त्रिलोकपुर में मेला अवधि के दौरान हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध: डीएम

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया बाला सुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में 07 अक्तूबर, से 20 अक्तूबर, 2021 तक मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी राम कुमार गौतम ने सीआरपीसी की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए किसी भी व्यक्ति द्वारा मेला अवधि के दौरान कालाआंब

पुलिस क्षेत्र और मेला क्षेत्र में आग्नेय शस्त्र, विस्फोटक सामग्री व अन्य धारधार हथियार लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। आदेशों के अनुसार किसी भी श्रद्धालु द्वारा मेला अवधि के दौरान मन्दिर में नारियल चढाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब का सेवन कर हुडदंग मचाने पर सख्ती से निपटा जाएगा। जिला दण्डाधिकारी ने इसके साथ ही आज यहां अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि श्री महामाया बाला सुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्र मेले के दौरान मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में किसी भी प्रकार की मांस व मछली विक्रय की दुकानें नहीं लगेगी तथा कालाआंब से त्रिलोकपुर तक सड़क के साथ लगती मांस व मछली की दुकानों में विक्रताओं को केवल दुकान के अन्दर ही पर्दे में मांस व मछली को विक्रय करना होगा तथा उपरोक्त क्षेत्र में मास व मछली की बिक्री पर मेला अवधि के दौरान पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने  बताया कि  मेले में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु अपनी आस्था और मन्नतों के साथ श्री माहामाया बालासुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में आते है जिससे आवश्यक हो जाता है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में मेला के दौरान कोई भी मांस व मछली इत्यादी की बिक्री न हो ताकि श्री महामाया बालासुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं में किसी प्रकार का जनाक्रोश उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कालाआंब-त्रिलोकपुर सडक पर स्थित उद्योगों विशेषकर कागज के कारखानों में उत्पादन की पूर्ति हेतू तूड़ी अथवा भूसा आदि से लदे ट्रक/ट्रेक्टरों की आवाजाही पर मेला अवधि के दौरान प्रात: 6 बजे से रात्री 10 बजे तक प्रतिबंध रहेगा ताकि यातायात अवरूद्ध न हो सके। आदेशों के अनुसार कालाअंब त्रिलोकपुर मार्ग पर कागजात कारखानों के ट्रक/ट्रेक्टर जिन पर मूल ढांचे के अतिरिक्त बड़े-बड़े बोरे की सहायता से तूडी आदि लाया जाता है ऐसे संबंधित वाहनों को कालाआम्ब से त्रिलोकपुर रोड पर 07 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2021 तक प्रातः 6 बजे से रात्री 10 बजे तक चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष गाड़ियों की पार्किंग के लिए त्रिलोकपुर मन्दिर परिसर के समीप हिमुडा की भूमि को मेला अवधि के दौरान पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

3- हाटी समीति पांवटा इकाई 17 अक्तूबर को करेगी वर्चुअल बैठक का आयोजन।

हाटी समिति तहसील इकाई पांवटा साहिब की बैठक विश्रामगृह पांवटा साहिब में इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र करने की मांग की गई। पंचायत स्तर पर हाटी समितियां गठन बारे समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि तहसील पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली गिरिपार क्षेत्र की सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत हाटी समिति का गठन किया जाएगा। इस कार्य हेतु पूरन तोमर और गुमान वर्मा को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से 17

अक्टूबर 2021 को शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एक वर्चुअल बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें केंद्रीय समिति के अध्यक्ष एवं महासचिव विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे और समिति द्वारा गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करवाने हेतु अब तक किए गए प्रयासों एवं कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। प्रस्तावित वर्चुअल बैठक में पांवटा और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायकों एवं पूर्व विधायकों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित वर्चुअल बैठक में सभी तहसील समितियों के अध्यक्ष और पांवटा तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत हाटी समितियों के अध्यक्ष एवं महासचिव भाग लेंगे। कमरऊ व शिल्ला वार्ड के जिला परिषद सदस्यों को भी उक्त वर्चुल बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर इकाई पांवटा साहिब के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, महासचिव गुमान वर्मा, कोषाध्यक्ष मोही राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी पूर्ण तोमर, केंद्रीय समिति के सदस्य शिवानंद शर्मा आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे। जानकारी पूरन तोमर 
(मीडिया प्रभारी) हाटी समिति पांवटा साहिब ने दी। 

4- कैसे करें इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग, पांवटा काॅलेज मे दी जानकारी।

