स्कूलों पर फैसला....... 28 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
स्कूलों पर फैसला.......
28 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी, कोविड रिव्यू, आउटसोर्स का डाटा, वितीय हालत को संजीवनी, 1255 टीजीटी रैगुलर, सांसद के खिलाफ मोर्चा, पुलिस को राष्ट्रीय पुरस्कार, ओमिक्राॅन-10 और, एसडीएम के आदेश, पद्म श्री को सम्मान, बड़ा सड़क हादसा, सिरमौर मे आज 152 और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- कफोटा मे एसडीएम के आदेश, शिलाई के उपमंडलाधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल (ना0) कार्यालय के लिए प्रदेश सरकार ने एसडीएम के अतिरिक्त कार्यभार की अधिसूचना जारी कर दी है। एसडीएम कार्यालय के अधिसूचना के चंद दिनों बाद ही शिलाई एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आज आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किए है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने शिलाई दौरे के दौरान कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने गत 7 जनवरी को कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना भी
जारी कर दी थी। अधिसूचना जारी होने के 20 दिन बाद ही सरकार ने शिलाई के एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश भी जारी हो गये हैं, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। चुनावी वर्ष में कफोटा क्षेत्र की दर्जनो पंचायतों को यह सौगात मिलने पर निश्चित तौर पर यहाँ भाजपा के सशक्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनैतिक जानकारों की माने तो जिस कफोटा क्षेत्र ने एक डिग्री काॅलेज ने जहां कांग्रेस को हजारों मतों की लीड दे दी थी वहां एसडीएम कार्यालय का भाजपा को भी निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। गोर हो कि बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री के शिलाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की थी जिसको मुख्यमंत्री ने तुरंत मानकर घोषणा कर दी थी। अड्डे जल्द यह कार्यालय फंक्शनिंग में आ जाएगा।
2- ट्रक ऑपरेटर्स के समर्थन में आया व्यापार मंडल पांवटा।
सरकार द्वारा ट्रक ऑपरेटरों के लिए लाई गई नई पॉलिसी का क्षेत्र के सभी व्यापारिक संगठन विरोध करते हैं। यह बात पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में व्यापार मंडल पांवटा साहिब के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई थी और बैठक के माध्यम से ट्रक ऑपरेटरों के ऊपर एक नई पॉलिसी लागू की गई थी। जिसमें कहा गया है कि जब से ट्रक की रजिस्ट्रेशन हुई है तब से लेकर अब तक का जितना भी बकाया गुड्स बकाया है जमा करवाकर एनओसी ली जानी अनिवार्य है। इस पर पर 18 प्रतिशत टैक्स पर ब्याज के अतिरिक्त पेनाल्टी भी लगाई गई है। सरकार आज भी पुराने सूदखोरों के खून चूसने वाले ब्याज दर को अपना रही है जबकि बैंक का ब्याज भी अब 9% से अधिक नहीं है। सरकार की नई नीति के कारण ट्रक ऑपरेटरों को आर्थिक तौर पर खासा नुकसान भी झेलना पड़ा है। सरकार द्वारा पिछले महीने बैठक के दौरान बसों के दो-दो सालों के टोकन व गुड्स टैक्स माफ किए गए थे, इसी वजह से ट्रक आपरेटरों में रोष पनपा हुआ है। करोना की मार ट्रक मालिको पर भी उतनी ही पड़ी जितनी बाकी वर्गो पर। ट्रक जैसे वाहनों पर टैक्स बड़ने से सीधे किराए पर असर होगा जो व्यापारी वर्ग और उपभोक्ता दोनो पर बोझ डालेगा। ट्रक ऑपरेटरों द्वारा जब अपनी गाड़ी की पासिंग करवाई जाती थी तो वह एक क्वार्टर का टोकन टैक्स व गुड्स टैक्स जमा करने के बाद हो जाती थी लेकिन अब सरकार ने उन्हें नए नियमों से बांध दिया है। जिसके
चलते उनका पुराना गुड्स टैक्स लाखों रुपए बकाया आ रहा है और वह उस पर 18 प्रतिशत ब्याज व पेनालिटी भी देना पड़ रहा है जिसके चलते वह एनओसी लेने में असमर्थ है। जयराम ठाकुर अगर जल्द ही बसों की तर्ज पर ट्रक ऑपरेटरों पर लगाया गया यह फरमान और जजिया कर और 18 प्रतिशत गुड्स टैक्स लगा ब्याज व अतिरिक्त पेनेलिटी वापस नहीं लेती तो ट्रक ऑपरेटरों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन व आंदोलन करने को सभी मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। सरकार को समझना होगा की कर्मचारी वर्ग के साथ साथ अन्य वर्गो को भी न्याय देना जरूरी है खासतौर ट्रक देश की लाइफलाइन हैं और सरकार को कई तरह का टैक्स देते हैं पर लेते कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी एक गुंडा टैक्स के इलावा कुछ नहीं है, जिसको जल्द से जल्द वापिस लिया जाए।
3- अजौली पंचायत के युवाओं ने रेस में दिखाई अपनी प्रतिभा।
