तबाही का मलबा....... 11 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

तबाही का मलबा.......  11 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

तबाही का मलबा.......

11 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

कंपनियाँ कटघरे में, मैं वचन देता हूँ, नर्सों को अस्पताल मे प्रशिक्षण, हुई टेट परीक्षा, गवर्नर को सम्मान, घरों मे मलबा, अतिरिक्त फोर्स लगी, तीन जिलों के संकेत, चुनाव की तैयारियां, गर्मी मे  ब्लैक आऊट और ....... कोविड/ सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- निर्माण कंपनियों की लापरवाही, सिरमौर के गिरिपार मे तबाही का मंजर।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर से गुम्मा एनएच निर्माण कार्य के दौरान डंप किया गया मलबा तबाही लाना शुरू कर रहा है। पहली बरसात मे ही इस मलबे ने सीमाएं तोड़ स्थानीय लोगों के घराट, फसलों और पानी के स्रोत को अपनी चपेट मे ले लिया है। जैसा एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नात्थु राम चौहान बार बार अंदेशा जता रहे थे वैसा होना शुरू होने लगा है।

बीती रात को गिरिपार मे हल्की बारिश हुई लेकिन इस बारिश मे ही एनएच-707 निर्माण के दौरान अवैज्ञानिक तरीके से डंप मलबे ने खड्ड और निचले इलाकों मे तबाही मचानी शुरू कर दी है। हेवणा और खजियार मे डंप मलबा वायरक्रेट तोड़ नुकसान पर आमादा है। नात्थु राम चौहान ने बताया कि खजियार मे इस मलबे ने जहां दो पन चक्की को नुकसान पंहुचाया है वहीं हेवणा मे वायरक्रेट तोड़ मलबा निचले इलाकों मे रहने वाले लोगों के पेड़ पौधों, फसलों और पानी के स्रोत को हानि पंहुचा गया है। स्थानीय लोगों पे भी इस तबाही पर दुख प्रकट किया है। साथ ही उनमे रोश है कि बार बार प्रशासन को चेताने के बावजूद कार्य कर रही कंपनियों पर लगाम नही लगाई

गई जिस कारण उन्होंने जहां तहां मलबा फेंककर मनमानी की। जो अब स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही है। वहीं नात्थु राम चौहान ने प्रशासन और एनएच ऑथोरिटी से मांग की है कि अभी भी समय है एक्शन लीजिए वरना बरसात तो अब होनी है। आगे न जाने ये मलबा कितना नुकसान कर जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दो दिन प्रशासन की कार्रवाई पर नजर रहेगी। यदि मलबा रोकने के पुख्ता इंतजाम नही होते और ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई न हुई तो आने वाले दिनों मे आंदोलन शुरू हो सकता है। वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि प्रशासन को नुकसान पर राहत देने को कहा गया है। 

2- विक्रमादित्य सिंह ने पिता के दिखाए मार्ग पर चलने की ली शपथ।

रामपुर बुशहर के 123वें राजा विक्रमादित्य सिंह ने अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली है। अपने पिता राजा वीरभद्र सिंह की अंत्येष्टि के

बाद उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कहा - मैं आज वचन देता हूं कि आजीवन राजा साहब की सोच पर चलूंगा। प्रदेश को लेकर राजा साहब के जो सपने थे, उन्हें पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। इसमें कई कठिनाइयां और उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन फिर भी पीछे नहीं हटूंगा। राजा साहब ने हिमाचल प्रदेश को एक सूत्र में बांधा था। देवी-देवताओं के प्रति राजा साहब की अटूट आस्था थी, मैं भी उसे पूरा जीवन कायम रखूंगा। 

3- नर्सिंग काॅलेजों की नर्सों को अस्पतालों मे दिया जाएगा प्रशिक्षण।

हिमाचल प्रदेश सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी को कोई कसर नही छोड़ना चाहती। अब हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में प्रशिक्षण ले रहीं नर्सों को मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनकी ड्यूटियां वार्डों में लगाई जाएंगी। प्रशिक्षु नर्सें मरीजों के बिस्तर

