पैसे कंपनी को जा रहे और टेक्स कटौती कर्मचारियों से ddnewsportal.com

पैसे कंपनी को जा रहे और टेक्स कटौती कर्मचारियों से ddnewsportal.com
फोटो: सुरजन सिंह ठाकुर, स्टेट एडवाईजर, अनुबंध अध्यापक संघ।

पैसे कंपनी को जा रहे और टेक्स कटौती कर्मचारियों से

अनुबंध अध्यापक संघ के राज्य सलाहकार सुरजन सिंह ठाकुर ने विसंगति को दूर करने की सरकार से उठाई मांग। 

अनुबंध अध्यापक संघ के राज्य सलाहकार सुरजन सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों में उत्पन्न हुई टेक्स विसंगति को हल करने की मांग की है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के खाते में नियोक्ता के रूप में अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% किया गया है जो कि पहले पूरी तरह से कर मुक्त था

तथा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह अभी भी कर मुक्त है। परंतु राज्य सरकार के कर्मचारियों को केवल 10% अंशदान पर ही छूट प्रदान की गई है और 4% को कर्मचारी की सकल आय में जोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से कर्मचारियों का टैक्स कई हजार रुपयों तक बढ़ गया है। पहले यह अंशदान कर्मचारियों की सालाना सकल आय में नहीं जोड़ा जाता था और जबकि यह सारा अंशदान एनएसडीएल कंपनी के पास रहता है। और कर्मचारियों को उनकी रिटायरमेंट के बाद भी नहीं मिलता है। क्योंकि फरवरी

महीने की सैलरी से ही यह टेक्स काटा जाना है। इसलिये इस सब की वजह से कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है। इसी मसले पर पंजाब सरकार ने पेंशन रेगुलेटरी विकास प्राधिकरण को 18 फरवरी को पत्र लिखकर इस मसले को उठा दिया है। बहुत सारे संगठनों ने भी इस मसले पर अपनी चिंता जाहिर की है। अतः समस्त राज्य सरकार के कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस मसले को सुलझाया जाए ताकि पूरे देश में एक समान कर प्रणाली हो। जिससे कि एनएसडीएल कंपनी को जाने वाले पैसे का टैक्स का अन्यथा बोझ राज्य सरकार के कर्मचारियों पर ना पड़े।