Paonta Sahib: रामपुर भारापुर में स्वास्थ्य जांच शिविर के बाद जागरूकता रैली, बीएमओ केएल भगत रहे मौजूद ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रामपुर भारापुर में स्वास्थ्य जांच शिविर के बाद जागरूकता रैली, बीएमओ केएल भगत रहे मौजूद  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रामपुर भारापुर में स्वास्थ्य जांच शिविर के बाद जागरूकता रैली, बीएमओ केएल भगत रहे मौजूद

श्रद्धा संस्था और केयर संस्था द्वारा (IHC) मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का भी आयोजन  रामपुर भारापूर पंचायत हॉल  धौलाकुआं में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी शिमला, जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर के सोजन्य से आयोजित किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तचाप (BP), हिमोग्लॉबिन, टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस, बी एवं सी, योन

संचारित रोग, मधुमेह (शुगर) की जांच के साथ साथ जागरूकता भी की गयी। जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ  के. एल. भगत  ने सभी उपस्थिति लोगों को एचआईवी, नशे के दुष्प्रभाव और हिपेटाइटिस बी और सी के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डॉ अन्कुर धीमान, केयर संस्था के परियोजना निदेशक रमेश अत्री, श्रद्धा संस्था के परियोजना प्रबंधक अजय सिंह, केयर परियोजना प्रबंधक  आकांक्षा मित्तल के साथ-साथ कालाअंब एवं पावंटा साहिब के सभी स्टाफ मौजूद रहा। इस स्वास्थ्य शिविर में

नि:शुल्क, जांच एवं निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गयी। 
अंत में सभी उपस्थित युवाओं एवं अन्य लोगों ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रेली के माध्यम से लोगों को जल जनित रोगो एवं अन्य रोगों के बारे में जागरूक किया गया। इसमे 167 लोगों ने भाग लिया।अतं में सभी सहभागियों को जलपान करवाया गया।