OPS पर ये बोले सीएम....... 30 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

OPS पर ये बोले सीएम.......  30 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

OPS पर ये बोले सीएम.......

30 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

68 विधानसभा में भाजपा की गर्जन 
कांग्रेस कर रही प्रायश्चित यात्रा: नड्डा
भाजपा सरकार ही लागू करेगी OPS: जयराम
मोदी-शाह-योगी की रैलियां तय
मोदी सरकार मतलब सक्षम भारत: धामी
एक परिवार का सोचती है कांग्रेस: रिजिजू
लाखों में पेपर बेचने वाली सरकार: सुक्खू
जनता बदलकर रहेगी रिवाज: सुखराम 
उम्मीदवारों के खर्चों पर नजर
शिलाई: हर्षवर्धन पंहुचे पारली फोराड़
पाँवटा साहिब में छठ पर्व की धूम
आग में जिंदा जला युवक
बैरियर पर फिर पकड़ी लाखों की नकदी

(आज की तस्वीर) शिलाई क्षेत्र के मस्तभोज की बेटी निकिता शर्मा (बीच में) सुपुत्री फकीर चंद गांव गुद्दी मानपुर ने राष्ट्रीय ओपन U-23 मे 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश, जिला सिरमौर के साथ-साथ शिलाई क्षेत्र के मस्तभोज का नाम रोशन किया है।

स्थानीय (सिरमौर)

1- नावघाट पुल से उत्तराखंड जाने को होगी आसानी: सुखराम 

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के भंगानी में भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी के पक्ष में पचार को लेकर एक जनसभा आयोजित हुई जिसमे विशेष रूप से उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंहुचे। इस सभा को संबोधित करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में पांवटा साहिब के हर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। भंगानी क्षेत्र को उत्तराखंड से जोड़ने वाला नावघाट पुल जल्द बनकर तैयार हो रहा है, जिसके

बाद इस क्षेत्र के लोगों को उत्तराखंड जाने के लिए पाँवटा साहिब होके जाने की बजाय सीधे सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सबकी समस्या सांझी है। उत्तराखंड के डोईवाला में पांवटा साहिब के किसानों का गन्ना जाता है। उसके लिए यहां पर दो की जगह चार कांटे लगाया जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर कांग्रेस सरकार के राज में यहां पर विकास के लिए तरस रहे थे तो प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र में जल शक्ति उपमंडल, शिक्षा खंड, उपतहसील, पुलिस थाना आदि खोलकर दिया है। जिससे यह के लोगों अब घरद्धार ही अपने काम करवा रहे है। इस

मौके पर उत्तराखंड के सहसपुर के विधायक सहदेव पुण्डीर, पूर्व विधायक फतेह सिंह, सुभाष चौधरी, अरविन्द गुप्ता, हितेंद्र कुमार, रोहित चौधरी, राहुल चौधरी, चरणजीत चौधरी, कल्याण सिंह, दिनेश चौधरी, भजन चौधरी, शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान, सीमा देवी आदि मौजूद रहे।
वहीं, इससे पहले वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना, जिससे कार्यकर्ता उत्साहित हुए। 

