सरकारी टीम पर हमला....... 23 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सरकारी टीम पर हमला.......  23 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार गूगल।

सरकारी टीम पर हमला.......

23 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सेंटर मिनिस्टर से सीएम की भेंट 
स्टेट टाॅपर बना GNMPS का अक्षत
आंगनवाड़ी पर ये अहम फैसला
गिरिपार के सुरेन्द्र सेक्शन ऑफिसर 
सिरमौर में लोक संगीत मुकाबला
रिटायर्ड पुलिस कर्मी समाज सेवा में
ऊर्जा मंत्री दो दिन पाँवटा साहिब में
छात्र मर्डर: एक परिवार के चार अरेस्ट 
शराबियों ने की युवक की हत्या 

सिरमौर जिले में आज 20 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) दिल्ल में पीएम से मिलते सीएम जयराम।


स्थानीय (सिरमौर)

1- गुड न्यूज: आंजभोज के सुरेन्द्र ठाकुर सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आँजभोज के सबसे दूर दराज गांव कुलथीना निवासी सुरेन्द्र ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश के वित्त एवं लेखा विभाग HPFAS में बतौर अनुभाग अधिकारी (Section Officer) के पद के लिए हुआ है।यह परीक्षा 2019 में हुई थी जो कि high court में case होने

की वजह से लंबित थी। यह परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा बीते कल ही घोषित हुआ है। सरल व हंसमुख स्वभाव के सुरेन्द्र ठाकुर वर्तमान में TGT के तौर शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे है। उनकी सफलता पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धी पर उनके सगे संबंधी और मित्रगण मोहन तोमर, सुनील तोमर, गयार सिंह नेगी, तपेंदर ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, रामलाल हानडा, राजेश परमार आदि ने बधाइयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

2- सिरमौर में होगा जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन: नेगी

हिमाचल सरकार लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से सिरमौर में जिला स्तरीय एकल लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले लोक कलाकार भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता लोक गायक को 11 हजार की राशि दी जाएगी और उसे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले लोक संगीत प्रतियोगिता में विजेता को 31 हजार की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक कलाकार 4 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय दूरभाष नंबर 01702-223115 पर संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में केवल पंजीकृत कलाकार को ही प्रतिभागी के रूप में भाग लेने की अनुमति होगी। पंजीकरण के समय आयु एवं स्थाई निवास के सत्यापन हेतु कलाकार को सम्बंधित प्रमाण पत्र देना होगा। कांता नेगी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। 16 वर्ष तक की आयु के कलाकार कनिष्ठ वर्ग में तथा 16 वर्ष से अधिक आयु के कलाकार वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे। जबकि प्रतियोगिता भी दो श्रेणियों में आयोजित होगी। पहली श्रेणी में विशुद्ध लोकसंगीत से जुडे कलाकार भाग ले सकेगे  जबकि दूसरी श्रेणी में समकालीन व आधुनिकता लिए हुए विलयात्मक लोक गायक भाग ले सकेगें।  विशुद्ध लोकसंगीत की श्रेणी का विषय

सामान्य जीवन से लेकर इतिहास, धर्म, पुराण, प्रेम, वीर गाथाओं, देवस्तुतियों, ऋतुप्रभात और सामाजिक बंधनों, सामाजिक उत्सवों आदि से सम्बंधित है। उन्होंने बताया कि विशुद्ध लोक संगीत पर आधारित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से अपेक्षा रहेगी कि वे लोकसंगीत की मौलिकता को प्राथमिकता दें तथा जिस प्रकार लोकसंगीत परम्परागत रूप से गाया या बजाया जाता है उसी रूप में इसे प्रदर्शित करें। जबकि समकालीन व आधुनिकता लिए हुए विलयात्मक लोकसंगीत की श्रेणी में ऐसे लोकसंगीत को रखा जाएगा जिसमें परम्परागत लोकसंगीत के साथ-साथ आधुनिक संगीत का विलय हो। प्रतियोगिता में प्रतिभागी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता दैनिक भत्ता, ठहरने आदि की कोई भी व्यवस्था नहीं होगी। मात्र विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। 

3- SBI पांवटा मेन ब्रांच मे हुआ ग्राहक सम्मेलन का आयोजन।

भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पांवटा साहिब में एक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बैंक के महाप्रबन्धक नेटवर्क-3, चण्डीगढ़ अजय कुमार झा द्वारा की गई। सम्मेलन में शाखा के HNI ग्राहकों मुख्यत: राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, सी.बी. गुप्ता, राजेश शर्मा, वी.डी. शर्मा, हरीश जस्सल, डा. संजीव सहगल, डा. शैल सहगल, राम लाल माली, नासिर कादरी और पीयूषा अब्बी उपस्थित रहे। महाप्रबन्धक अजय कुमार झा ने ग्राहकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनी और उनका

मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर अजय कुमार झा ने बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को सम्मानित किया और उन्होंने बैंक द्वारा अपनाए जा रहे एक नए कदम के तहत शाखा में HNI ग्राहकों के लिए रिलेशनशिप मैनेजर व्यवस्था का पांवटा साहिब शाखा से शुभारम्भ किया तथा शाखा में निवेष एवं  बीमा सम्बन्धी सेवाओं के लिए एक अलग काऊंटर का भी उदघाटन किया। जिसमें  सभी ग्राहकों को निवेश और बीमा सम्बन्धी सेवाऐं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर शाखा के मुख्य प्रबन्धक संजीव कुमार कटारिया व उप शाखा प्रबन्धक राकेश शर्मा ने उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित किया व बैंक की डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी।

4- सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूक किये छात्र।

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की ओर से सरकारी आईटीआई पांवटा साहिब में छात्रों व स्टाफ़ के साथ नशीली दवाओं व नशीले पदार्थ एवं यातायात नियमों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन अध्यक्ष एमआई खान ने उपस्थित सभी छात्रों को नशा एवं यातायात के बारे मे जागरुक करते हुए युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने आज के युग मे नशे से बिगड़ते हुए हालात पर रोशनी डालते हुए भिन्न भिन्न प्रकार के नशे की जानकारी दी और कहा कि सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन करने से  शरीर एवं जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आज का युवा वर्ग नशे की लत में पड़ गया है। नशा एक बहुत भयानक बीमारी है जिसको व्यक्ति स्वयं ग्रहण करता है और नशे की लत पड़ने पर व्यक्ति अपना सब कुछ दावँ पर लगाते हुए अपना जीवन बरबाद कर लेता है। उन्होंने नशे को

नही अपनाते हुए इससे दूर रहने के टिप्स दिये तथा हर प्रकार के नशीले पदार्थ को अपनी हिचक ओर डर को दूर करके पुलिस को पकड़वाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों एवं मोटर वाहन अधिनियम/कानून के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संगठन सदस्य हाकम सिंह ने पाॅक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष एम आई खान, हाकम सिंह, हंस राज, सतपाल, वीरेन्द्र भरवाल, सतीश कुमार के अतिरिक्त संस्थान का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
            
5- माजरा में उप-तहसील खुलने से जनता की दिक्कतें हुई दूर: डाॅ बिंदल

शनिवार को नाहन भाजपा मंडल का ओबीसी मोर्चा सम्मेलन सैनवाला मुबारिकपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में लगभग एक हजार लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सम्मेलन में ओबीसी नेता मलकीयत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रत्न सिंह, सुभाष चौधरी, पुष्पा चौधरी, श्रवण खटटा, राम मूर्ति, गीता राम, अमर सिंह, सतीश कुमार, साधु राम, हेमराज चौधरी, तरसेम चौधरी, आदि व भाजपा नेता उपस्थित रहे। प्रताप ठाकुर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष, विजेश गोयल, जालम सिंह, रघुबीर सिंह, रजनीश प्रधन, अमित गुप्ता, कमल शर्मा, सतपाल शर्मा आदि महत्वपूर्ण लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि माजरा क्षेत्र के 12 पंचायतों के विकास के लिए वर्तमान भाजपा सरकार दिन रात प्रयास कर रही है। हाल ही में नौ पंचायतों का विस्तार कर 12 पंचायतें किया गया अर्थात तीन नई पंचायतों का गठन कर जनता को बड़ा तोहफा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व सम्बन्धी कार्य से जनता का प्रतिदिन का वास्ता रहता है। इस इलाके के लोग तहसील का काम कराने के लिए पांवटा जाते थे। उनके लिए माजरा में उप तहसील की सुविधा दे कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित

