Sirmour: पुलिस कांस्टेबल का वायरल वीडियो, एसपी मुख्यालय से प्रेस नोट और अब कांस्टेबल की पत्नी का सीएम को पत्र... ddnewsportal.com

Sirmour: पुलिस कांस्टेबल का वायरल वीडियो, एसपी मुख्यालय से प्रेस नोट और अब कांस्टेबल की पत्नी का सीएम को पत्र... ddnewsportal.com

Sirmour: पुलिस कांस्टेबल का वायरल वीडियो, एसपी मुख्यालय से प्रेस नोट और अब कांस्टेबल की पत्नी का सीएम को पत्र, पढ़ें क्या है पूरा मामला...

जिला सिरमौर में पुलिस विभाग बीते कल से खूब चर्चा में हैं। चर्चा का कारण पुलिस कांस्टेबल की एक वायरल वीडियो है जिसमे अपने उचच अघिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद से कांस्टेबल लापता है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस मुख्यालय से एक प्रेस नोट जारी होता है, जिसमे सभी आरोपों को नकार दिया जाता है और कांस्टेबल पर निष्पक्षता से काम न करने का आरोप लगाया जाता है। 
दरअसल, सिरमौर के कालाअम्ब पुलिस थाने में तैनात पुलिस जवान ने अपने सीनियर अधिकारी पर दबाव डालने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप जड़े हैं। हैड कांस्टेबल जसवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सीनियर अधिकारी पर आरोप लगाते हुए नौकरी से रिजाइन देने की बात कह रहा है। कांस्टेबल का कहना है कि उस पर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारी द्वारा उसकी बात सुनी नहीं जा रही है। इसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।


उधर, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि कांस्टेबल द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे और गैर-जिम्मेदाराना हैं। मारपीट के एक मामले में शिकायत पक्ष कांस्टेबल के अन्वेषण और व्यवहार से नाखुश था, जिसकी उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना भी दी थी। उच्च अधिकारियों द्वारा फाइल को चैक किया गया तो उसमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं।
उसके बाद कांस्टेबल की पत्नी ने एक पत्र सीएम को भेजा गया है। जिसमे उन्होंने अपने पति की सुरक्षा की चिंता व्यक्त कर कहा है कि वह लापता है और वीडियो में अपनी परेशानी बता रहे हैं। ऐसे में उच्च स्तरीय जांच करवाकर उनके पति की तलाश करवाई जाएं और मामले में जो भी दोषी हो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएं।