HP News: बिना नौकरी मिले हो रहे रिटायर, अब सरकार को सौंपेंगे डिग्रियां ddnewsportal.com

HP News: बिना नौकरी मिले हो रहे रिटायर, अब सरकार को सौंपेंगे डिग्रियां  ddnewsportal.com

HP News: बिना नौकरी मिले हो रहे रिटायर, अब सरकार को सौंपेंगे डिग्रियां, पढ़ें, आखिर क्या है पूरा मामला...

पहले पढ़ाई पूरी की, फिर डिग्री हासिल की, लेकिन अब बिना नौकरी के ही रिटायर होने का समय आ गया है। अब गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसलिए निर्णय बड़ा लिया है। बात बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की हो रही है। दशकों से रोजगार की आस लगाए बैठे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक, भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से नाराज होकर सरकार को अपनी डिग्रियां सौंपेंगे। इससे भी बात नहीं बनी तो बेरोजगार शिक्षक सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। शीत सत्र के दौरान बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से सरकार को अंतिम बार ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की गुहार लगाई जाएगी। इसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो फिर डिग्रियां सरकार को सौंप दी जाएंगी। 


संघ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप घई ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दो दशक से कई स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भर्ती न करने के कारण डिग्री धारक बेरोजगार शारीरिक शिक्षक बिना नौकरी मिले ही रिटायर हो रहे हैं। कई बेरोजगार शिक्षक ओवरएज भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का साथ दिया है। पूर्व भाजपा सरकार में भी यह वर्ग उपेक्षित रहा, वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, लेकिन अभी तक हमारी मांगें जस की तस हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कमीशन और बैचवाइज के आधार पर तुरंत शुरू की जाए, क्योंकि स्कूलों में हजारों पद खाली होने के बावजूद हम डिग्री धारक सड़कों पर बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं। शीत सत्र के दौरान सरकार को अंतिम बार ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी।