चुनाव आचार संहिता मे घोषणाएं करना पड़ सकता है भारी ddnewsportal.com

चुनाव आचार संहिता मे घोषणाएं करना पड़ सकता है भारी ddnewsportal.com

चुनाव आचार संहिता मे घोषणाएं करना पड़ सकता है भारी

निर्वाचन अधिकारी शिलाई ने विधायक हर्षवर्धन चौहान पर कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी रिपोर्ट, गत दिनों एक टुर्नामेंट मे कर डाली थी कईं घोषणाएं

कार्तिक तोमर-शिलाई

सिरमौर के शिलाई उपमंडल में आदर्श आचार संहिता के बीच घोषणाएं करने वाले कांग्रेस विधायक पर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। निर्वाचन अधिकारी शिलाई ने विस् क्षेत्र विधायक हर्षवर्धन चौहान पर कार्यवाही करते हुए जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा है। मामला विकास शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा का है, जहां युवक मंडल द्वारा क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान, जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विद्या देवी के साथ बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे। इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने पंचायत व क्षेत्र के लोगो को लुभाने के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए करीब 7 लाख रुपये की घोषणाएं की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंच से घोषणाएं करने का वीडियों वायरल हो गया है। वीडियो में हर्ष वर्धन चौहान घोषणाएं करते नजर आ रहे है, तथा अपने प्रत्याशी के समर्थन में बोट करने की भी मांग कर रहे है। अन्य उपस्थित कांग्रेसी नेता तालियां बजाकर विधायक का मान, सम्मान बढ़ा रहे है। मामला मीडिया में आने के बाद चुनाव निर्वाचन अधिकारी शिलाई ने कार्यवाही अम्ल में लाई है। हर्षवर्धन चौहान  द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने को लेकर जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है। उलेखनीय है कि पंचायतीराज चुनाव में शिलाई कांग्रेस लगातार सवालों के घेरे में आ रही है। ठीक आचार संहिता लगने से पहले शिलाई मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने शराब, मीट, गाड़ियों सहित सभी तरह से चुनाव जीतने की बात अपने कार्यकर्ताओं को कही थी, जिससे शिलाई कांग्रेस की खूब फजियत हुई थी। उसके बाद अब विधायक हर्षवर्धन चौहान की घोषणाओं से विवाद पैदा हो गया है। हालांकि इस मामले मे चुनाव आयोग कितनी कार्यवाही करता है यह जांच में साफ हो जाएगा। चुनाव निर्वाचन अधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंद्र नेगी ने बताया कि मीडिया की खबरों व वायरल वीडियों को जिला अधिकारी को भेजा गया है तथा उचित कार्यवाही मांगी गई है। वीडियों में विधायक हर्षवर्धन चौहान घोषणाएं करते साफ नजर आ रहे है, इसलिए कार्यवाही होना तय है।