2- फिर दो बेसहारा को सहारा दे गये समाजसेवी पवन।

सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर असल समाजसेवा की परिचायक बन रही है। बीते दो वर्ष से सड़क पर बेसहारा घूम रहे दर्जन भर विक्षिप्त को राजस्थान के भरतपुर आश्रम पंहुचाने के बाद अब फिर दो बेसहारा लोगों को सोसाइटी के प्रयासों से छत मिल गई है। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के कालाअंब और धौलाकुंआ मे दो व्यक्ति तकरीबन पिछले लंबे समय से सड़क पर पड़े थे और उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था। हजारों लोग दिनभर इनके सामने से गुजरते थे मगर किसी का दिल नहीं पसीजा और लाखों लोगों में से एक ने भी इनकी दुर्दशा की ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन सूचना मिलते ही सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर के संचालक पवन बोहरा ने इन्हें सड़क से उठाकर राजस्थान के भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचाकर इनकी जान बचाई। जहां ऐसे हज़ारों लोगों के खाने-पीने व रहने से लेकर पूर्ण ईलाज व मानसिक तनाव दूर करने की सभी सुविधाऐं उपलब्ध हैं। सामाजिक संस्था सहायता संकल्प सोसायटी के संचालक पवन बोहरा जब इनके बारे सूचना मिली तो वे देर रात ही तुरंत इनके संरक्षण के लिए पहुंच गए। पवन ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची और इन से बातचीत करने की कोशिश की तो इन दोनों ने कोई भी जवाब नहीं दिया ना ही अपना कोई पता बताया। कपड़ों के हाल व शक्ल से दोनों ही बीमार और मानसिक रोगी प्रतीत हुए जोकि कई महीनों से न ही

नहाए हों और न ठीक से भरपेट कुछ खाया हो। लंबे बाल, बड़े-बड़े नाखून, बदबूदार कपड़े दयनीय हालत और मानसिक असंतुलन की स्थिती देखकर जहां ये लोग आम आदमी की घृणा के पात्र बने हुए थे वहीं इनके लिए मसीहा बनकर पहुंचे पवन ने इन्हें गले लगाया। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पवन ने इन्हें नहलाया, साफ कपड़े दिए, बाल-नाखून इत्यादि काटे, अच्छा साफ खाना दिया और इन्हें गाड़ी में बैठाकर अपना घर आश्रम भरतपुर, राजस्थान छोड़कर आए। इस बाबत पवन ने बताया कि वे अब तक दर्जनों मानसिक रोगियों को भरतपुर आश्रम छोड़कर आए हैं जहां इस तरह के हज़ारों लोगों का भरण पोषण व ईलाज किया जा रहा है। परिजन मिलने तक व पूर्ण ईलाज होने तक इन दोनों का जीवन भी वहां आराम से सभी सुख सुविधाओं के बीच बीतेगा।

3- श्री रेणुकाजी उत्सव-2022 में लाईट एवं साउण्ड के लिये आवेदन आमंत्रित।

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी उत्सव-2022 में लाईट एवं साउण्ड प्रणाली सेवाएं प्रदान करने के लिये रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव एव एसडीएम नाहन ने अल्पावधि निविदाएं आमंत्रित की हैं। इच्छुक व्यक्तियों से पहली नवम्बर 2022 को दोहपर एक बजे तक उनके कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।

ध्वनि प्रसारण व लाईट सेवाएं उपलब्ध करवाने की शर्तों से संबंधित निविदा दस्तावेज एसडीएम नाहन के कार्यालय से आगामी 31 अक्तूबर से पहली नवम्बर दोपहर 12बजे तक एक हजार रुपये के शुल्क के साथ प्राप्त किये जा सकते हैं। लाईट एवं साउण्ड सेवा उत्सव के दौरान 3 नवम्बर से लेकर 8 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध की जानी है। पूर्व में इस संबंध में केवल एक ही निविदा के चलते पुनः से अल्पावधि निविदा आमंत्रित की गई है।

4- खेलकूद व पुरूष/महिलाओं के दंगल रेणुका मेले के मुख्य आकर्षणों में: गौतम

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी उत्सव-2022 में आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों में खेलकूद प्रतियोगिताएं व पुरूष/महिलाओं के दंगल मेले के मुख्य आकर्षणों में होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड आर.के. गौतम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा दंगल के विजेताओं के लिये आकर्षक इनाम प्रदान किये जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि पुरूषों का दंगल 4 नवम्बर को दोपहर 11 बजे शुरू हो जाएगा जबकि महिलाओं का दंगल 5 नवम्बर को निर्धारित किया गया है। महिलाओं के दंगल में कम से कम 15 से अधिक जोड़ियां होनी जरूरी है तभी प्रतियोगिता करवाई जाएगी, अन्यथा सामान्य इनाम राशि प्रदान की जाएगी। आर.के. गौतम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 3 नवम्बर को मुख्य सचिव आर.डी. धीमान करेंगे। इनमें कब्बडी, वॉलीबाल, बैडमिंटन व

बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। महिला व पुरूष दंगल के विजेता को 51 हजार रुपये, उप विजेता को 31 हजार के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। बैडमिंटन विजेता को 15 हजार, उप विजेता को 11 हजार रुपये जबकि वॉलीबाल विजेता टीम को 41 हजार रुपये व उप विजेता को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार, बास्केटबाल विजेता टीम को 15000 व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये तथा कब्बडी मुकाबले की विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता को 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। एक खिलाडी केवल एक ही टीम से प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। सभी खिलाड़ी एक किट में होने चाहिए। प्रतियोगिता में बराबरी के मुकावले की स्थिति में इनाम राशि को बराबर बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रहने व खाने पीने की व्यवस्था निजी स्तर पर करनी होगी।

5- उम्मीदवारों के व्यय पर नजर रखने के लिये जिला निगरानी समिति गठित।

चुनाव व्यय निगरानी पर निहित निर्देशों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आदेश जारी करते हुए जिला सिरमौर विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अपरोक्ष तौर पर

किये जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए सिरमौर जिले में जिला व्यय निगरानी समिति (डीईएमसी) का गठन किया है। जिला व्यय निगरानी समिति  में व्यय प्रयवेक्षक (निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी), जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी), सिरमौर एवं एडीसी, सिरमौर, शामिल होंगे।

6- बैनर व होर्डिंग्ज लगाने की दरें तय।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.गौतम ने गत 7 अक्तूबर को जारी अधिसूचना का शुद्धिपत्र जारी करते हुए राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा नगर परिषद, स्थानीय अधिसूचित समिति व नगर पंचायतों में होर्डिग्ज  अथवा बैनर्ज की निर्धारित की गई दर्रें को 350 रुपये के स्थान पर 150 रुपये प्रतिदिन प्रतिवर्ग मीटर पढे़ जाने की अधिसूचना जारी की है। 

7- शिलाई: पारली फोराड़ में 15 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत रविवार को शिलाई के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का बेला बशवा पंचायत के पारली फोराड़ में चुनावी कार्यक्रम आयोजित हुआ। हर्षवर्धन चौहान ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ से बैठक की और लोगो को बूथ स्तर

पर काम करने के आदेश दिए। इस मौके पर 15 परिवार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, जिनमे सुंदर नेगी, रामभज नेगी, गोपाल नेगी, विनोद नेगी, हीरा सिंह नेगी, टीटू नेगी, पंच राम नेगी, कंवर नेगी, अदित्य नेगी, बलबीर सिंह नेगी, मीन सिंह नेगी, दीप चंद नेगी, राकेश नेगी, भवान सिंह, सुरेश नेगी शामिल है। मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने बताया कि इस मौके पर ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने साझे प्रांगण के लिए 5 लाख देने का वायदा किया। 

8- पांवटा मे छठ पर्व की धूम, महिलाओं ने की बेटे की लम्बी उम्र की कामना।

विभिन्न समुदायों के शहर पांवटा साहिब मे बिहार और यूपी का प्रमुख पर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने यमुना व बाता नदी के किनारे छठ पूजा की। इस प्रसिद्व पर्व के लिये देर शाम यमुना नदी पर पूजा अर्चना के लिये भारी भीड़ जुटी रही। महिलाओं ने सूर्य भगवान की पूजा की व उन्हे जल चढ़ाया। भगवान शिव की अराधना के साथ महिलाओं ने अपने घर मे सुख शांति व बेटे की लम्बी आयु की कामना की। इस