पांवटा साहिब के श्री गुरू गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता व वशिष्ठ अतिथि प्रियंका ठाकुर, शाखा प्रबन्धक ICICI बैंक पांवटा साहिब ने इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग, सावधानियाँ व चुनौतियों से स्टाफ व छात्रों को अवगत कराया। उन्होने छात्रों को साइबर अपराधों से भी

सचेत किया। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग आज के युग का एक अभिन्न अंग है, परंतु इसका सावधानीपूर्वक उपयोग आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाविद्यालय में छात्रों के लिए चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों का भी उल्लेख किया। कार्यशाला आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. मनदीप सिंह ने उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य डॉ ज़ाहिद अली मलिक, प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. इंदर नेगी तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

5- जिला परिषद की बैठक में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें अधिकारी: सीमा कन्याल 

जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आज यहां जिला परिषद भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर सीमा कन्याल ने कहा कि जिला परिषद की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय संबंधित विभाग के अधिकारी समय अवधि में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए जिला परिषद द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर कदम उठाये जायेंगे ताकि दूरदराज के क्षेत्र

के लोगों को घर द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिला परिषद की बैठक में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया जिनमें अधिकतर जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग से संबंधित थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने सभी जिला परिषद सदस्यों से पानी के संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाने और लोगों को जागरूक करने का आह्वाहन किया। उप -निदेशक कृषि डॉ राजिंदर सिंह ने पानी के गिरते स्तर और रासायनिक खादों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान बारे जानकारी सदन में उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

6- डिग्री काॅलेज के स्वयसेवियों ने इकट्ठा किया सिंगल यूज प्लास्टिक।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने क्लीन इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए स्वंयसेवकों के एक समूह ने महाविद्यालय परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया और सभी छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी

प्रो०  रीना चौहान एवम रिंकू अग्रवाल ने बताया कि ये गतिविधियां पूरे महीने जारी रहेगी और महाविद्यालय के आस-पास के क्षेत्र और गाँवों में भी इस अभियान को चलाया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० वीना राठौर ने राष्ट्रीयसेवा योजना के स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की और उन इस क्लीन इंडिया ड्राइव को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

7- पांवटा साहिब में कल इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  6 अक्टूबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र

मिस्रवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र सैनवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

8- रोगी कल्याण समिति सदस्य ने जाना अस्पताल की व्यवस्था का हाल। 

रोगी कल्याण समिति पांवटा साहिब के सदस्य अनिन्द्र सिंह नौटी ने अपने सहयोगियों के साथ सिविल अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। बीते दिवस मीडिया मे बच्चों के बीमार होने और दवाओं की कमी का समाचार जानने के बाद मंगलवार को वह अस्पताल पंहुचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज रोगी कल्याण समिति के सदस्य होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पांवटा सिविल हॉस्पिटल में वायरल की चपेट में आ रहे बच्चे, जिनको काफी ज्यादा बुखार व खांसी जैसे लक्षण है और हॉस्पिटल में एडमिट है उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अपनी टीम के साथ गए। मौके

पर बच्चों के परिजनों से ईलाज के बारे में पूछा तथा अपनी तरफ से हर मदद की पेशकश की। इसके अतिरिक्त ओपीडी में भी परिजन अपने बच्चों को लेकर आए थे, उनका भी कुशलक्षेम जाना तथा सभी को मौके पर सूक्ष्म जलपान किट भी वितरित की गई। अस्पताल प्रबंधन तथा सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर अमिताभ जैन से भी मुलाकात की और उनको भी अपनी तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा इस बीमारी के कारणों तथा रोकथाम के तरीके के बारे में जानने की कोशिश की। अस्पताल प्रबंधन अपने तौर पर पूरी कोशिश कर रहा है तथा स्थिति में कुछ सुधार भी नजर आ रहा है। इस मौके पर वार्ड पार्षद रविंद्र खुराना, समाजसेवी इंजी. संदीप बत्रा, एकांत गर्ग और इंद्रजीत अज्जू आदि भी शामिल रहे।


(हिमाचल)

1- पहली बाजी मे कांग्रेस आगे, चारों प्रत्याशी घोषित।

कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मंडी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को मैदान में उतारा गया है। वहीं, अर्की विधानसभा सीट से संजय अवस्थी, जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर और फतेहपुर सीट से भवानी सिंह पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया

गांधी की मंजूरी के बाद पार्टी महासचिव व केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं, हाईकमान की ओर से जारी सूची में प्रतिभा सिंह का नाम प्रतिभा वीरभद्र सिंह लिखा गया है। इससे साफ है कि मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल कर वोट लेने की तैयारी में है। हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अर्की कांग्रेस मे घमासान मचा गया है और दावेदार राजेन्द्र ठाकुर सहित मंडल अध्यक्ष और अन्य कई पदाधिकारियों ने रोश स्वरूप इस्तीफा दे दिया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार और एकजुट है। भाजपा अंतर्कलह से ग्रस्त प्रत्याशियों को लेकर अभी तक माथापच्ची कर रही है। राठौर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह कांग्रेस के समय और अपने इस समय की खाद्य और अन्य वस्तुओं, तेल, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों की सूची को जारी करें। सरकार न तो कभी बेरोजगारी की कोई बात करती है, न ही महंगाई की। सरकारी नौकरियों में बाहरी लोगों की नियुक्तियों से प्रदेश के बेरोजगारों के साथ एक बड़ा धोखा किया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 

2- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक अनिल शर्मा गुपचुप मंत्रणा के मायने।

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट जहां कांग्रेस हर हाल मे जीतना चाहती है वहीं भाजपा के लिए यह साख का सवाल बन गया है। क्योंकि भाजपा की प्रदेश मे सरकार है और चार साल के विकास के बूते भाजपा जीत के दावे कर रही है। इसलिए भाजपा की तरफ से सीट बचाने के लिए कोई कमी नही रखी जाएगी। इस जुगत मे अब खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मैदान मे उतर चुके हैं। मंडी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रतिभा वीरभद्र सिंह के

टिकट का ऐलान होने की सियासी गरमाहट के बीच मंगलवार को सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर से मंडी सर्किट हाउस में गुपचुप अकेले में मंत्रणा की है। बेटे आश्रय का टिकट कटने के बाद इस मुलाकात के सियासी गलियारों में कई मायने निकल रहे हैं। चर्चा है कि पिछले चुनावों में पुत्र मोह के कारण भाजपा के चुनाव प्रचार से दूर रहे अनिल शर्मा का साथ इस दफा भाजपा को मिल सकता है। 2019 में बेटे को मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस का टिकट मिलते ही अनिल शर्मा ने भाजपा के चुनावी प्रचार से दूरी बना ली थी। वहीं, दूसरी ओर वीरभद्र और सुखराम परिवार सियासत में आमने-सामने रहे हैं। शह और मात के खेल में सुखराम का मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का सपना आजीवन अधूरा रहा है। ऐसे में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ठुकरा कर भाजपा में शामिल होने वाले सदर विधायक अनिल शर्मा की भाजपा के प्रचार के लिए चुनावी रण में कूदने की अटकलें तेज हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि माहौल तो बनाना पड़ेगा। जहां तक भाजपा के चुनाव प्रचार की बात है, जनता के बीच जाऊंगा। जहां तक आश्रय को टिकट न मिलने और भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें हैं, उससे इत्तेफाक नहीं रखता। भाजपा वाले आश्रय को क्या दे देंगे? वह जनता के बीच जाकर फैसला लेंगे। जो जनता कहेगी वैसा करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि अनिल शर्मा चुनाव प्रचार मे शामिल होते हैं तो उन्हे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि मंडी उनकी थी, है और रहेगी। उधर, भाजपा के टिकट फाईनल की संभावना कल जताई जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप दिल्ली मे डेरा डाले हुए हैं। 

3- कुल्लू दशहरा मे आने को बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी।

देवी-देवताओं के महाकुंभ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 24 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए कोविड ई रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण करना होगा। दशहरा में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इसे जरूरी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  गौर रहे 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार 300 से अधिक देवी-देवता लाव-लश्कर के साथ शामिल हो रहे हैं। ऐसे में उत्सव में हजारों लोग आएंगे। जरा

