पांवटा साहिब विकास खंड की 26 पंचायतों में 83.4 फीसदी मतदान ddnewsportal.com
पांवटा साहिब विकास खंड की 26 पंचायतों में 83.4 फीसदी मतदान
सबसे अधिक मतदान पीपलीवाला पंचायत मे 92.8 प्रतिशत तो भजोण पंचायत मे सबसे कम 62.9 फीसदी डले वोट, देर रात तक आयेंगे सभी पंचायतों के चुनाव परिणाम
विकास खण्ड पांवटा की 78 पंचायतों मे से पहले चरण मे 26 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न हो गये हैं। ओवरऑल 83.4 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। विकास खंड की उक्त पंचायतों मे यदि दिनभर की मतदान प्रतिशतता की बात करें तो सुबह 10 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ। 12 बजे तक 38 फीसदी और दोपहर दो बजे तक 64.4 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई। शाम चार बजे के आंकड़े थोडा देरी से आए क्योंकि कईं पंचायतों मे शाम साढ़े पांच बजे तक भी मतदान जारी था। उक्त 26 पंचायतों मे ओवरऑल 83.4 फीसदी मतदान हुआ है। इनमे सबसे अधिक पीपलीवाला पंचायत मे 92.8 प्रतिशत तथा सबसे कम भजौण पंचायत मे 62.9 फीसदी मतदान हुआ। मतदाताओं मे लोकतंत्र के इस पर्व मे भागीदारी के लिए खासा उत्साह देखा गया। युवाओं सहित बुजुर्ग भी वोट डालने मतदान केंद्र पर पंहुचे। बीडीओ पांवटा साहिब गौरव धीमान ने यह जानकारी दी। उन्होंने ओर हो कि पहले चरण मे विकास खंड की जिन पंचायतों मे चुनाव हुए उनमे ग्राम पंचायत पातलियों, माजरा, गोरखूवाला, रामपुर भारापुर, पिपलीवाला, कुन्जा, कुण्डियों, मुगलांवाला करतारपुर, डोबरी सालवाला, सतौन, गुरूवाला सिंघपुरा, कोलर, टटियाना, भजौन, काण्डो कांसर, राजपुर, बढाना, मधाना, नघेता, बनौर, भरोग बनेड़ी, कठवार, बल्दवा बोहल खुईनल, माशु, शरली मानपुर तथा शमाह पमता पंचायत के नाम शामिल है। अब इन पंचायतों मे प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती जारी है। देर रात तक सभी पंचायतों के परिणाम आ जायेंगे।