Paonta Sahib: सफाई कर्मचारियों को बारिश से बचाएगी रोटरी की यह मदद... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सफाई कर्मचारियों को बारिश से बचाएगी रोटरी की यह मदद...
किये छाते वितरित, घर-घर काम पर जाने वाली महिलाओं और गुर्जर कॉलोनी के जरूरतमंद को भी दी सौगात
समाज सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा ने जरूरतमंद लोगों को छातें वितरित किए है। मॉनसून के इस सीजन में मूसलाधार बारिश के चलते सफाई कर्मचारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था एवं जो घर-घर में जो महिलाएं काम करती थी उनको भी आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की प्रधान कविता गर्ग ने यह सोचा कि क्यों ना हम इनको छातों का वितरण कर इनको सुविधा प्रदान करवाए। रोटरी ने नगर परिषद के कर्मचारियों को ही नही बल्कि
गुर्जर कॉलोनी जहां पर गरीब महिलाएं रहती हैं एवं जो घरों के काम करती हैं उनको भी आने-जाने में बारिश की वजह से दिक्कत दूर करने के लिए उनको भी छातों का वितरण किया। लगभग 70 से 80 छातों का वितरण किया गया और उसको लेने के पश्चात सफाई कर्मचारी बहुत खुश हुए एवं वह महिलाएं जो गुर्जर कॉलोनी में रहती थी उन्होंने भी अपनी खुशी का इजहार
किया एवं रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के मेंबर्स का धन्यवाद किया। जो मेंबर्स इस प्रोजेक्ट में उपस्थित रहे उनमे असिस्टेंट गवर्नर अनिल सैनी, रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की प्रधान कविता गर्ग, सेक्रेटरी विनय चंडालिया, खजांची राकेश गर्ग एवं रोटेरियन अंकित गुलाटी की पत्नी सुरुचि गुलाटी म्युनिसिपल कमेटी की चेयरमैन निर्मल कौर एवं अन्य ऑफिसर भी इस प्रोजेक्ट के दौरान मौजूद रहे।