Good News- उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर 15 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा ddnewsportal.com
Good News- उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर 15 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा
पांवटा साहिब के इस नीजि स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को दिया तोहफा, 96.8% अंक लाने वाली खुशवंत कौर सहित मेधावियों को भी सम्मान।
स्कूल के जमा दो का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहने और एक छात्रा के बोर्ड की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल करने की खुशी में पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल ने अपने शिक्षकों को तोहफा दिया है। यहां के देवीनगर स्थित बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन
वृद्धि की घोषणा की है। स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है कि आज उनका स्कूल प्रदेश में चमक रहा है। इसलिए प्रबंधन ने शिक्षकों की सैलरी में इंक्रीमेंट लगाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बेहतरीन परीक्षा परिणाम की खुशी में स्कूल मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रबंधक सरदार ओंकार सिंह, सदस्य, एनपीएस सहोता, डायरेक्टर बीकेडी
इंस्टीट्यूट एसएस बैंस, प्रधानाचार्या बीकेडी काॅलेज डाॅ हरपुनीत कौर आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जमा दो वाणिज्य संकाय में 96.8% अंक लेकर कॉमर्स संकाय में प्रदेश में चौथे स्थान पर रही मेधावी खुशवंत कौर और अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हे मेडल और धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धन ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सभी शिक्षकों को भी बधाई देते हुए 15% वेतन वृद्धि की घोषणा के साथ कॉमर्स संकाय के शिक्षकों को भी धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।