किया गया। इसी प्रकार माजरा एरिया में मिश्रवाला, सैनवाला-मुबारिकपुर और कोलर तीन नये पटवार सर्कल बना कर आम जन मानस को बड़ी राहत प्रदान की गई। डा. बिन्दल ने कहा कि धौलाकुुंआ से पड़दूणी के मध्य तीन बड़े पुल लगा कर इलाको को विकास की ओर अग्रसर किया गया है। धौलाकुंआ, गढ़ीवाला सूदावाला इलाका सदा सड़क से महरूम था वहां पर 10 करोड रुपये लगाकर सड़के बनाई जा रही हैं। परदुनी के इलाके को नई सड़कों से जोड़ा जा रहा है, क्यारदा में रिंग रोड़ बनाकर हरिजन बस्ति को सड़क से जोड़ा जा रहा है, माजरा मिश्रवाला की रिंग रोड़ बनाकर लोगों का जीवन बदला गया है। माजरा सैनवाला टोकियो, खैरी, सड़क का निर्माण करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इलाके को नई पहचान, मान सम्मान, नया विकास देने का काम भाजपा सरकार ने मोदी सरकार ने और जयराम ठाकुर सरकार ने किया है।

6- पाँवटा साहिब में इस दिन होगा नये शहीद स्मारक का होगा अनावरण।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा मंगलवार 26 जूलाई को दिव्य और भव्य तरीके से कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस बार का कारगिल विजय दिवस इसलिए अलग है कि लंबे अंतराल व संघर्ष के बाद पांवटा साहिब के मिनी सेक्ट्रिएट व किसान भवन के नजदीक शहीद स्मारक का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। इसमें मुख्य तौर पर स्मारक के अनावरण के मुख्य अतिथि सुखराम चौधरी, बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार, कारगिल विजय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप, सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र एवं विशेष अतिथि के तौर पर बलदेव तोमर, पूर्व विधायक शिलाई व उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश शिरकत करेंगे। साथ ही क्षेत्र की वीरनारियां, पूर्वसेनिक, सेनिक व आश्रित परिवार सहित शिरकत करेंगें। गोर हो कि शहीद स्मारक का निर्माण ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयासों द्वारा संपन्न हुआ। शहीद स्मारक में पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के अमर शहीदों की स्मृतियों को चिन्हित किया गया

है। बताते चलें कि भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र कई वर्षों से वीरनारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहा है। संगठन ने वीरनारियों की समस्या हो या पेंशन से संबंधित समस्या हो तथा शहीद स्मारक के देखरेख का कार्य हो या संयुक्त शहीद स्मारक का निर्माण हो तथा सीएसडी, ईसीएचएस, केंद्रीय विद्यालय आदि खोलने का प्रयास हो चाहे अन्य स्थानीय कोई समस्या हो हमेशा संगठन ने श्रेष्ठ व अग्रणी भूमिका निभाकर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को यहीं पर संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने व सम्मान देने का प्रयास किया है। संगठन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन ने लंबे जद्दोजहद के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शहीद स्मारक का कार्य पूर्ण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संगठन कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है। इसमें मुख्यतः शहीद स्मारक का अनावरण, श्रद्धांजली, ध्वजारोहण एवं कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्यतः स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, अतिथियों के साथ साथ क्षेत्र की सभी वीरनारियों का सम्मान शामिल रहेगा। संगठन के पूर्व अध्यक्ष और शहीद स्मारक निर्माण कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने बताया कि शहीद स्मारक के माध्यम से युवा इन रियल हीरो से प्रभावित होकर देशहित तथा राष्ट्रहित में अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस समझते है और युवा पीढ़ी में भी देश के लिए प्राण न्योछावर करने की सोच जागृत होती है। संगठन के वर्तमान अध्यक्ष करनैल सिंह ने मीडिया के माध्यम से सभी से आह्वान किया कि यह समारोह समूचे देश का गौरव बढ़ाने वाला है इसलिए क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिये। उन्होंने कहा कि पूरा देश क्षेत्र के इन वीर सैनिकों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। यह हम और आप, सभी की तरफ से शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजली और शहीद परिवारों व वीर नारियों को सच्चा सम्मान है। वीर सैनिकों द्वारा ऑपरेशन कारगिल विजय मे भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

7- ऊर्जा मंत्री 25 व 26 जुलाई को होंगें पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 25 व 26 जुलाई 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें। यह

जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 25 जुलाई 2022 को प्रात: 11:00 बजे गोयल धर्मशाला, पांवटा साहिब में बिजली महोत्सव के उपलक्ष्य पर पीएमओ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। 
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 26 जुलाई 2022 को प्रात: 11:00 बजे पांवटा साहिब में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री जयराम ने की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से भेंट।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें मण्डी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे त्वरित प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में सुकेती खड्ड का प्राथमिकता के आधार पर

