भंगानी मे फायर चोकी खोलने की उठी मांग- ddnewsportal.com
आगजनी से गेंहू की फसलों को हो रहा भारी नुकसान
अभी तक सैंकड़ों बीघा पर फसल हुई स्वाहा, भंगानी मे फायर चोकी खोलने की उठी मांग।
पांवटा साहिब मे पिछले कुछ दिनों से आगजनी की बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी है। सैकड़ों बीघा जमीन पर गेंहू की खड़ी पकी फसल इसमे जलकर खाक हो चुकी है जिससे किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगाणी साहिब और साथ लगते इलाको में भी आग की वजह से रोज फसलों का नुक्सान हो रहा है।
बीते सोमवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जिसमे लगभग 25 बीघा गेंहू जलकर राख हो गयी है। ग्राम वासियों ने जल्दी ही आग पर काबू कर लिया नहीं तो नुक्सान ज्यादा भी हो सकता था। फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले ही आग पर काबू कर लिया गया था। फायर चौकी का समीप ना होने की वजह नुक्सान हमेशा अधिक होता है। परन्तु अभी तक प्रशाशन की तरफ से इस इलाके में एक भी फायर चौकी बनाने की कोई चर्चा नहीं है। यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब की तरफ अनेकों बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत भी कराया गया परन्तु प्रशाशन द्वारा इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाया गया। क्लब संयोजक कुलदीप सिंह और अध्यक्ष कमलजीत ने कहा की प्रशाशन जल्द ही इस मामले में कोई सुध ले और गिरिपार क्षेत्र के लिए फायर चौकी का प्रबंध किया जाए। इस क्षेत्र अधिकतर जनता केवल कृषि पर ही निर्भर करती है परन्तु साधनों की कमी के कारण कई बार फसल को नुक्सान हो जाता है और किसानो को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की तरफ से हमेशा ही इस इलाके की अनदेखी की गयी है। कृषि अधिकृत हिस्सा ज्यादा होने पर भी गिरिपार क्षेत्र की कोई सुध लेने को त्यार नहीं है। लेकिन अब इस क्षेत्र की आवाज बुलंद है और अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद है। यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब द्वारा सरकार से आह्वान किया गया कि जल्द ही गिरिपार क्षेत्र में फायर चौकी बनवाने बारे कदम उठाये जाए। इस मोके पर कुलदीप सिंह, कमलजीत, अरविन्द, राकेश, संजू और रवि आदि मौजूद रहे।