ठीक करने के साथ दवाइयों का चार्ट भी बनाएंगी। उपचाराधीन मरीजों का तापमान जांचने के साथ इंजेक्शन और दवाइयां कब-कब दी जानी हैं, इस बारे में अस्पताल में सीनियर स्टाफ नर्सें इन्हें प्रशिक्षित करेंगी। प्रदेश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी इनकी सेवाएं ली जाएंगी। प्रदेश में करीब 50 सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग संस्थान हैं। 12वीं मेडिकल परीक्षा पास होने के बाद नर्सिंग कोर्स होता है। प्रशिक्षु नर्सों की थ्योरी की कक्षाएं नर्सिंग संस्थान में लगती हैं। प्रैक्टिकल अस्पताल में करवाए जाते हैं। हालांकि, पूर्व में प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में प्रशिक्षण देने पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब फिर से पुरानी व्यवस्था की शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये नर्सिंग छात्राएं नियमित नर्सों से ज्यादा अस्पतालों में सेवाएं देती हैं। दिन के अलावा नाइट में भी इनकी सेवाएं ली जाती हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि प्रशिक्षु नर्सों को को स्टाफ नर्सें प्रशिक्षित करेंगी।

4- फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मामले, तीन जिलों से संकेत।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। जिला चंबा, बिलासपुर और सोलन में कोरोना के सक्रिय मामलों के ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले एक सप्ताह का डाटा देखा जाएं तो चंबा जिले में 4 जुलाई को 206 सक्रिय मामले थे। अब यह आंकड़ा 251 के

पास पहुंच गया है। जिला बिलासपुर में 4 जुलाई को 83 मामले थे। अब यह बढ़कर 107 हो गए हैं। सोलन में 4 जुलाई को 71 केस थे। अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 127 हो गई है। सैंपलिंग कम होने के बावजूद कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कुछ जिलों में एक्टिव मामले बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि आने वाले दिनों मे जिला शिमला में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश मे एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 1247 रह गई है। इसमे सबसे कम 18 मामले सिरमौर मे हैं।

5- प्रदेश सरकार ने किया राज्यपाल के सम्मान में हाई-टी का आयोजन।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के सम्मान में पीटरहाॅफ में हाई-टी का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पारम्परिक हिमाचली टोपी और शाॅल तथा भारतीय और बौद्ध संस्कृति की प्रतीक थंका पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने

कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत ही सुंदर प्रदेश है और यहां के लोग परिश्रमी, विकासशील और संतोषी हैं। लोगों के मन में बहुत पवित्रता, भोलापन व अपनापन है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को छोड़कर जाना उनके लिए बहुत ही भावुक क्षण हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के अपार स्नेह की यादें अपने साथ लेकर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस दौरान हर वर्ग, सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं और सभी संगठनों का तथा सरकार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है। इन दो सालों में उन्होंने जिन हिस्सों का दौरा किया, विकास की दस्तक को अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रही है कि पर्यटन, कौशल विकास और टेक्नौलाॅजी पर अधिक फोकस रहे। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्वास्थ्य संसाधनों को और सुदृढ़ करना है और इसे ग्रामीण क्षेत्र तक मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि राज्य को विशेषकर पर्यावरण पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। यहां के वन राज्य की शोभा हैं इसलिए हरित आवरण को बढ़ना चाहिए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के 1 वर्ष और 10 महीने के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश को उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त कि की निवर्तमान राज्यपाल को भी इस छोटे से पहाड़ी राज्य का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ होगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के राज्यपाल के रूप में बंडारू दत्तात्रेय जैसे सज्जन और कर्मयोगी व्यक्तित्व पर प्रदेश और प्रदेशवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने निवर्तमान राज्यपाल को भी उनके द्वारा प्राप्त स्नेह और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करने के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, वन मंत्री राकेश पठानिया, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व जे.सी. शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सामान्य प्रशासन के सचिव देवेश कुमार, महाधिवक्ता अशोक शर्मा तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

6- टीजीटी आर्टस और मेडिकल विषय का हुआ टेट।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल विषय का टेट करवाया गया। दोनों परीक्षाओं में हजारों अभ्यर्थी बैठे। टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 154 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 17765 अभ्यर्थी बैठे। इधर, टीजीटी मेडिकल के लिए बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 82 केंद्र स्थापित किए गए थे। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर के 6168 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार जो अभ्यर्थी आज कोविड पाॅजिटिव होने के कारण टेट की परीक्षा नही दे पाया उन्हे नवम्बर मे निशुल्क परीक्षा मे बैठने का मौका दिया जाएगा। 