सी ढील कोरोना को निमंत्रण दे सकती है। ऐसे में प्रशासन किसी तरह की चूक करना चाहता। इसके लिए सख्ती बरती जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए कुल्लू शहर में प्रदेश के अंदर से आने वालों के पंजीकरण की कोविड ई पंजीकरण सॉफटवेयर के माध्यम से की निगरानी की जाएगी। ऐसे सभी लोगों को दिए गए पोर्टल पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। अगर 18 साल से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता/संरक्षकों के साथ आते हैं।  तो ऐसी स्थिति में माता पिता/ संरक्षकों के पास डबल डोज वैक्सीन सर्टिफिकेट होना चाहिए। उन्हें आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट में छूट दी जाएगी। जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिनियम, 2005 की धारा 34 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश पारित किया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश 14  से 21 अक्तूबर 2021 तक प्रभावी रहेंगे। 
वहीं, जिला प्रशासन सिरमौर ने भी महामाया बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में 07 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2021 तक मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्रों के लिए पुजारियों, दुकानदारों, होटल, ढाबे व स्वास्थ्य कर्मियों सहित श्रद्धालुओं के लिए  एसओपी जारी की  है। इस बार मन्दिर परिसर में बिना मास्क के पाए जाने पर श्रद्धालुओं का चालान काटा जाएगा। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को जिला सिरमौर में प्रवेश हेतु 72 घण्टें के भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, 24 घण्टें के भीतर की रैट रिपोट या कोरोना वैक्सिन के दोनो डोज का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही जिला में प्रवेश मिलेगा। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि महामाया बालासुन्दरी मन्दिर में श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति होगी। यदि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी श्रद्धालु में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते है तो उसे मन्दिर में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के एसएमएस प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसके अतंर्गत उचित दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनिटाइज करना शामिल है। 

4- महिला डाकिया ने कितनों के भविष्य कर दिए तबाह, घर पर मिले हजारों लैटर।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट के तहत बस्थला गांव में पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली डाक विभाग में बतौर डाकिया तैनात महिला पर उसके सुसरालियों और ग्रामीणों ने कई आरोप लगाए हैं। पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला जेल में है।  ससुर मेहर चंद और जेठ संजय कुमार ने बताया कि आरोपी महिला के कारण न सिर्फ उसका पति आत्महत्या करने को मजबूर हुआ, बल्कि उसकी वजह से कई लोगों की जिंदगियां भी बर्बाद हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी ड्यूटी ढंग से नहीं की और समय पर लोगों के कॉल लेटर, प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रियां, पोस्ट, रसीद आदि उन तक नहीं पहुंच पाए। महिला के पास से हजारों जरूरी कागजात मिले हैं, जो लोगों तक समय से नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि वह  2014 से लेकर अब तक 14 स्टेशन बदल चुकी थी। इनमें नबाही, चोलथरा, रखोह, सरकाघाट, बेहना, बलद्वाड़ा, गोपालपुर, नरोला आदि जगहों पर यह तैनात हो चुकी थी। इसके पास से 1029 आधार कार्ड, अढाई हजार से अधिक स्पीड पोस्ट, कॉल लेटर, एलआई रसीद बुक, चेक बुक, प्रमाण पत्र से भरी तीन बोरियां मिली हैं। कई दस्तावेज तो खराब हो चुके हैं। उधर, सरकाघाट डाकघर के निरीक्षक आशीष कुमार ने कहा कि महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है, जो डाक के दस्तावेज उसने अपने पास जमा कर रखे थे, उनकी जिम्मेदारी उसी कर्मचारी की है। लेकिन हम सभी दस्तावेज लोगों तक पहुंचाएंगे। वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृतक के परिजन उनसे मिलने पहुंचे थे, जिन्हें मुख्य डाकपाल के पास भेजा गया था। यदि डाक विभाग को महिला के कार्य में किसी तरह की जांच चाहिए तो वह पुलिस की मदद ले सकता है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का मामला ही दर्ज किया है। जिसकी जांच चल रही है।

5- लखीमपुर खीरी मामले मे शिमला मे गरजी कांग्रेस।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की गाड़ी से कुचलकर हत्या और कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा की गिरफ्तारी के विरोध में भड़की कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किए। शिमला में हुए प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने भी विशेष तौर पर भाग लिया। इस मौके पर

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उत्तर प्रदेश में केद्रीय मंत्री के बेटे पर चार किसानों  को गाड़ी से कुचलकर मारने के लगे आरोप पर भाजपा को घेरा। उन्होंने इस पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में जंगल राज के चलते सत्ता से जुड़े लोग सरेआम गंभीर अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना से साफ है कि उतर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। राठौर ने प्रियंका वाड्रा की गिरफ्तारी को पूरी तरह अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि भाजपा देश मे लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी नेताओं को जाने से रोकने से साफ है कि भाजपा अपने गुनाहों को छुपाने का पूरा प्रयास कर रही है। राठौर ने किसानों की इस हत्या के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल मंत्री के बेटे ने कुछ दिन पूर्व आंदोलन को कुचलने की सार्वजनिक धमकी दी थी लेकिन उस समय प्रशासन ने उसके खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई कार्रवाई की होती तो इन किसानों की हत्या न होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी। इससे पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल व जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने भी किसानों की हत्या पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