तटीकरण करने का आग्रह किया, जिससे हवाई अड्डे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के कार्य में तेजी लाने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को राज्य में जल जीवन मिशन की प्रगति से भी अवगत करवाया। केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती एवं आवासीय आयुक्त कार्यालय एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

2- Good News- गुरू नानक मिशन स्कूल का अक्षत प्रदेश में टाॅप।

सीबीएसई के गत दिवस घोषित हुए बारहवीं कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में 98.6 फीसदी अंक लेकर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अक्षत सिंघल ने प्रदेश भर में टाॅप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्टेट टाॅपर्स में वाणिज्य संकाय में 97.6 फीसदी अंक लेकर सोलन के गुरुकुल स्कूल के प्रणव और कला संकाय में 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू जिला सोलन की श्रेया बंसल ने टॉप किया है। वहीं, दसवीं कक्षा के नतीजों में 99.2 फीसदी अंक लेकर सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल के सत्यम अग्रवाल प्रदेश भर में टॉपर रहे हैं। 
उधर, जैसे ही गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को अक्षत सिंघल के स्टेट टाॅपर बनने की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने अक्षत और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

3- प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों को लेकर सरकार का ये अहम निर्णय...

हिमाचल प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों को लेकर सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। अब नौनिहालों को आंगनवाड़ी केंद्रों में मीठा-नमकीन दलिया और खिचड़ी भी मिलेगी। प्रदेश के चार जिलों सिरमौर, ऊना, शिमला और कांगड़ा में अक्तूबर से पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इसे शुरू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एचपी मिल्क फेडरेशन की ओर से तैयार खाद्य उत्पाद आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जाएंगे। इस मुहिम को अच्छा रिस्पांस मिलने पर अन्य जिलों में भी योजना को शुरू किया जाएगा। बीते लंबे समय से केंद्रों में पोषक आहार को बदले जाने की योजना पर काम हो रहा है। अब प्रदेश सरकार ने चार जिलों में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत दिनों के हिसाब से केंद्रों में एक दिन मीठा दलिया, एक दिन नमकीन दलिया और एक दिन

खिचड़ी दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन को खाद्य उत्पाद तैयार करने का काम दिया गया है। आगामी दो माह के भीतर मिल्क फेडरेशन खाद्य उत्पाद तैयार कर सप्लाई देना शुरू करेगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में फल भी दिए जाने की योजना है। हालांकि, अभी फल देने को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में साढ़े 18 हजार आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों में अभी सोया खिचड़ी, दलिया, काले चने, प्लाव, राजमाह-चावल, बिस्कुट और न्यूट्री मिक्स बनाकर बच्चों को दिए जाते हैं। नई व्यवस्था के लागू होने पर आंगनवाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को पैक किए गए खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे।

4- मिंजर मेले के शुभारंभ पर 600 महिलाएं करेंगी नाटी।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के मिंजर मेले के शुभारंभ मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटी प्रस्तुति की जाएगी। शनिवार को ऐतिहासिक चौगान में इसका अभ्यास किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह आयोजन किया जाएगा। रविवार को मेले के शुभारंभ मौके पर इसकी प्रस्तुति दी जाएगी। नाटी के दौरान 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं प्रस्तुति देंगी। पारंपरिक वेशभूषा में यह प्रस्तुति दी जाएगी। सीडीपीओ राकेश चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पिछले काफी दिनों से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। गौरतलब है कि रविवार को ऐतिहासिक मिंजर मेले का शुभारंभ चंबा चौगान में होगा। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मेले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं चौगान में अपनी प्रस्तुति देंगे।

5- सैंपल भरने गई शिमला जल प्रबंधन निगम की टीम पर जानलेवा हमला।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शहर में पानी में सीवरेज मिलावट मामले की जांच के लिए गई शिमला जल प्रबंधन निगम की टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो लोगों ने रॉड से हमला करने की कोशिश की है। पुलिस को दी शिकायत में संजीव सूद पुत्र वेद प्रकाश सूद निवासी नानक निवास भराड़ी ने बताया कि बीते शुक्रवार को शिमला जल प्रबंधन निगम के पास एक शिकायत आई कि कसुम्पटी क्षेत्र में सीवरेज युक्त पानी आ रहा है। इसके लिए कंपनी के दो कर्मचारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। मौके पर पहुंच कर जब कर्मचारी पानी का सैंपल और फोटो ले रहे थे उस समय राकेश सूद और उसका बेटा राघव सूद डंडे लेकर वहां पहुंचे। पहले कर्मचारियों का रास्ता रोका गया। यही नहीं उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में कर्मचारी डर गए और वहां से बड़ी मुश्किल से वापस आए। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां पर सीवरेज का पानी पीने के पानी के बीच मिल रहा है, जिससे किसी बड़ी बीमारी को न्योता मिल सकता है। लेकिन दोनों आरोपियों ने टीम को अपना काम नहीं करने दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506, 34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

