पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से उठाई ये मांगे ddnewsportal.com
पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से उठाई ये मांगे
पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने को भी आवाज, पैंशन फैक्टर...
हि.प्र.पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने जो मांग सरकार के समक्ष रखी हैं, पांवटा साहिब इकाई उसका पुरजोर समर्थन करती है। सरकार से आग्रह किया जाता है कि चिर लम्बित मांगो को तुरंत पूर्ण करें। पैन्शन फैक्टर
2.57 के स्थान पर 2.59 पंजाब के समान दिया जाए। चिकित्सा भत्ता 1000 रूपये प्रति माह दिया जाए। पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए। जे.सी.सी.की बैठक शीघ्र बुला कर पैंशनर्स से संबंधित सभी मुद्दों को तुरंत हल किया जाए। संशोधित पैंशन का 1-1-16 से एरियर बकाया एक मुश्त दिया जाए। फरवरी माह का एरियर जिसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है उसे तुरंत जारी किया जाए।
इसके साथ ही चर्चा हुई कि दुग्ध उत्पादन संघ के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में पनीर, खोआ आदि उत्पाद नक़ली बेचे जा रहे हैं जिसके सैंपल मुख्य
चिकित्सा अधिकारी व खाद्य निरीक्षक को लेने का प्रावधान है परन्तु वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। बैठक में महासचिव टी पी सिंह, एस एस गुप्ता, एन एस सैनी, रणजीत सिंह, ज्ञ्यानचन्द शर्मा, एम एल अग्रवाल, एम एस भटनागर, पी सी शर्मा, आई पी एस वालिया, डॉ राकेश बेदी, जितेन्द्र दत्त, लखबीर सिंह, पी एन गुप्ता, वी सी छिब्बर, मधु बेदी आदि सदस्यों ने भाग लिया।