मौके पर यमुना नदी व बाता नदी के किनारे हजारों की संख्या मे बिहारी समुदाय के लोग पूजा करने के लिये जुटे व एक दूसरे को छठ पर्व की बधाई दी। नदी के किनारे मेले जैसा माहौल रहा तथा बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े। इस दौरान समुदाय की युवतियां भी नदी किनारे पंहुची व पूजा का विधान समझा। इससे पहले नए परिधानो मे समुदाय के लोग गन्ने व फलों की टोकरी सिर पर उठा कर यमुना नदी की और निकले। कई महिलाएं रास्ते भर मे पारंपरिक गीत गाते निकली। इसके अलावा बाता नदी के किनारे भी छठ पर्व के उपलक्ष पर सैकंड़ों की तादात मे समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। बहरहाल पावटा मे रविवार को छठ पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया गया।

9- पाँवटा साहिब: बैरियर पर 15 लाख 73 हजार रूपए की राशि बरामद।

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर पांवटा साहिब के गोविंदघाट बेरियर पर चैंकिंग के दौरान सर्विलेंस, पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने दो गाड़ियों से 15 लाख 73 हजार रूपए की राशि बरामद की है‌। पुलिस ने पैसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर गोविंदघाट बैरियर पर पुलिस व आईटीबीपी जवानों को तैनात किए हुए है। पहले मामले में नाके के दौरान उत्तराखंड की तरफ  यूके नंबर की गाड़ी पांवटा साहिब की तरफ आ रही थी तथा पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने गाड़ी रोककर तलाशी ली

तो गाड़ी से तीन लाख रुपए बरामद किए। प्रशासन ने पैसों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का एक व्यक्ति 3 लाख रुपए की राशि उत्तराखंड के देहरादून से हरियाणा की तरफ जा रहा था। दूसरे मामले में गोविंदघाट बेरियर पर ही पुलिस टीम ने उत्तराखंड की तरफ से आ रही यूपी नम्बर की गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो तलाशी के दौरान बेग से 12 लाख 73 हजार रुपए की राशि बरामद की। सूचना मिलने के बाद पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर व आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट अमरपाल सिंह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। प्रशासन जांच कर रहे है की यह राशि कहा ले जा रही थी और किसकी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने बताया की पांवटा साहिब के गोविंदघाट बेरियर पर दो गाड़ियों से 15 लाख 73 हजार रुपए की राशि बरामद की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

(हिमाचल)

1- कांग्रेस भारत जोड़ो नहीं, प्रायश्चित यात्रा कर रही: नड्डा 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है। लेकिन यह भारत जोड़ो नहीं बल्कि प्रायश्चित यात्रा है। अनुच्छेद 370, अफजल गुरु को फांसी ऐसे कार्य हैं जो भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए। कांग्रेस की फितरत सिर्फ विकास कार्य ने अड़ंगा अटकना है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पर्यटन के नाम पर हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी आई। लेकिन हिमाचल में इसका कोई वजूद नहीं। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में भारत आगे बढ़

रहा है। नरेंद्र मोदी भारत को महानता के पथ पर ले जा रहे हैं। भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को मनाली के पतलीकूहल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सरकार के समय हिमाचल को विशेष राज्य की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था, लेकिन जब मोदी सरकार आई तो इसे बहाल किया गया। अब 90 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है और सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही राज्य देता है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लंज के वटवला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने 6 लाख 22 हजार लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देकर रिकॉर्ड बनाया है। पहले जहां प्रदेश में दो मेडिकल कालेज थे और आज छह मेडिकल कालेज हैं। पहले हिमाचल में 32 वेंटिलेटर थे जो आज बढ़कर एक हजार हो गए हैं। 

