Paonta Sahib: गोल्डन गर्ल नेशनल खिलाड़ी सुमन का स्कूल में जोरदार स्वागत ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गोल्डन गर्ल नेशनल खिलाड़ी सुमन का स्कूल में जोरदार स्वागत
नेशनल गेम्स में विजयी हिमाचल हैंडबॉल टीम का रही हिस्सा, स्कूल प्रधानाचार्य विजय राघव ने बधाई
पाँवटा साहिब विकासखंड के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला की गोल्डन गर्ल व हैंडबॉल नेशनल खिलाड़ी सुमन का स्कूल पहुंचने पर प्रबंधन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सुमन अंडर-19 गर्ल्स हिमाचल हैंडबॉल टीम में दिल्ली में संपन्न हुए नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करके लौटी है। इस अवसर पर जिला सिरमौर से सुमन गोरखुवाला स्कूल ने भाग लिया था। स्कूल का समस्त, प्राइमरी स्कूल से हेड मास्टर व स्टाफ व सभी बच्चों ने व प्रिंसिपल विजय राघव द्वारा
स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत बैंड व तालियों से तालियों से किया गया व इस उपलब्धि पर इस खिलाड़ी छात्रा को प्रिंसिपल विजय राघव वह वह समस्त स्टाफ द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर इनके भूतपूर्व शारीरिक शिक्षक व अंडर-19 टीम के सिरमौर जिला के कोच व वर्तमान में शहीद कमलकांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी इस खिलाड़ी छात्रा की उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर स्कूल प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र चौधरी द्वारा यह खिलाड़ी हैंडबॉल खेल की बारीकियां सीखे थी। लेक्चरर
इंग्लिश धनवीर सिंह ने इस खिलाड़ी की उपलब्धियां व कोच की उपलब्धियों से सभी बच्चों को स्टाफ को अवगत कराया। उन्होंने बताया है कि यह गिरीपार क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हिमाचल प्रदेश की टीम हैंडबॉल खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त करके वापस आई है इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। प्रधानाचार्य विजय राघव ने सुमन वह उनके परिवार और उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को भी विशेष बधाई दी है। साथ ही स्कूल की डीपीई सुषमा रानी व शारीरिक शिक्षक चतर पांडे को भी बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया है कि हमारे लिए गर्व का विषय के जिला सिरमौर से सिर्फ हमारे स्कूल की ही छात्रा इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम से खेली है। सुमन के भूतपूर्व कोच धर्मेंद्र चौधरी ने भी इस बच्ची को शुभ आशीर्वाद और अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि खेलों के क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी छवि छोड़ रहे हैं। सुविधाएँ मिले तो और अच्छे रिजल्ट खेल के क्षेत्र में प्राप्त हो सकते हैं। इस अवसर पर खिलाड़ी छात्रा सुमन के परिवार जन दादा, पापा, मम्मी, चाचा उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें सभी स्टाफ मेंबर ने सुमन खिलाड़ी छात्रा को बधाई व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर खिलाड़ी छात्रा व परिवार व स्कूली बच्चे बहुत ही खुश दिखे।