7- अतिरिक्त फोर्स करवायेगी कोविड प्रोटोकॉल का पालन।

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और कोविड नियमों का उल्लंघन करना प्रदेश के लिए भारी पड़ सकता है। यही कारण है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। डीजीपी संजय कुंडू ने सात बटालियनों से अतिरिक्त फोर्स जिलों को भेजने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में छह पर्यटक हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं, जिनमें शिमला, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, मनाली, कसौली, रोहतांग टनल और डलहौजी शामिल हैं। शिमला और कुल्लू जिले को एक-एक कंपनी, कांगड़ा को दो पुरुष व एक महिला रिजर्व, सोलन, लाहौल-स्पीति और चंबा को एक-एक बटालियन मिलेगी। यह बटालियन उक्त टुरिस्ट प्लेस पर डयूटी देकर पर्यटकों व अन्य लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का कार्य करेगी। 

8- मौसम अपडेट- कल चार जिलों मे ऑरेंज अलर्ट।

रविवार को प्रदेश के कईं जिलों मे बादल खूब बरसे। सिरमौर जिला मे भी अच्छी बारिश हुई। यह बारिश फसल के लिए तो संजीवनी बनकर आई। लेकिन कुछ स्थानों पर यह आफत भी साथ लाई। कईं स्थानों पर खड्ड का मलबा घरों मे घुस गया और फसलें तबाह कर गया। लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में चार दिन के लिए फिर मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है। सेब का आकार बढ़ाने और मक्की की फसल के लिए बारिश लाभकारी मानी जा रही है। बारिश होने से किसानों-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो सोमवार को प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश और अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है। जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर पूरे प्रदेश में 13 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा की गर्मी और 24 घंटे का ब्लैक आउट।

पांवटा साहिब की कुछ काॅलोनियों मे 24 घंटों तक ब्लैक आउट है। आप समझ सकते है कि पांवटा देन की इतनी भारी गर्मी मे लंबे समय तक बिजली न होने के कारण जनता का क्या हाल हुआ होगा। शमशेरपूर मे काॅलोनियों के लिए जिस ट्रांसफार्मर से सप्लाई है, रात को उसकी केबल ब्लास्ट हो गई। दरअसल, शनिवार को विद्युत बोर्ड ने मुरम्मत कार्य के चलते शट डाउन लिया था। पूरे दिन गर्मी मे रहे लोगों को उम्मीद थी कि शाम को लाईट आएगी तो रात को सुकून से कटेगी लेकिन ऐसा न हुआ। शाम को जैसे ही लाईट छोड़ी गई तो कुछ देर बाद ही बिजली फिर चली गई। बताया गया कि पांच छह काॅलोनियों मे एकदम से ज्यादा लोड़ के कारण दिक्कत आई। रात 12 बजे तक आदर्श काॅलोनी, दुर्गा काॅलोनी और यमुना विहार काॅलोनी की लाईट तो दुरूस्त कर दी गई  लेकिन बैंक काॅलोनी और संत काॅलोनी मे बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई। उधर, संत कॉलोनी और बैंक काॅलोनी के लोंगो ने कहा कि वह पूरी रात जाग कर काटने को मजबूर हुए है क्योंकि बिजली ना होने के कारण गर्मी से लोगों की हालत बहुत खस्ता है। जब विद्युत विभाग की सहायता /शिकायत कक्ष में लोग पहुंचते रहे तो वहां पर लोगों को सहायता कक्ष में व मेन गेट में ताले लगे हुए थे जिस कारण रात कॉलोनी के लोगों को जाग कर व सड़कों पर घूम कर काटने को मजबूर हुए हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन करने पर या तो स्विच ऑफ आया या फोन उठाया ही नहीं है। जब ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में बिजली के यह हालात है तो अन्य क्षेत्र में क्या होगा। पिछले कल भी विद्युत विभाग द्वारा सुबह 9:00 बजे से लेकर श्याम 8:00 बजे तक बिजली बंद रही। रात 8:00 बजे लोगों को बिजली उपलब्ध हुई है परंतु पांवटा साहिब के संत कॉलोनी में फिर से रात करीब 12.00 बजे बिजली चली गई थी । जब लोग विद्युत शिकायत सहायता कक्ष में पहुंचे तो वहां पर ताले लटके हुए थे। मेन गेट भी बंद कर दिया था। जिस कारण सन्त कॉलोनी के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष पाया जा रहा हैं। वहीं, बोर्ड के जेई अमित कुमार ने बताया कि रात करीब बारह बजे तक उनके पास मौजूद मात्र दो कर्मचारियों ने चार काॅलोनी मे तो विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। लेकिन बैंक काॅलोनी और संत काॅलोनी मे जिस ट्रांसफार्मर से सप्लाई है उसकी केबल ब्लास्ट हो गई थी। जिसे सुबह दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। 