6- रोष- दावेदार राजेन्द्र ठाकुर सहित ब्लाॅक अध्यक्ष का त्यागपत्र।

हिमाचल प्रदेश के अर्की सीट से संजय अवस्थी को टिकट देने के विरोध में अर्की ब्लॉक कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। टिकट के

दावेदार राजेन्द्र ठाकुर सहित कांग्रेसियों ने अपने त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए दिए है। बीडीसी सदस्य, नगर पंचायत अर्की के पार्षद व कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधानों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। इसके कारण कांग्रेस की मुश्किल बढ़ गई है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर का आरोप है कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को पार्टी टिकट देने का फैसला किया है जिसने 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ काम किया है।

7- मौसम अपडेट- अब मानसून की विदाई तय।

हिमाचल प्रदेश से दो से तीन दिन के भीतर मानसून विदा होगा। 13 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया था। मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। बुधवार छह अक्तूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम बदलने से सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। नौ अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- राजगढ़ क्षेत्र मे एक लाख की देवदार की लकड़ी पकड़ी। 

सिरमौर जिला के राजगढ़ वन मंडल की टीम ने दीदग के समीप रिर्जव फोरेस्ट के देवदार के पेड़ों को चोरी कर ले जा रहे लोगों सहित पिकअप को पकड़ा है। वन काटुओं ने दीदग में नाका लगाई हुई वन विभाग की टीम पर भी पिकअप चढ़ाने की कोशिश भी की, जिसमें विभाग के कर्मचारी बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र अधिकारी राजगढ़ ने पुलिस थाना राजगढ़ में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि दीदग के समीप वन विभाग द्वारा सडक़ में नाका लगाया गया था। नाके की इस टीम में वन खंड अधिकारी बथाऊधार, चन्द्रप्रकाश वन रक्षक, प्रभारी स्वाणा बीट व सून्दर सिंह वन चौकीदार शामिल थे। वन खंड अधिकारी बथाऊधार ने बताया कि सोमवार देर रात 2:15 बजे लिंक रोड़ शिरगली से दीदग की ओर एक पिकअप जिसका नंबर एचपी16-4736 आ रही थी, जिसको चेक करने के लिए रोका गया। लेकिन चालक ने पिकअप रोकने की बजाय, पिकअप को वन विभाग की टीम पर उपर चढ़ाने की कोशिश की। जिसमें स्टाफ ने जैसे-तेसे करके अपनी जान बचाई। फिर कुछ आगे पिकअप का पीछा कर बड़ी मुश्किल से पिकअप को रोका गया। तब तक दो व्यक्ति पिकअप की खिडक़ी से कूदकर फरार हो गए। लेकिन टीम ने मौके से रूप सिंह निवासी बटीयूडी पोस्ट आफिस नौहराघार को दबोच लिया गया। जिससे कि टीम ने पूछताछ की व गाड़ी को चैक किया गया। मौके पर पिकअप में देवदार की लकड़ी पाए गए। पकड़े गए व्यक्ति रूप सिंह ने बताया कि फरार हुए व्यक्ती में पिकअप मालिक एवं चालक अमन निवासी शिरगली डाकघर दाहन तहसील राजगढ व अमर सिंह निवासी रुग डाकघर दाहन तहसील राजगढ़ थे। वह तो केवल मजबुरी के लिए पिकअप में लकड़ी के भरान के लिए गया था। वन विभाग की टीम ने मौका से उक्त व्यक्ति के साथ लकड़ी से लदी पिकअप को वन मंडल कार्यालय राजगढ़ को लाया गया। विभाग ने लकड़ी की छानबीन में पाया गया कि यह देवदार के पेड़ आरक्षित वन जुब्बल में काटे गए है। जिसमें दो पेड़ श्रेणी चार व एक पेड श्रेणी तीन का काटा पाया गया। जिसकी बाजार में कीमत 95,565 रुपये है। राजगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।

2- स्वारघाट मे पर्यटकों की गाड़ी खाई मे गिरने से चार की मौत।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के स्वारघाट में हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा दो दिन पूर्व 3 अक्तूबर को हुआ है। लेकिन आज

जब आसपास के लोगों को दुर्गंध आई तो घटना का पता चला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके टर पंहुची और जांच शुरू की। पता चला है कि एक कार मे हरियाणा से चार लोग हिमाचल घूमने आए थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच मे जुट गई है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-