चार साल बाद JBT की रूकी भर्तियां होंगी शुरू ddnewsportal.com
चार साल बाद JBT की रूकी भर्तियां होंगी शुरू
सरकार ने लिया निर्णय, कर्मचारी चयन आयोग को प्रकिया शुरू करने के आदेश, महासंघ ने जताया आभार।
हिमाचल प्रदेश में चार वर्ष से रूकी जेबीटी की भर्ती फिर से शुरू होगी। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश सरकार ने लिया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश स्टाॅफ सर्विस कमीशन को भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जेबीटी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा सचिव डॉ रजनीश और निदेशक प्राथमिक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन
कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने जारी बयान में सरकार द्वारा कोर्ट केस की वजह से 2018 के बाद रुकी भर्तियों को शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस केस को हल करवाने और जेबीटी के विषय को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने में बैरोजगार जेबीटी परिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों का सहयोग दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार का आभार व्यक्त करते है।
वहीं, महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ पुंडीर ने जेबीटी के रिजल्ट को तुरंत
निकालने की और बैच वाइज भर्तियों को शुरू करने का भी सरकार से आग्रह किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। कोर्ट में केस होने की वजह से जेबीटी की भर्तियां रुक गई थी जिसकी वजह से कमीशन
क्वालीफाई करने वाले बच्चों का रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ था तथा रिजल्ट डिक्लेयर ना होने की वजह से बैच वाइज भर्ती भी रुक गई थी। आज इस फैसले से जेबीटी की भर्तियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जेबीटी बंधुओं को बधाई और सरकार का आभार।