कांग्रेस कमेटियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे शुक्ला ddnewsportal.com

कांग्रेस कमेटियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे शुक्ला ddnewsportal.com
फोटो: चुनाव चिन्ह, कांग्रेस पार्टी

कमेटियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे शुक्ला 

हिमाचल कांग्रेस पार्टी प्रभारी करेंगे सभी आठ कमेटियों के पदाधिकारियों से आज मैराथन बैठक, चुनावी रोडमैप होगा तैयार।

हिमाचल प्रदेश में सत्ता की वापसी की राह ताक रही कांग्रेस पार्टी के कामकाज पर हाईकमान की भी नजर है। कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने अप्रैल महीने में हिमाचल में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया था। प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी। इसके अलावा आठ अलग-अलग कमेटियां गठित कर वरिष्ठ पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी। तभी से हाईकमान हर कमेटी के कामकाज की समीक्षा कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला सोमवार को शिमला पहुंच रहे हैं। शिमला में वह सभी कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दो महीनों में कमेटियों ने क्या क्या काम किए। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश कमेटियों को दिए गए हैं। सोमवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में मैराथन बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक

में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू व सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, गुरकीरत सिंह कोटली मौजूद रहेंगे। कैंपेन कमेटी, चुनावी घोषणा पत्र कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, समन्वयक कमेटी, प्रचार प्रसार कमेटी, मीडिया कमेटी, इंटरनेट मीडिया कमेटी, रिसर्च कमेटी के अध्यक्षों को कहा गया है कि वह पूरी रिपोर्ट तैयार कर बैठक में रखे। सभी कमेटियों के साथ अलग अलग बैठकें आयोजित की जाएगी। शुक्ला कामकाज की पूरी समीक्षा करेंगे। इसके बाद चुनावों को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। पार्टी की कहां पर कमियां रही है, इसमें क्या सुधार हो सकते हैं, कौन कौन पदाधिकारी काम नहीं कर रहे, कितने निष्क्रिय पदाधिकारी है। संगठन में किसे वापिस लेना है इन सभी चीजों पर भी मंथन किया जाएगा। बैठक में समीक्षा के बाद कांग्रेस चुनावी रोड़मैप तैयार करेगी।