धूमल पंहुचे शिमला....... 06 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
धूमल पंहुचे शिमला.......
06 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
नही आयेंगे मोदी, दिल्ली जाने की अटकलें, एक्शन मोड में सीएम, हार से अलर्ट, अनुराग के काफिले का एक्सीडेंट, कांस्टेबल भर्ती की तिथियाँ, कोरोना से आज 6 मौतें, ट्रक युनियन ने घटाया किराया, खड़ी गाड़ियों मे आग, रेणुका जी मेले मे खेलकूद और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) भाई-दूज- शिमला मे भाई को तिलक लगाती बहन।
स्थानीय (सिरमौर)
1- बड़ी खबर- STOU-चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटाया माल भाड़ा, सात रूपये प्रति किलोमीटर कम।
डीजल के दाम कम होने के कारण सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन और चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा साहिब ने माल भाड़े मे कटौती की है। युनियन ने प्रति किलोमीटर 7 रूपये किराया कम कर दिया है। नया कम हुआ किराया सोमवार 8 नवम्बर से लागू होगा। इस बाबत चेंबर आॅफ कामर्स से भी प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले माह डीजल के रेट लगातार बढ़ने पर युनियन ने माल भाड़े को तीन रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया था। इससे उद्योगपतियों को अधिकतम 12 हजार रुपए तक की अतिरिक्त मार पड़ी थी। पहले पांवटा साहिब से बैंगलोर का माल भाड़ा एक लाख 10 हजार रुपए लिया जाता था जो अभी तक 1 लाख 17 हजार 200 रूपये लिया जा रहा है। इसी प्रकार गुजरात के अहमदाबाद के 55350 रुपए की जगह अब 59250 रुपए लिये जा रहे थे। मुंबई के किराये मे करीब 5 हजार रुपए बढ़ गए थे। दिल्ली का किराया 18250 रूपये से 19100 रूपये तक हो गया था। वहीं कलकत्ता के 70300 से बढ़ाकर 82400 रूपये हो गये थे। जो अब घट जायेंगें। इससे उद्योगपतियों को जहां 25 हजार प्रति चक्कर तक की बचत होगी वहीं मंहगाई पर भी कुछ लगाम लगेगी। गोर हो कि सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन पांवटा साहिब के तारुवाला से अपना कार्य करती है। पांवटा साहिब मे उद्योगों का सारा तैयार
माल जहां देश के कौने कौने मे जाता है वहीं कच्चा माल पांवटा लाया जाता है। युनियन के अंर्तगत करीब 2 हजार ट्रक व ट्राले चलते हैं जो देश के कौने कौन तक तैयार माल को पंहुचाने का कार्य करते हैं। चेंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्टरी के अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसमेर सिंह भूरा, उप प्रधान बलविन्द्र सिंह बिंदर, सोसाईटी चेयरमैन सोमनाथ शर्मा, वाईस चेयरमैन गुरपाल सिंह गिल आदि ने बताया कि उद्योगपतियों और युनियन ने पहले ही किराये के घटाने बढ़ाने की रैशयो तय की हुई है। जिस हिसाब से डीजल बढ़ता है किराया भी बढ़ जाता है और जैसे ही डीजल के दाम घटते है किराया भी घटा दिया जाता है। नया घटा किराया सोमवार से लागू हो जायेगा।
2- हमारे संस्कार ही हमारी पहचान, इन्हे रखना है संजोकर: सुनील
पांवटा साहिब के गिरिपार के आंजभोज के डांडा रामलीला क्लब के द्वारा तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बाहती विकास युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने शिरकत की। दीपावली व भैया दूज के पावन अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय रामलीला मंच का आयोजन पिछले पांच दशकों से भी अधिक समय से होता अा रहा है। इस आयोजन में रामलीला से जुड़े सभी किरदारों को कला के माध्यम से क्षेत्रवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें हमारी सभ्य संस्कृति की झलक देखने को मिलती हैं। युवा क्लब डांडा के कलाकार भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, रावण, शरूपनखा, मेघनाथ, कुंभकर्ण,
सुग्रीव आदि किरदारों का रूप धारण कर उपस्थित लोगों का ज्ञानवर्धन व मनोरंजन करते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिले संस्कारों को संजोए रखना हैं। उसके लिए प्रतिवर्ष ऐसे आयोजनो को अनुशासन पूर्वक करते रहना चाहिए, ताकि हमारी नई पीढ़ी को भी अच्छे संस्कार मिलते रहे। मुख्य अतिथि ने इस आयोजन के लिए युवा मंच की ओर से पांच हजार की राशि भेंट की। इस मौके पर डांडा युवा क्लब के अध्यक्ष करण कोशल, उपाध्यक्ष निर्मल पुंडीर, महिला मंडल प्रधान दीपा देवी, पंचायत वार्ड सदस्य मीरा देवी, सीमा देवी, दलजीत सिंह, सतपाल, अनूप कुमार चीनू, मिथुन सिंह, सरवन कुमार, परमानंद, सेना में कार्यरत संदीप, यशपाल शर्मा, वीरेंद्र, रघुवीर, पूर्व सैनिक प्रमोद, राजेन्द्र कुमार, पंकज, महेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, सोहन सिंह, मामराज, सहित कला मंच के पुराने कलाकार रमेश शर्मा, राजेन्द्र पक्वाल, राजेश कुमार, युवा क्लब के सदस्य व सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।
3- नाहन विस क्षेत्र में 121 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण।
