शिवरात्रि मेले मे नही लगेगी दुकाने ddnewsportal.com
शिवरात्रि मेले मे नही लगेगी दुकाने
मंदिर समीति ने बैठक कर लिया निर्णय, मंदिर मे बिना मास्क प्रवेश नही
पांवटा साहिब के पातलियों स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर मे इस बार मेले मे दुकाने नही लगेगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मंदिर समीति ने यह निर्णय लिया है। साथ ही बिना मास्क के मंदिर मे प्रवेश निषेध रहेगा। महा शिवरात्रि पर्व के आयोजन को लेकर पातालेश्वर महादेव मंदिर समीति की एक बैठक समीति के महासचिव लक्ष्मी चंद अत्री की मौजूदगी मे समपन्न हुई। जिसमे पंचायत प्रधान सज्जन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। समीति के मीडिया प्रभारी धर्मवीर राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्व को मनाने
के लिए इस बैठक मे विभिन्न कमेटियों का गठन हुआ। साथ ही निर्णय लिया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए 11 फरवरी को पर्व मनाया जाएगा। बैठक के बाद समीति का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से भी मिला और उन्हे ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने बताया कि मेले मे कोई दुकान नही लगेगी, सेनिटाईजेशन की पूरी व्यवस्था रहेगी। मंदिर मे कोई भी बिना मास्क के प्रवेश
नही करेगा। इस दौरान महासचिव लक्ष्मी चंद अत्री, पंचायत प्रधान सज्जन सिंह, सुशील कपूर, विनय गोयल, मोहन सहोता, सुभाष जंग, गुरचरण सिंह, दिलबाग सिंह, पवित्र सिंह, दयाराम, बहादूर सिंह, श्रवण कुमार, सुरेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार गोयल, विक्रम सिंह, पुनीत कुमार, आदेश तिवारी और जालम सिंह आदि मौजूद रहे।