पांवटा साहिब की अजौली पंचायत में क्रांतिचेतना नवयुवक मंडल अजौली के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल मैदान अजौली में पूर्व प्रधान फूलपुर व समाजसेवी स्व.श्री राकेश चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर आठवां युवा संकल्प दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रमेश चौधरी व विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान अजौली नरेंद्र चौधरी रहे। मंडल के प्रधान सुनील चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आठवें युवा संकल्प दिवस के मौके पर सभी प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 1600 मी. पुरुष वर्ग में अच्छर प्रथम, मुनासिब द्वितीय व यश तोमर तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सुमित प्रथम, सौरभ द्वितीय, साहिल तृतीय स्थान पर रहे। 5000 मीटर पुरुष वर्ग में अच्छर प्रथम, शिवांश द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहें। महिला वर्ग 100 मीटर में किरण प्रथम, अनुषिका द्वितीय व सोनिया तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में अनुष्का प्रथम, सोनिया द्वितीय व मधु तृतीय स्थान पर रही।100 मीटर सीनियर वर्ग में अनिल प्रथम, लखवीर द्वितीय, दलजीत व जाहिद तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 13 वर्ष से कम आयु वर्ग में हर्षित प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय, व प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे। 13 वर्ष से कम बालिका वर्ग में पलक प्रथम, आंचल द्वितीय व ईशा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर 14 वर्ष के कम आयु पुरुष वर्ग में विशेष प्रथम, हितेश द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहें। पुरुष वर्ग में उत्कृष्ट एथलीट का पुरस्कार अच्छर व महिला वर्ग में उत्कृष्ट एथलीट का अवार्ड अनुषिका को दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रमेश चौधरी ने भावुक होते हुए कहा कि उन का छोटा भाई स्व. राकेश चौधरी समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर कार्य करता था। सदैव समाजिक कार्यों व युवाओं कि हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहता था। आज
ही के दिन 9 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी, तब से प्रतिवर्ष युवक मंडल अजौली उनकी याद में उनकी पुण्यतिथि पर युवा संकल्प दिवस का आयोजन करता अा रहा है,जोकि हमारे परिवार व समाज के लिए गौरव का विषय है। प्रतिवर्ष होने वाले इस दिवस में परिवार सदैव युवक मंडल का सहयोग करता रहेगा। ग्राम पंचायत प्रधान अजौली नरेंद्र चौधरी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का होते रहना अति आवश्यक है, जिससे कि युवा नशे की चपेट में आने से बच जाते हैं। मुख्य टुर्नामेंट कोच सतवीर सिंह ने बताया कि युवाओं को कोचिंग की आवश्यकता रहती हैं, जिससे कि वह सही दिशा में खेल का चुनाव कर सकते हैं। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ने युवक मंडल को क्रमश 3100-3100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर क्रांतिचेतना नवयुवक मंडल अजौली अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव मिथुन सिंह, उपाध्यक्ष दलजीत सिंह, सहसचिव लखबीर सिंह, वार्ड सदस्य कृष्णा देवी, वीरेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, श्यामलाल, सदीक मोहम्मद, सीताराम, नरेश फौजी, नंदकिशोर, सतवीर सिंह, नरेश कुमार, अशोक कुमार, सोहनलाल, आशु, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र पाल, परमानंद, प्रदीप कुमार, जगमेल आदि युवाओं ने भाग लिया।
4- प्रतिक्रिया- बलदेव तोमर ने मजबूती से सीएम के समक्ष रखा कफोटा क्षेत्र का पक्ष: डाॅ पुंडीर
प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरे उपमंडल खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी है, सरकार ने उपमंडल कफोटा का अतिरिक्त चार्ज शिलाई एसडीएम को देकर जल्द कार्यालय खोलने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के उन गिने चुने विधानसभा क्षेत्रों में आ गया है, जहां एक विधानसभा के अंदर दो-दो उपमंडल स्थापित किए गए है, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। कफोटा निवासी एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार कर रहे है। इससे पहले प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई प्रवास के दौरान कफोटा में उपमंडल खोलने की घोषणा की थी, कार्यालय खोलने को लेकर 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी और इसी माह के अंदर प्रदेश सरकार ने कार्यालय खोलने के जहां आदेश पारित किए है, वहीं उपमंडलाधिकारी शिलाई को कफोटा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश को विकास की दृष्टि से एक सम्मान देखने
और शिलाई ओर सिराज का विकास एक सम्मान करने के लिए शिलाई वासियो की तरफ से आभार व्यक्त किया है। सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर को शिलाई विधानसभा क्षेत्र का पक्ष सही तरीके से रखने के लिए बधाई दी है। पिछले कई वर्षों से कफोटा की 24 पंचायते विकास की दृष्टि से पिछड़ रही थी। एक विधानसभा में दो एसडीएम कार्यलय, दो बीडीओ आफिस अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही डॉ पुंडीर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष बलदेव तोमर द्वारा क्षेत्र का मजबूती से पक्ष रखने के लिए आभार व्यक्त किया है।
5- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विद्यानंद सरैक को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने पर सम्मानित कर दी बधाई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज ग्राम पंचायत देवठी मझगाँव पहुंच कर हिमाचल की लोक संस्कृति के संरक्षक एवं सिरमौरी लोक संस्कृति को सहेजने में अमूल्य योगदान देने वाले विद्यानंद सरैक को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने पर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरैक ने देवभूमि हिमाचल का नाम पूरे देशभर में रोशन किया है, हमे उनपर पर गर्व है। कश्यप ने कहा विद्यानंद सरैक कवि, गीतकार, गायक और शिक्षाविद हैं उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड समेत कई पुरस्कार पूर्व में ही मिल चुके हैं। 26 जुलाई 1941 को जन्मे लोक कलाकार विद्यानंद सरैक ने एक बार फिर न केवल जिला सिरमौर नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश का मान भी बढ़ाया है, विद्यानंद सरैक मूलतः सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के देवठी मझगांव के रहने वाले है। लोक संस्कृति के संरक्षक विद्यानंद सरैक को
इससे पहले राष्ट्रीय संगीत एवं नाट्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया की विद्यानंद सरैक चार वर्ष की उम्र से ही हिमाचली लोक संस्कृत संस्कृति व ट्रेडिशनल फोक म्यूजिक की विभिन्न विधाओं को संजोए हुए देश-विदेश में अनेक मंचों पर हिमाचली संस्कृति की छाप छोड़ चुके हैं, उन्होंने हिमाचली संस्कृति व लोक विद्याओं पर किताबें लिखी हैं और सांस्कृतिक ध्रुव धरोहरों पर गहन अध्ययन भी किया है यहीं नहीं उन्होंने ट्रेडिशनल फोक जैसे ठोडा सिंटू, बड़ाहलटू हिमाचल की देव पूजा पद्धति और पान चढे़ सहित नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के गीतांजलि संस्करण से 51 कविताओं का सिरमौरी भाषा में भी अनुवाद किया है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों का फोटो ड्रामा 'भू रे एक रोटी' के अलावा समाधान नाटक, जो कि सुकताल पर आधारित है, का भी मंचन किया है। इस अवसर पर विधायका रीना कश्यप भी उपस्थित रही।
6- सिरमौर में ई-श्रम कार्ड योजना को 63 प्रतिशत लोग पंजीकृत: उपायुक्त
जिला सिरमौर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई- श्रम पंजीकरण योजना के अंतर्गत जिला को प्राप्त 161088 लक्ष्य में से अब तक 102266 श्रमिको को पंजीकृत किया गया है। जोकि लक्ष्य का 63 प्रतिशत है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 फरवरी तक जिला में श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोई भी कामगार, जो घर पर, आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा, आशा वर्कर, मछली पालक, रेहड़ी वाले, छोटे दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले श्रमिक, टैक्सी चालक, ऑटो रिक्शा चालक, बस ट्रक चालक व परिचालक, प्लंबर, कूड़ा कचरा उठाने वाले श्रमिक, बोझ उठाने वाले श्रमिक, खेतिहर किसान और इसी तरह किसी भी अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस योजना के तहत योग्य है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल के तहत देश व प्रदेश के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार किया जाना है, जिसके तहत सरकार श्रमिकों के लिए आगामी समय में बड़े स्तर पर योजनाएं बनाएगी और जो लोग श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएंगे, वह लोग आगामी समय में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। उन्होनें बताया जो भी श्रमिक, जिन्होंने अपना ई पंजीकरण श्रम पोर्टल पर करवाया है, उन्हें श्रमिक कार्ड
दिया जाएगा तथा इस कार्ड के बन जाने पर श्रमिक को दो लाख तक का दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 1 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, आने वाले समय में भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो भी योजनाएं लागू की जाएगी वह श्रम कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी। बैठक में श्रम विभाग अधिकारी जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु केवल आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो, व सेविंग बैंक अकाउंट नंबर का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए और जो श्रमिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम व कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ न लेते हो, वह इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त पात्र व्यक्ति मेीतंउ.हवअ.पद पर स्वयं लॉगइन कर सकता है अथवा नजदीकी लोक मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर मुफ्त में अपना पंजीकरण करवा कर श्रम कार्ड प्राप्त कर सकता है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
7- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 6 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ..