2- पुरानी पेंशन को धरातल पर भाजपा ही कर सकती है लागू: जयराम 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत चंबा के चुराह में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी। भाजपा इस बार रिवाज बदलेगी और प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को अगर धरातल पर कोई लागू कर सकता है तो वह भाजपा सरकार ही कर सकती है। चंबा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों को गुमराह करके पुरानी पेंशन बहाली की बातें कर रही है। लेकिन असलियत में इस पेंशन को बहाल करने का प्रयास मात्र भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया है। कांग्रेस अब कह रही है कि हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे जबकि हिमाचल के लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली पर ही जीरो बिल आ रहा है। उन्हें 300 यूनिट की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज दिशा और नेतृत्व विहीन हो चुकी है। हाल ही में

कांग्रेस ने प्रदेश में चार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए थे। इनमें से दो कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में सन 1981 के बाद कोई प्रधानमंत्री नहीं आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंबा आने का निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने उसे तुरंत स्वीकार करते हुए शीघ्र चंबा का दौरा तय किया। पीएम मोदी हिमाचल की जनता को विशेष प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चंबा के मिंजर मेले का मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश के लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए कांग्रेस सरकार जमीन तक उपलब्ध नहीं करवा पाई। भाजपा सरकार ने जमीन के साथ बजट मुहैया करवाकर नया भवन बनाकर तैयार किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों को सड़क से जोड़ा है।

3- मोदी-शाह-योगी की हिमाचल में रैलियां तय।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की छह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच जनसभाओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की जनसभाओें की तिथियां भी तय की गई हैं। भाजपा हाईकमान ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की रैलियां तय कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नंवबर को मंडी लोकसभा क्षेत्र के सुंदरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद लोकसभा क्षेत्र शिमला के सोलन में जनसभा करेंगे। मोदी 9 नंवबर को कांगड़ा लोकसभा के शाहपुर चंबी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर बाद लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के सुजानपुर में जनसभा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 नंवबर को जिला चंबा के सिहुंता ग्राउंड में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद जिला मंडी के करसोग के बरल ग्राउंड में जनसभा करेंगे। जिला शिमला के कसुम्पटी सभा स्थल भट्टाकुफर में जनसभा करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 2 नवंबर को जिला हमीरपुर के एचपीसीए ग्राउंड नादौन में जनसभा करेंगे। फिर दोपहर बाद जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम नजदीक विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद जिला सोलन के नालागढ़ में सभा स्थल पंजैहरा में जनसभा करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 नंवबर को जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के अर्की बाजार में जनसभा करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर में जयसिंहपुर ग्रांउड में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर देहरा विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 6 नवंबर को जिला शिमला के चौपाल में जनसभा करेंगे। दोपहर बाद जिला हमीरपुर के सभा स्थल हमीरपुर बरोहा में जनसभा करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में जिला कांगड़ा के बैजनाथ मेला ग्राउंड में जनसभा आयोजित करेंगे। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 4 नंवबर को जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बरठी में रैली में आएंगे। उसके बाद विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के सभा स्थल मटौर में रैली करेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री स्मृति ईरानी 2 नंवबर को जिला किन्नौर के रामलीला मैदान भावानगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मेला मैदान सुन्नी में रैली करेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 नंवबर को जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल बुम्वलू में जनसभा को करेंगे। उसके बाद जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के बलद्वाड़ा में जनसभा करेंगे और जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में दशहरा मैदान परवाणू में रैली करेंगे। योगी आदित्यनाथ 4 नंवबर को जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समलाणा में जनसभा करेंगे। दोपहर बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं में उनकी जनसभा होगी। 

4- मोदी सरकार का अर्थ है राम मंदिर, 370 हटाना और सर्जिकल स्ट्राइक: धामी 

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के भंगानी में भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार आज देशहित में सशक्त निर्णय लेने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम किया। साथ ही मोदी सरकार ने कश्मीर से 370 धारा हटाकर आंतकवाद को खत्म करने का काम किया और हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। आज भारत विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार से ही प्रदेश का विकास संभव है। उन्हे भरोसा है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश, आसाम और उत्तराखंड ने मिथक को तोड़कर फिर से भाजपा सरकार बनाई है, हिमाचल में भी निश्चित तौर पर रिवाज बदलेगा और फिर से वाकास के बूते भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और रिति रिवाज एक

