कफोटा बीडीओ ऑफिस के लिए सबसे उपयुक्त स्थान- ddnewsportal.com
कफोटा बीडीओ ऑफिस के लिए सबसे उपयुक्त स्थान
12 पंचायत की ग्राम सभा के प्रस्ताव लेकर खंड विकास अधिकारी पांवटा से मिलने पंहुचे ग्रामीणों ने उठाई मांग
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा मे विकास खंड कार्यालय की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। 23 पंचायतों के इस केंद्र की अधिकतर पंचायतों और व्यापार मंडल, चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा ईकाई के बाद गुरूवार को क्षेत्र के ग्रामीण 12 पंचायतों के ग्राम सभा के प्रस्ताव लेकर खंड
विकास अधिकारी पांवटा साहिब से मिलने पंहुचे और कफोटा को ब्लाक कार्यालय के लिए उपयुक्त स्थान बताकर उनकी मांग पर उचित कार्रवाई करने को कहा। दरअसल, शिलाई विधानसभा क्षेत्र एक दुर्गम ग्रामीण इलाकों वाला क्षेत्र है। क्षेत्र की कमरऊ तहसील की करीब दो दर्जन पंचायतों का बीडीओ कार्यालय अभी पांवटा साहिब मे ही है। जो लोगों को दूर पड़ता है। इसलिए यहां पर दूसरा विकास खंड कार्यालय प्रस्तावित है। गत माह भाजपा नेता और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी यह बात दोहरा चुके हैं कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को दूसरा बीडीओ कार्यालय जल्द मिलेगा। वहीं इससे पहले क्षेत्र की करीब 15 से अधिक पंचायतों के पिछले कार्यकाल मे ग्राम सभा मे कफोटा मे खंड विकास कार्यालय खोलने के प्रस्ताव भी पास हो चुके हैं। ये बात अलग है कि बाद मे राजनैतिक दबाव के चलते पंचायत प्रधानों से अन्य स्थान पर बीडीओ कार्यालय खोलने के प्रस्ताव जारी करवाये गये। लेकिन जानकारों की मानें तो मान्य ग्राम सभा की मांग के प्रस्ताव होते हैं न कि पंचायत प्रधान के। इस पर भी एक बार विवाद खड़ा हुआ था। उसके बाद व्यापार मंडल कफोटा ने पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर को भी कफोटा के समर्थन मे मांग पत्र सौंपा था। उसके बाद कईं जन प्रतिनिधि और क्षेत्र के वरिष्ठ लोग कमरऊ मे तहसीलदार से भी इस बाबत मिले थे और उन्हे मांग पत्र सौंपा था। फिर चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा ईकाई ने भी कफोटा मे खंड विकास कार्यालय खोलने के प्रस्ताव पास कर इसे सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा। जिस पर सांसद ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा प्रस्तावित है। इसलिए उनकी मांग को उनके समक्ष भी रखा जाएगा। गोर हो कि गत पंचायतीराज चुनाव मे कफोटा क्षेत्र के लोगों ने शिल्ला जिला परिषद वार्ड की उस सीट को भाजपा समर्थित प्रत्याशी के झोली मे डाला है जो परंपरागत कांग्रेस का गढ़ रहा है। ऐसे मे भाजपा के क्षेत्र के नुमाईंदो को भी इस बारे से सोंचना चाहिए कि अब कफोटा की अनदेखी ज्यादा नही होनी चाहिए। स्थानीय लोगों की माने तो कफोटा एक ऐसा कस्बा है जहां ठहरने और खाने पीने सहित यातायात की लोगों को चारों तरफ से सुविधा है। ऐसे मे इस लिहाज से भी यह कस्बा बीडीओ कार्यालय का हकदार बनता है। एडवोकेट अनिल ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा सहित पंचायत प्रधान शावगा दलीप सिंह, उप प्रधान बोकाला पाब पंचायत प्रेम शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान वीर विक्रम सिंह और धनवीर ठाकुर आदि ने बताया कि कफोटा एक ऐसा स्टेशन हैं जहां पर यातायात सहित ठहरने और खाने आदि की उचित व्यवस्था रहती है। यह स्टेशन हर लिहाज से बीडीओ कार्यालय का केंद्र है इसलिए सरकार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दूसरा ब्लाक कार्यालय यहां खोलना चाहिए। इस दौरान रविन्द्र शर्मा, नरेश तोमर, कपिल चौहान, सुरेश चौहान, दिनेश भारद्वाज, राकेश शर्मा, जीवन पुंडीर सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।