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 29 जनवरी 2022 को 06 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 29 जनवरी 2022 को आयोजित किया जा रहा है कॉविड -19 टीकाकरण। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, ग्राम पंचायत मत्रालियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 29 जनवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
8- 28 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर किया सुसाईड।
पांवटा साहिब के शिवपुर में एक 28 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के शिवपुर निवासी 28 वर्षीय युवती ने दिन में अचानक अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों का पता चला। जिसके बाद परिजन युवती को तुरंत गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। अभी तक युवती के जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुट गई है। सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक राजीव चौहान ने बताया कि एक युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था जहां पर युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई।
9- सड़क हादसे मे तीन युवकों की मौत, तीन घायल।
हिमाचल प्रदेश में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस थाना रामपुर के तहत आने वाले भद्राश-ब्रांदली मार्ग पर गुरुवार रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। एक घायल को खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला रेफर किया गया है, जबकि दो खनेरी में भर्ती हैं। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि गुरुवार रात कार (एचपी 35-6665) में सवार होकर छह युवक नरैण से रामपुर की ओर आ रहे थे। पलजारा के समीप डिमड़ू नाले में जैसे ही कार पहुंची तो चालक के नियंत्रण
खोने से कार सड़क से 250 फीट नीचे खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों और घायलों को खाई से निकाला। इस हादसे में संचित (19) पुत्र नंदलाल, गांव पच्छाल, डाकघर देवरी, तहसील आनी, अमन भारती (20) पुत्र बृजलाल, गांव विश्लाधार, डाकघर डिगेढ़, तहसील आनी, राहुल (18) पुत्र कृष्ण लाल, गांव धारली, डाकघर कमांद, तहसील आनी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में लालचंद (20) पुत्र राम सिंह, गांव बख्नाओ, डाकघर गाड, तहसील आनी, सुनील कुमार (21) पुत्र ज्ञानचंद, गांव घईनाला, डाकघर गाड, तहसील आनी और अनिल (20) पुत्र मस्त राम, गांव विश्लाधार, डाकघर डिगेढ़, तहसील आनी शामिल हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
(हिमाचल)
1- मार्च में शुरू होगा हिमाचल के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में कार्य: प्रधान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत शाम नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से राज्य में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में कार्य शीघ्र आरम्भ करने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत किस्त जल्द जारी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को शिक्षा के क्षेत्र में संचालित की जा रही अन्य योजनाओं की प्रगति से भी अवगत
करवाया। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि सीपीडब्ल्यूडी एक मास्टर प्लान तैयार करेगा और केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों जद्रांगल और देहरा में मार्च के अंत तक कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला भी उपस्थित थे।
वहीं, दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला लौट आये हैं। मुख्यमंत्री ने शिमला सचिवालय में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली दौरे में हिमाचल के विभिन्न प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा हुई है। प्रदेश के विकास में गति मिले इसके लिए सहयोग को लेकर बात हुई है। केंद्रीय बजट से पहले यह महत्वपूर्ण दौरा था। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड के मामलों में कमी आई है। 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में रिव्यू किया जाएगा।
2- सरकार के पास नही आउटसोर्स कर्मियों का डाटा।
