चंडीगढ़ से लेकर शिलाई तक हाटी महाखुमली की चर्चा ddnewsportal.com

चंडीगढ़ से लेकर शिलाई तक हाटी महाखुमली की चर्चा ddnewsportal.com

चंडीगढ़ से लेकर शिलाई तक हाटी महाखुमली की चर्चा

पांवटा मे कोर कमेटी की बैठक सहित शिलाई की महाखुमली में लेगी युनिट भाग। 

केंद्रीय हाटी समिति के निर्देशानुसार हिमाचल भवन चंडीगढ़ में हाटी इकाई चंडीगढ़ की बैठक इकाई के उपाध्यक्ष रमेश देसाइक की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे 20 फरवरी की पांवटा मे केंद्रीय समिति की बैठक और 26 फरवरी की शिलाई मे होने वाली महा- खुमली मे चंडीगढ़ इकाई की बढ़ चढ़ कर भागीदारी पर चर्चा हुई। सभी उपस्थित सदस्यों ने बहुत ही परिपक्वता के साथ बैठक मे चर्चा की, जिस पर केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद

चौहान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे युवा अब किसी भी चुनौती  का बखूबी से सामना करने की क्षमता रखता है। चण्डीगढ़ इकाई ने हाटी समिति के उपाध्यक्ष चौहान का, उनके मार्गदर्शन के लिए चंडीगढ़ ईकाई की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया।  बैठक मे जो प्रस्ताव पारित किए गये उनमे  20 और 26 फरवरी व 6 मार्च को होने वाली बैठकों मे पुर जोर भागीदारी हो, चंडीगढ़ इकाई, केंद्रीय समिति द्वारा हाटी आंदोलन  की सफलता के लिए

भविष्य मे जो भी कदम उठाये जायेंगे, चाहे विधानसभा का घेराव हो या सड़क पर उतर कर आंदोलन हो या दिल्ली कूच  जैसे किसी भी निर्णय का पूरा पूरा समर्थन करेगी। 20 को प्रस्तावित बैठक मे अनुशासनिक समिति के गठन को कुछ सुझाव के साथ समर्थन  करेगी। अंत मे अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, विरेंद्र तोमर, चंडीगढ़ इकाई के आई टी सेल के इंचार्ज ने सभी उपस्थित सदस्यों सोमवीर, सतपाल, पिंकू, अनिल, कपिल का बैठक को सफ़ल बनाने के लिए धन्यवाद किया।