Paonta Sahib: होली मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम- आज प्रेम ढिल्लों बरसायेंगे पाँवटावासियों पर अपने तरानों का प्रेम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम- आज प्रेम ढिल्लों बरसायेंगे पाँवटावासियों पर अपने तरानों का प्रेम  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम- आज प्रेम ढिल्लों बरसायेंगे पाँवटावासियों पर अपने तरानों का प्रेम

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में 14 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेले के दौरान होने वाली तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आज यानी रविवार से शुभारंभ हो

जाएगा। पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुति रहेगी। 


कार्यकारी अधिकारी नप एवं एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों अपनी प्रस्तुति देंगे। इस संध्या में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर एल आर वर्मा शिरकत करेंगे। 


दूसरी संध्या में 17 मार्च सोमवार को हिमाचल लोक गायक दिलीप सिरमौरी अपनी गायकी से दर्शकों को आनन्दित करेंगे। इस संध्या में चीफ गेस्ट एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी मौजूद

रहेंखे। वहीं तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पंजाबी सूफी सिंगर सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुति से पाँवटा साहिब की फिजाओं को सूफियाना बनायेंगे। इस संध्या में पाँवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहेंगे। 


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्थानीय लोक गायक भी प्रस्तुति देंगे। मेले का समापन 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ होगा।