हिमाचल प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई की बात तो कर रही है लेकिन हैरानी की बात यह है कि सरकार के पास अभी तक कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड ही नहीं है। शिमला सचिवालय में हुई आज कैबिनेट सब कमेटी की अध्यक्षता में सभी विभागों, निगमों, बोर्डों और कंपनियों से मीटिंग के बाद कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने 3 फरवरी तक सभी विभागों और कंपनियों से पूरा रिकॉर्ड सौंपने को कहा है। उसके बाद ही कमेटी कर्मचारियों को लेकर नीति निर्धारित करने की तरफ कदम बढ़ाएगी। चुनावी वर्ष में सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों कर हितों को देखते हुए कुछ निर्णय लेगी। हिमाचल प्रदेश में 25 हजार के लगभग आउटसोर्स कर्मी है। जिनको करीब 125 कंपनियां संचालित करती है। इन कंपनियों की मनमानी, पैसे के हेरफेर की मिल रही शिकायतों व आउटसोर्स कर्मियों के दबाव के चलते आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार नीति बनाने की बात कह रही है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की 3 फरवरी तक कंपनियों और विभागों से ब्यौरा मांगा गया है। उसके बाद किसी नतीजे तक पहुंचा जाएगा। मंत्री ने बताया कि कंपनियों से आउटसोर्स कर्मियों का रिकॉर्ड मांगा गया गया। जिसमें पीएफ, जीएसटी व अन्य वितीय व दूसरा लेखा जोखा शामिल है। सरकार ने कंपनियों द्वारा कर्मचारियों का शोषण न होने देने की बात सुनिश्चित करने को कहा है।
3- कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर होगा निर्णय: ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 फरवरी तक छुटियां है, जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों को भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 31 जनवरी तक बन्द रखा गया है। ऐसे में 31 जनवरी को प्रदेश केबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार निर्णय करेगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज सचिवालय में बताया कि
स्कूलों को खोलने को लेकर 31 तारीख को कैबिनेट में बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके लिए आम लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है जिसमें मिलेजुले सुझाव आ रहे हैं और ज्यादातर अभिभावक चाह रहे हैं कि स्कूलों को खोला जाए। 15 से 18 साल के बच्चों का सौ फीसदी टीकाकरण भी हो चुका है। फरवरी महीने में एनटीटी टीचर की भर्ती प्रकिया भी शुरू कर दी जाएगी।
4- तो अब सुधर जाएगी हिमाचल की वित्तीय हालत।
गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार की हालत अब सुधर जाएगी। बड़ी खबर ये हैं कि राज्य को केंद्र से 4078 करोड़ रुपए ऋण लेने की अनुमति मिली है। इससे राज्य सरकार को वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में राहत मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने पेंशनभोगियों को भी पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है, जिसको लेकर जल्द निर्णय लिए जाने की संभावना है। इन अदागियों के लिए सरकार के पास ऋण लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में केंद्र की तरफ से 4,078 करोड़ रुपए ऋण लेने की अनुमति मिलने से राज्य सरकार को राहत मिली है। इसकी अनुमति के बाद इस साल सरकार करीब 8 हजार करोड़ रुपए तक ऋण ले सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से पंजाब की तर्ज पर 2.25 लाख कर्मचारियों को वेतन आयोग सिफारिशें एवं उसके बाद 1.75 लाख पेंशनर्ज को वित्तीय लाभ दिया जाना है। इससे प्रदेश का वित्तीय संतुलन गड़बड़ाकर रह गया है। इसी कारण पिछले कुछ समय से राज्य सरकार की तरफ से लगातार कर्ज लिया जा रहा है। राज्य पर इस समय करीब 64,544 करोड़ रुपए तक कर्ज पहुंच जाने की संभावना है। लेकिन केंद्र की हरी झंडी के बाद राज्य सरकार ने राहत की सांस ली है।
5- अनुबंध पर तैनात 1255 टीजीटी शिक्षक हुए रैगुलर।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अनुबंध पर तैनात 1255 टीजीटी शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों ही 30 सितंबर, 2021 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को टीजीटी के नियमितीकरण आदेश जारी किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेशा के अनुसार अब नियमित टीजीटी को एचपी तीन जनवरी 2022 के सिविल सेवा (संशोधित नियम) के पे मेट्रिक्स के अनुसार टाइम स्केल व अन्य भत्ते दिए
जाएंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 1255 टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने आदेश जारी करने और 1255 शिक्षकों को इसी सत्र से लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में अंतर जिला स्थानांतरित हुए सीएंडवी और जेबीटी शिक्षकों को भी जल्द नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को आदेश दिए कि इन शिक्षकों को तुरंत नियमित करने के आदेश जारी किए जाए।
