नही रहे वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र मोहन रमौल
नही रहे वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र मोहन रमौल
83 वर्ष की उम्र मे कोरोना संक्रमण से हुआ निधन, पत्रकार जगत मे शोक की लहर
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मोहन रमोल आब हमारे बीच नही रहे। सोमवार देर रात को कोरोना संक्रमण से उनका निधन हो गया। वह लगभग 83 वर्ष के थे। वह कुछ दिन पहले से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर पत्रकार जगत मे गहरा शोक है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रमौल मूल रूप से धारटीधार के रहने वाले थे। लेकिन पांवटा साहिब में रहते थे। वह पांवटा प्रेस क्लब के सलाहकार भी थे। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मोहन रमौल आईटीआई के प्रधानाचार्य से सेवानिवृत्त होने के बाद पत्रकारिता क्षेत्र में आए और एक कोरोना योद्धा की तरह अंतिम समय तक भी अखबार के माध्यम से जनता की समस्याओं को उठाते रहे। भले ही उनकी उम्र 83 वर्ष थी लेकिन काम करने का जोश युवाओं की तरह था। वह कईं समाजसेवी संगठन से भी जुड़े हुए थे और जिला की समस्याओं को लगातार उठाते रहते थे। इसके अलावा वह निजी ड्राइविंग स्कूल भी चलाते थे। और संगठन मे प्रदेश पदाधिकारी होने के नाते मोटर व्हीकल एक्ट मे काफी बदलाव मे भी सहायक रहे। इनका समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय है। वह यहां पर कैनाल रोड पर रहते थे। उनके निधन पर पांवटा साहिब के पत्रकारों ने गहरा शोक जताया है। और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित थे इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।