शिल्ला जिला परिषद वार्ड़ को आज मिल सकते हैं भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ddnewsportal.com

शिल्ला जिला परिषद वार्ड़ को आज मिल सकते हैं भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ddnewsportal.com

शिल्ला जिला परिषद वार्ड़ को आज मिल सकते हैं भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी

कफोटा मे राजनैतिक जमावड़ा, बैठकों का दौर शुरु, कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रही है यह सीट?

इस बार भाजपा जमाना चाहेगी कब्जा, सशक्त उम्मीदवार पर टिकी हैं सभी की निगांहे

जिला परिषद के वार्ड़ नंबर-5 शिल्ला की कांग्रेस के दबदबे वाली सीट पर आज कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी तय हो सकते हैं। दोनो ही दलों के नेताओं ने इसके लिए कफोटा मे बैठकें बुलाई है। कांग्रेस पाटी की बैठक की अध्यक्षता जहां क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चैहान करेंगे वहीं भाजपा की बैठक भी लानिवि विश्राम गृह कफोटा मे ओयाजित होगी। जिसमे विशेष तौर पर भाजपा के नेता व पूर्व विधायक बलदेव तोमर मौजूद रहेंगे। इस बार यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित है। जानकारी के मुताबिक भाजपा की तरफ से दो से तीन दावेदार सामने आए हैं जिसमे दुगाना पंचायत के कांडो गांव के मामराज शर्मा उर्फ मामू का नाम सबसे सशक्त दावेदारी के रुप मे सामने आ रहा है। राजनैतिक जानकारों के मानें तो यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। ऐसे मे यदि भाजपा सरकार के रहते क्षेत्र के नेताओं को यह सीट जीतनी हैं तो बहुत कुछ प्रत्याशी पर भी निभर करेगा। वैसे भी भाजपा इस सीट को किसी भी हालत मे जीतना चाहेगी क्योंकि सरकार के रहते उनके लिए यह नाक का भी सवाल है। इसलिए यह माना जा रहा है कि इस बार घणद्वार यानि कफोटा क्षेत्र के कोई सशक्त उम्मीदवार तय हो सकता है। उधर कांग्रेस भी अपने इस गढ़ मे किसी की सेंधमारी नही होने देगी। इसके लिए वह भी प्रयास करेगी कि कोई सशक्त प्रत्याशी को ही इस सीट पर उतारा जाए। इसके लिए आज मंथन होना है। हालांकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई नाम खुलकर सामने नही आया है लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर कफोटा क्षेत्र के ही दो तीन चाहवान है। हांलाकि कांग्रेस ने पहले ही कार्यकर्ताओं को आगाह कर दिया था कि कोई

भी चाहवान सोशल मीडिया पर अपनी दावेदारी नही जताएगा। बैठक मे अपनी बात रखेगा जिस पर सभी मिलकर फाईनल डिसिजन लेंगे। बहरहाल, यदि पार्टियों की इन बैठकों मे कार्यकर्ताओं के बीच कोई मतभेद नही हुआ तो शिल्ला जिला परिषद वार्ड़ से दोनो दलों से समर्थित प्रत्याशी आज तय हो सकते हैं। जिस पर कफोटा क्षेत्र के लोगों की भी निगाहें टिकी हुई है।