Paonta Sahib: राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स हुए शुरु, 30 से 89 वर्ष तक के प्रतिभागी दिखा रहे प्रतिभा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स हुए शुरु, 30 से 89 वर्ष तक के प्रतिभागी दिखा रहे प्रतिभा
माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पंजीकृत) हिमाचल प्रदेश द्वारा दूसरी दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 का आयोजन नगर परिषद खेल मैदान पांवटा साहिब में शुरू हुआ। इस राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में किरनेश जंग, पूर्व विधायक, पांवटा साहिब एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आई. एन. मेहता, सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदेमातरम के साथ हुआ।
■ उसके बाद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर ने सभी का स्वागत और आभार प्रकट किया और कार्यक्रम की रूप-रेखा साझा की। उसके बाद स्वागत गान पेश हुआ।
■ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने एसोसिएशन की उपलब्धियां गिनाई और सभी का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि हम खेल मैदान में आयेंगे तो अस्पताल जाना बंद हो जाएगा। सुबह शाम खेल को हर उम्र में महत्व देना चाहिए।
उसके बाद एसोसिएशन की तरफ से मुख्य व विशेष अतिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
■ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी भी खेलकूद के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है। अभी तक हम लोग स्पोर्ट्स का कल्चर नही अपना पाए है। खेल को जब तक हम लाइफ रूटीन में सम्मिलित नही करते तब तक हम सफल नही हो सकते। और इस उम्र में तो खेल मैदान मे उतरना ही विजय है। इससे आपके घर के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नेशनल प्रतियोगिता देहरादून में 2024 फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की खेल नीति में मास्टर्स गेम्स को भी जोड़ने का सरकार से आग्रह किया। उसके बाद सम्मानित अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया।
■ विशेष अतिथि आईएन मेहता ने कहा कि सरकार खेल की कईं योजनाएं लेकर आई है जिसका निश्चित तौर पर सभी को लाभ होना चाहिए।
■ मुख्य अतिथि किरनेश जंग ने एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स का पाँवटा साहिब मे आयोजन करने के लिए बधाई दी। दूर दूर से आए खिलाड़ी बधाई के पात्र है, इस आयु वर्ग में खेल भावना बनाए रखना बड़ी बात है। उन्होंने नशे पर अंकुश लगाने में जनसहयोग का आह्वान किया। खेल के क्षेत्र में तभी आगे बढ़ेंगे जब नशे से दूर रहोगे। स्पोर्ट्स शुरू करने की घोषणा के साथ ही पूर्व विधायक ने अपनी एच्छिक निधि से आयोजन को सफल बनाने के लिए 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
■ एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय मास्टर स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग एवं साइकलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन ही रहा है। जिसमें 30 वर्ष प्लस आयु वर्ग से लेकर 89 वर्ष प्लस आयु वर्ग तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एकल प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग एवं साइकिल वर्ग में आयु वर्ग 5 वर्ष अंतराल 30 प्लस, 35 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस, 55 प्लस, 60 प्लस, 65+, 70+, 75+, 80+, 90+ आदि सम्मिलित होंगे। वहीं, टीम समूह में महिला एवं पुरुष वर्ग में यह प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। एथलेटिक्स एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर पालिका मैदान पाँवटा साहिब में आयोजित होगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शिव मंदिर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, बद्रीनगर में आयोजित होगा, वहीं बास्केटबाल, वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन कन्या विद्यालय पाँवटा साहिब के खेल प्रांगण में हो रहे हैं। वेटलिफ्टिंग एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 में इस वर्ष जिला सिरमौर सहित जिला सोलन, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर एवं कुल्लू जिलों के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
मंच संचालन जीवन प्रकाश जोशी ने हमेशा की तरह बखूबी किया।
■ इस मौके पर (MGF) एसोसिएशन इंडिया उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, महासचिव विजय यादव, एग्जीक्यूटिव मैबर हिना, अविनाश मल्होत्रा, केट्टन पीसी भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा, हिमोत्कर्ष सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, रतन चौहान, टीसी गुप्ता, शांति स्वरूप गुप्ता, पार्षद व शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी, अर्जुन नागरा, मेजर धवन, जसवीर सिंह साहनी, जिला महिला विंग की अध्यक्षा इंदिरा चौहान, समाजसेवी आशा तोमर, प्रदीप चौहान ठुंडू, राकेश कुमार पंचायत प्रधान भाटांवाली, सुबोध शर्मा, मनीष, सुंदर लाल मेहता, 89 वर्षिय खिलाड़ी बालक सिंह, टीसी गुप्ता, लक्ष्मी अत्री आदि गणमान्य भी मौजूद रहे।
■ वहीं, जेसी जुनेजा अस्पताल सूरजपुर के चिकित्सकों की एक टीम खिलाड़ियों की निशुल्क चिकित्सा के लिए विशेष तौर पर मैदान पर मौजूद रही।