सिरमौर के विनोद शर्मा प्रदेश के टाॅप टेन शिक्षकों मे शुमार- ddnewsportal.com
सिरमौर के विनोद शर्मा प्रदेश के टाॅप टेन शिक्षकों मे शुमार
कांगड़ा के रावमा पाठशाला सियालकर मे दे रहे सेवाएँ, श्री अरविंद सोसायटी द्वारा ओरोस्काॅलर कार्यक्रम मे बेहतरीन कार्य करने पर नवाजे गये राज्य के 10 टीचर।
श्री अरविंद सोसायटी द्वारा इस महामारी के दौर में बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने एवं शिक्षकों के लिए बच्चों के लर्निंग आउटकम पर निरंतर निगरानी रखने के लिए ऑरोस्कोलर के रूप में मंच बनाया गया है। यहां पर विद्यार्थी अपनी नॉलेज के आधार पर खुद के लिए स्कॉलरशिप अर्जित कर सकता है। 26 मार्च, 2021 को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में आधिकारिक रूप से शुरु किया गया था। मंगलवार को राज्य समग्र शिक्षा अभियान के राज्य निदेशक वीरेंद्र शर्मा के
प्रेरणादायक मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के ऐसे टॉप 10 शिक्षकों को सम्मानित करने का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन्होंने अपने अधिक से अधिक बच्चों को ना केवल एप्प पर जोड़ा है बल्कि जिनके विद्यार्थियों ने लगातार बेहतर परफॉर्म किया है। डॉ जोगिन्द्र सिंह, ज़िला शिक्षण प्रभारी को भी इस कार्यक्रम में जुड़ने का अवसर मिला। प्रदेश के टॉप 10 सम्मानित शिक्षकों में जिला कांगड़ा के 2 शिक्षक भी सम्मानित हुए हैं जिसमे सुरेश कुमार, रावमा पाठशाला बड्डलठोर, शिक्षा खण्ड डाडा-सिबा और विनोद शर्मा, रावमा पाठशाला सियालकर, शिक्षा खण्ड रक्कड़ के नाम शामिल है। विनोद शर्मा सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के शिवकांडो गांव के रहने वाले हैं। जिला शिक्षण प्रभारी ने ज़िला कांगड़ा के डिप्टी डायरेक्टर उच्च
व प्रारम्भिक, ज़िला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी, समग्र शिक्षा कांगड़ा व समस्त ज़िला की टीम की ओर से इन Awardee शिक्षकों को हार्दिक बधाई प्रेषित की है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम से जरूर जुड़िये, ऑरोस्कोलर हर विद्यार्थी तक पहुंचे, इसके लिए आपके सहयोग की हमें जरूरत हमेशा बनी रहेगी। अगले कुछ दिनों में ब्लॉक के सभी शिक्षकों के लिए एक-एक घण्टे की ऑनलाइन ट्रेनिंग की योजना अरविंदो सोसाइटी के सहयोग से बनाई जा रही हैं। आशा है आप सहयोग करेंगे ताकि हर विद्यार्थी तक आर्थिक सहायता पहुंच सके और हर विद्यार्थी का लर्निंग आउटकम बेहतर किया जा सके।