6- NPS कर्मचारी महासंघ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सांसद के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए महासंघ ने संवैधानिक हक के तहत पेंशन देने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव भरत शर्मा, संगठन के संस्थापक नरेश ठाकुर, प्रेस सचिव अजय बनियाल सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान समय में खुद दो पेंशन और सांसद का वेतन ले रहे हैं। वह सरकारी पैसा तीन जगह से ले रहे हैं और कर्मचारियों की पेंशन का विरोध कर रहे हैं। इससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है। उन्हें यदि कर्मचारियों की पेंशन के प्रति इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें अपनी दोनों पेंशन छोड़ देनी चाहिए। वर्तमान समय में उनकी पेंशन एक लाख से अधिक और वेतन भी एक लाख से अधिक है। कर्मचारी अपना संवैधानिक हक मांग रहे हैं जिसे इन राजनेताओं की ओर से छीन लिया गया है। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जहां एक तरफ सुरेश कश्यप कर्मचारियों की पेंशन बहाली को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं अपनी पेंशन को लेकर मुस्कुरा कर चुप रहते हैं। 2017 में हुए चुनाव के समय भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में लिखा था। लेकिन दुख की बात है कि इतने बड़े राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष आज कर्मचारियों की पेंशन के खिलाफ बोल रहे हैं। जबकि सरकार ने पेंशन बहाली के लिए कमेटी गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। उन्होंने कहा कि महासंघ जल्द राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनाएगा। यदि सरकार जल्द कर्मचारियों की पेंशन बहाल नहीं करती तो इसका विरोध पूरे प्रदेश में किया जाएगा।
7- ओमिक्राॅन- हिमाचल में 10 नये मामले आए सामने।
हिमाचल प्रदेेश में शुक्रवार को आमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। एनसीडीसी दिल्ली से शुक्रवार को 127 मामलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 10 मामलों में म्युटेशन पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार 10 मामले ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं। ओमिक्रोन के 10 मामलों में से 2 मामले अंतर्राष्ट्रीय
यात्रियों के हैं जोकि कांगड़ा और मंडी जिला से संबंधित हैं। वहीं शेष 8 मामले कांगड़ा जिले के प्रहरी स्थलों से भेजे गए थे। ये सैंपल 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक पॉजिटिव पाए गए मरीजों के लिए गए थे। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 25 मामले पाए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है तथा लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।
8- हिमाचल पुलिस को फिर CCTNS में राष्ट्रीय विजेता पुरस्कार सम्मान।
हिमाचल पुलिस को गृह मंत्रालय द्वारा पहाड़ी राज्यों की श्रेणी के अंतर्गत क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) के लिए पिछले 2 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए ये एक गौरव की बात है। इस पुरस्कार को तय करने के लिए हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर परिनियोजन, नैटवर्क कनैक्टीविटी, डेटा माइग्रेशन व क्षमता निर्माण सहित अन्य विभिन्न मापदंड निर्धारित किए जाते हैं। यह पहाड़ी राज्यों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है। राज्य में सीसीटीएनएस प्रोजैक्ट वर्ष 2015 से चल रहा है। इसके तहत मंत्रालय हर
महीने फरफॉर्मैंस चैक करता है। सीसीटीएनएस का प्रयोग पुलिस की तरफ से अपराध और अपराधियों के डाटाबेस तैयार करने के लिए किया जाता है। प्रदेश पुलिस विभाग को तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने वर्ष 2020 के लिए पहली सिल्वर ट्रॉफी दी थी जबकि प्रदेश पुलिस को वर्ष 2021 की दूसरी सिल्वर ट्रॉफी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया है। विभाग के मुताबिक सीसीटीएनएस पुलिस स्टेशन कार्यप्रणाली की रीढ़ है तथा अपराध नियंत्रण करने के लिए जरूरी ही है। टैक महिंद्रा हिमाचल पुलिस के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर है।
सीसीटीएनएस कार्यान्वयन में बेहतर कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय विजेता पुरस्कार मिलना प्रदेश ओर पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-