2- अंबोण खड्ड लाया तबाही बेघर हुए लोग।

पांवटा साहिब विकासखंड के अंतर्गत दूरदराज ग्राम पंचायत चांदनी के गांव अम्बोण में रात करीब अढ़ाई बजे भारी बारिश होने के कारण अम्बोन गांव में पानी व मलबा भर गया। जिससे करीब एक दर्जन परिवार बेघर हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात करीब अढ़ाई बजे भारी बारिश हुई तथा

बारिश के साथ पहाड़ से मलवा आने से गांव में व खेतों में घुस गया। जिससे लोगों की फसल के साथ साथ जमीन को भी भारी नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही पंहुची थी। जबकि ग्रामीणों ने पटवारी को सुबह ही सूचित कर दिया था। पीड़ित परिवार में

सुरेश, मोहन, राकेश, पंकज, रतन, रामसा राम, बलबीर सिंह,कमलेश और तपेन्द्र आदि के घरों मे मलबा भर गया। लोगों ने अपना सामान सामुदायिक भवन मे शिफ्ट कर दिया है।

3- सीएमओ डाॅ सहगल ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा।

पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल अब जल्द ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम से लैस होगा। यहां पर 1000 पीएसए की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने आज अस्पताल मे चल रहे कार्यों का

जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर के लिए पहले से ही तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी मे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे भी एक बड़ा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। ताकि यहां आने वाले पैशेंट को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े। केंद्र सरकार ने कोविड-19 सोलिडेटरी फंड से प्रदेश को कईं ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये हैं जिसमे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के लिए भी है। इसके साथ ही यहां पर मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम भी इसी माह तक तैयार हो जाएगा। जिसके बाद हर बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ कमाल पाशा ने बताया कि रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने अस्पताल का दौरा कर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने एसएमओ डाॅ अमिताभ जैन और डाॅ सुधी गुप्ता से कार्य का लगातार निरिक्षण करने और गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने बताया कि अस्पताल मे वर्तमान मे 20 बेड तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आपातकाल के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोर हो कि गत 2 जुलाई को उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अस्पताल पंहुचकर मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम का निरिक्षण किया और इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस कार्य को इस माह के अंत तक पूरा करने क लक्ष्य रखा गया। जबकि ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द तैयार करने के प्रयास है।

4- चुनाव के लिए अभी से कस लो कमर- ऊर्जा मंत्री

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें। वह भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब के एक दिवसीय मण्डल कार्यसमिति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पंहुचाने की

जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। इसलिए सभी अपने काम मे जुट जाएं। इस कार्यसमिति सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने की। बैठक का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर वर्ग गीत के साथ किया गया। बैठक की शुरूवात में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा व कोरोना के कारण जान गवा चुके लोगो के लिए मौन रखा गया। सम्मेलन में भाजपा प्रदेश संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सभी कार्यक्रमों के बारे विस्तार पूर्वक हर बिंदुओं पर बात हुई। बैठक में सभी मोर्चों के अध्यक्षों से उनके द्वारा किए गए जन कल्याणक़ारी कार्यों बारे जानकारी दी व गणमान्यों व्यक्तियों द्वारा आगे की रूपरेखा तैयार की गई। मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा सीमित समय मे नए दिए कार्यो को पूरा करने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए। सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को सबको बताने व उनका लाभ घर-घर तक पहुँचाने का जिम्मा दिया गया। बैठक में ऊर्जा मंत्री हिमाचल सरकार सुखराम चौधरी, भाजपा जिला सिरमौर सह-प्रभारी अरुण फाल्टा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में मंडल पाँवटा के समस्त के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश, ज़िला के सभी पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, मंडल के सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं सदस्य, ज़िला व प्रदेश में सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक, भाजपा समर्थित सभी ज़िला परिषद सदस्य, नगर परिषद के पार्षद, बी॰डी॰सी॰ सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, सभी भाजपा समर्थित वार्ड पंच व अन्य सभी प्रमुख मौजूद रहे।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- सटौरी पर पुलिस ने कसा शिकंजा।