जैसे ही है। यही पता नहीं चलता की में उत्तराखंड में हूं या हिमाचल में। धामी ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की लगती सीमाएं है लेकिन हमारा भाईचारा एक सम्मान है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश देवभूमि है दोनों प्रदेशों में कई शक्ति पीठ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से कमल खिलने जा रहा है इस लिए पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भी सुखराम चौधरी को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिमाचल में एम्स से संस्थान खोले हैं तथा अटल टनल जैसी योजनाएं बनाई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बिखरी हुई है तथा आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। इस लिए अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए।

5- देश के बजाय परिवार के बारे में सोचती है कांग्रेस: रिजिजू

मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। वह बिना तथ्य की बातें करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की एक अलग छवि विश्व भर में बनाई है, लेकिन सराहना के बजाय कांग्रेस कोसने का काम कर रही है। भाजपा भविष्य की ओर देखती है। कांग्रेस की गलतियों को भूलने नहीं देंगे। कांग्रेस देश के बजाय परिवार के लिए सोचती है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने नेतृत्व के बारे में सोचें। कांग्रेस के शीर्ष नेता देश के बाहर जाकर जहर उगलते हैं। कांग्रेस विचारधारा के

लोग भारत विरोधी ताकतों का साथ देते हैं और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। भारत में रहते हुए भी भारत के खिलाफ बात करते हैं। रिजिजू ने रविवार को हरोली के ललड़ी और सदर विधानसभा क्षेत्र में ऊना शहर में जनसभाओं को संबोधित किया। रिजिजू ने कहा कि मोदी सरकार के आने से अब विश्व स्तर पर परिस्थितियों में बदलाव हुआ है। कांग्रेस सत्ता में रहते हुए भारत विरोधी ताकतों को लेकर बेहद नरम रही। ऐसे लोगों के खिलाफ केस तक दर्ज करने से कतराते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा सीमावर्ती इलाके में विकास कोई नहीं कर सकता है। राष्ट्रवादी विचारों वाली पार्टी ही देश का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए आते हैं। विकास कार्यों में और तेजी लाने के लिए भाजपा का सत्ता में रहना बेहद जरूरी है। 

6- जयराम ठाकुर नौकरियां बेचने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे: सुक्खू

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार कमेटी के प्रमुख सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जयराम ठाकुर नौकरियां बेचने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे। उन्होंने प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती के पेपर दस-दस लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। सुक्खू ने यहां जारी बयान में कहा कि यदि पुलिस भर्ती

पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से होती तो तय था कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के बडे़ अधिकारी जेल के अंदर होते। भाजपा सरकार के समय प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है। पब्लिक सर्विस कमीशन और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बने हैं लेकिन इन भर्ती आयोगों से सरकार ने बहुत कम ही भर्ती करवाई है।

7- स्लेटपोश मकान में आगजनी में जिंदा जला युवक।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पंचरुखी के साथ लगते गांव सगूर में स्लेटपोश मकान में आग लगने से एक युवक नीरज आचार्य निजु (38) की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। हादसे के समय वह घर पर अकेला सोया था। शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है। बैजनाथ थाना एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शनिवार रात को गांव के वार्ड चार में एक घर में आग लग गई। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने मकान में आग लगी देखी तो एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किया। लोग नीरज को आवाजें देने लगे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। यह देख लोगों ने सोचा कि घर में कोई भी नहीं है। इस बीच दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। इसी बीच घर के अंदर एक महिला ने जले शव को देखा और शोर मचाया। लोगों ने देखा तो पता चला कि नीरज की मौत हो चुकी है। नीरज ज्योतिष का काम करता था। बताया जा रहा है कि नीरज का भाई सेना में है और माता चार धाम यात्रा पर गई हैं।