6- छात्र हत्याकांड में एक ही परिवार के चार लोग गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के समोह में दिल दहला देने वाली 19 वर्षीय अंकित की मौत की गुत्थी को पुलिस ने मात्र दो दिनों में सुलझा लिया है। अंकित की मौत को चार लोगों ने अंजाम दिया था, ये एक ही परिवार के सदस्‍य हैं। एक व्‍यक्ति, उसके दो पुत्र और बहू शामिल हैं। पुलिस ने देवीराम, चमन लाल पुत्र देवीराम, हेमराज पुत्र देवीराम तथा किरण कुमारी पत्नी हेमराज को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने नामाें को सार्वजनिक करते हुए मामले को सुलझाने की पुष्टि की है। एसपी एसआर राणा ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान

एक कमरे में खून के निशान मिले थे तथा जब कमरे की तलाशी ली तो उसमें हथियार कुल्हाड़ी, दराट, बड़े साइज का चाकू मिला और एक ट्रंक पर खून के दाग मिले थे। इस घर का निरीक्षण करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो चारों के बयान में किसी प्रकार का तालमेल नहीं था। उन बयानों में बहुत से अंतर हैं और एक महिला से बरामद एक मोबाइल में कुछ मैटिरियल भी था। इस आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसपी राणा ने बताया कि जांच के दौरान यदि किसी अन्य व्यक्ति के इसके बीच में संलिप्त होने की बात सामने आती है तो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में अन्य गिरफ्तारियों के होने की आशंका से भी इन्‍कार नहीं किया जा सकता है।

7- शराबियों ने पत्थर बरसाकर की हरियाणा के युवक की हत्या।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सैर सपाटे के लिए पार्वती घाटी की खीरगंगा पहुंचे हरियाणा के पांच पर्यटकों से स्थानीय युवकों ने झगड़े के बाद पत्थर बरसाकर हरियाणा के युवक की हत्या कर दी। पत्थर लगने के बाद 17 वर्षीय रोहित पुत्र जगधीर निवासी गांव बेसरू सांपला जिला रोहतक पार्वती नदी में गिर गया था। कुल्लू पुलिस ने रोहित की हत्या के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 42 वर्षीय दिनेश तमांग निवासी बरशैणी कुल्लू, 37 वर्षीय संगत राम निवासी नकथान बरशैणी कुल्लू, 44 वर्षीय संदीप कुमार बिट्टामुर नेपाल (वर्तमान नकथान कुल्लू), 22 वर्षीय सूरज बहादुर निवासी गांव नकथान बरशैणी कुल्लू, 32 वर्षीय मनोज कुमार निवासी नेपाली वर्तमान (आइस प्वाइंट) निवासी नकथान बरशैणी कुल्लू तथा 22 वर्षीय नवदीप निवासी एयरवान सुंदला सलूणी) जिला चंबा (आइस प्वाइंट में कुक) शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे। रोहित के चारों साथी भी उनके साथ मौजूद रहे। मौके से रोहित का चश्मा मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को हरियाणा निवासी प्रतीक कुंडू, तुषार, सुधीर, नितिन व रोहित घूमने के लिए खीरगंगा के लिए निकले थे। इस दौरान शाम को आइस प्वाइंट पर बारिश होने के चलते कुछ देर रुके। यहां नशा कर रहे संगत राम और दिनेश के अलावा अन्य चार आरोपियों ने प्रतीक, तुषार, सुधीर, नितिन तथा रोहित शेहरावत के साथ लड़ाई-झगड़ा किया और हाथापाई पर उतर आए। सैलानी बचाव के लिए खीरगंगा की तरफ भागे। इस दौरान संगत राम और दिनेश के अलावा सूरज व संदीप कुमार ने पहाड़ी से पीड़ितों पर पत्थर बरसाए और एक पत्थर रोहित शेहरावत को लगा। इससे वह लुढ़कता हुआ सीधा पार्वती नदी में गिर गया। बाद में आरोपी पीड़ितों की तलाश में खीरगंगा तक पहुंच गए थे और इनकी नीयत इन पांचों को जान से मारने की थी।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव ने कहा कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-