सिरमौर पुलिस का सटौरियों पर शिकंजा जारी है। आज भी एक मामले मे पुलिस थाना काला आम्ब की पुलिस टीम गश्त के दौरान खैरी में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि, अशोक कुमार निवासी शिवालिक कलौनी काला आम्ब, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा त्रिलोकपुर रोड़ काला आम्ब पर पशुपति फैक्ट्री के पास आने-जाने वाले लोगों को एक रूपऐ के बदले अस्सी रूपऐ का लालच देकर दड़ा-सटटा खेलने के लिए उत्प्रेरित कर रहा है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौका पर जाकर उक्त व्यक्ति को काबू किया और तालाशी पर उसके कब्जा से दड्डा-सट्टा की पर्चियां और 2120 रूपऐ बरामद हुए। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना काला आम्ब  में सार्वजनिक जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही है।

2- कच्ची शराब के विभिन्न मामलों मे कारवाई।

सिरमौर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वालोंपर कारवाई की है। विभिन्न मामलों मे पुलिस ने हजारों मिलीलीटर कच्ची शराब बरामद कर मामले दर्ज किये हैं। पहले मामले मे पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान खजुरना पुल से वापिस नाहन की ओर आ रही थी तथा जुड्डा का जोहड़ पंहुची तो सड़क के किनारे एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा था जो पुलिस वाहन को देखकर वहां से तेज-2 कदमों से जाने लगा तो पुलिस टीम ने सन्देह होने पर उसे मौका पर रोका। जिसने पूछताछ पर पुलिस टीम को अपना नाम व पता नागेन्द्र कुमार पुत्र निवासी गाँव जोगनवाडी, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, बताया। और उसके बैग की तलाशी ली तो तलाशी पर उसके बैग के अन्दर से अलग-2 मात्रा की प्लास्टिक बोतलों में कच्ची शराब 6750 मि0ली0 बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 
दूसरे मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बद्रीपुर चौक पर मौजुद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि बलबीर सिंह निवासी गांव किशनपुरा, डाकघर जामनी वाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अपने मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त उक्त व्यक्ति के मकान पर छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 12,000 मि0ली0 कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 
तीसरे मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बांगरण चौक पर मौजुद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि गुरूदेव निवासी गांव बेहड़ेवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर अपने मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त उक्त व्यक्ति के मकान पर छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 6,000 मि0ली0 कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 
चौथे मामले में पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान पुरूवाला चौक पर मौजुद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि काका राम निवासी सालवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर अपने मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त उक्त व्यक्ति के मकान पर छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 15,000 मि0ली0 कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

3- गश्त कर रहे जवान को मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर।

भीम सिंह निवासी गांव व डाकघर कोलर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि यह पुलिस थाना पांवटा साहिब में बतौर गृह रक्षक डियूटी पर कार्यरत है और दिनांक 10-07-2021 को यह तथा गृह रक्षक संजीव कुमार की रात्री गश्त डियुटी के दौरान बद्रीपुर से पैदल गश्त करते हुये शमशेरपुर पहुंचे। रात 12.20 बजे बद्रीपुर की तरफ से एक मोटर साईकिल तेज रफ्तारी में आया और उक्त मोटर साईकिल चालक ने लापरवाही से अपने मोटर साईकिल को चलाते हुए संजीव कुमार को टक्कर मार दी। मोटर साईकिल HR0SH 0162 को उस समय अभिजीत उर्फ बन्टी निवासी गांव सूरजपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर चला रहा था। जिस दुर्घटना में संजीव कुमार और मोटर साईकिल चालक दोनों को चोटें पंहुची। जिस पर उक्त मोटर साईकिल चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर के अगामी अन्वेषण किया जा रहा है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

        
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-