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवंबर से 09 दिसंबर, 2021 तक सिरमौर जिला के 56-नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी 121 मतदान केंद्रों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने दी। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने कहा कि 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2021 तक की अवधि में नाहन विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां संबंधित मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। इस अवधि में अभिहित अधिकारी मतदाता सूची में नाम दर्ज
करवाने के लिए पात्र नागरिकों से फॉर्म-6 प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए फार्म 7 और 8 भी इसी अवधि में प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 नवम्बर से शुरू हो रहे इस विशेष अभियान के मध्यनजर सभी बूथ लेवल अधिकारी, मनोनित अधिकारी और पर्यवेक्षकों के लिए 09 नवम्बर को उपायुक्त कार्यालय नाहन के बचत भवन में प्रातः 11 बजे और दोपहर 2 बजे अभ्यास रखा गया है। रजनेश कुमार ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान के दौरान आपत्ति व आक्षेप प्राप्त करने के लिए 14 व 28 नवम्बर 2021 (रविवार के दिन) निर्धारित किए गए हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए तिथि 1 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इस अवधि तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक संबंधित मतदान केंद्र की सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं तथा नाम आदि अन्य त्रुटियां भी सही करवा सकेंगे।
4- रेणुका जी मेला में खेल कूद प्रतियोगिताएं में भाग लेने को पंजीकरण इस तारीख तक।
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला-2021 में खेल कूद प्रतियोगिताएं आर्कषण का मुख्य केन्द्र होगीं जिसमें इस वर्ष पुरुष वर्ग के लिए कुश्ती तथा पुरुष व महिला वर्ग के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन (एकल) प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण जिला युवा सेवाएं व खेल विभाग नाहन, जिला सिरमौर के कार्यालय में दिनांक 08 से 10 नवम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक करवा सकते है। दंगल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण 14 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे तक कुश्ती स्थल पर ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में कुश्ती का आयोजन 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 से 19 नवम्बर, 2021 तक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कुश्ती विजेता को 31 हजार व उप-विजेता को 15 हजार, बैडमिंटन विजेता को 5100 व उप-विजेता को 3100 रूपये, वॉलीबांल विजेता टीम को 51 हजार व उप-विजेता को 31 हजार रूपये तथा कब्बडी की विजेता टीम को 51 हजार व उप-विजेता को 31 हजार रूप्ये का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी 18 वर्ष से ऊपर की आयु के होने चाहिए तथा प्रतिभागी के पास आयु प्रमाण के रूप में आधार कार्ड या अन्य प्रमाणित दस्तावेज़ होना आवश्यक है। कबड्डी तथा वॉलीबॉल के खिलाड़ियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। सभी प्रतिभागियों के पास कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सभी खिलाड़ी खेल की किट में होने चाहिए तथा एक टीम के पास एक ही तरह की किट होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कबड्डी तथा वॉलीबाल में भाग लेने वाली टीम के 80 प्रतिशत खिलाड़ी कम से कम राज्य स्तर के खिलाड़ी होने चाहिए तथा बैडमिंटन के प्रतिभागी कम से कम राज्य स्तर के खिलाड़ी होने चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र प्रवेश शुल्क के समय उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा। महिला प्रतिभागी के साथ महिला प्रशिक्षक या महिला टीम प्रबन्धक का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कबड्डी तथा वॉलीबाल के लिए प्रवेश शुल्क 2500 रूपये प्रतिदल तथा बैडमिंटन के लिए शुल्क 250 रुपये प्रति प्रतिभागी होगा। सभी दलों तथा खिलाड़ियों को आने-जाने तथा ठहरने और खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। मेला कमेटी आने-जाने तथा ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए उत्तरदायी नहीं होगी। सभी प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को कोरोना महामारी के मध्यनजर पानी पीने के लिए अपनी बोतल का प्रयोग करना होगा। सभी प्रतियोगिताओं के दौरान समय एवं स्थिति को देखते हुए मेला कमेटी/टूर्नामेंट कमेटी का निर्णय ही अन्तिम होगा। कोविड महामारी के मध्यनजर यह प्रतियोगिता प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अधीन आयोजित की जाएगी।
5- दिवाली पर पांवटा साहिब की आबोहवा हुई खराब।
ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बावजूद हिमाचल के कुछ शहरों मे खूब पटाखे फोड़े गये। यही कारण है कि कुछ शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स सीमा से पार हो गया। जिससे लोगों को सांस लेने मे भी दिक्कत आई। इन प्रदूषित शहरों मे पांवटा साहिब का नाम भी शुमार हो गया। पांवटा प्रदेश मे प्रदूषण के मामले मे तीसरे स्थान पर रहा। हालांकि आंकड़ो के मुताबिक पांवटा का वायु गुणवत्ता इंडेक्स संतोषजनक है। पहले दो स्थानों पर बद्दी और नालागढ़ रहे। दरअसल दिवाली पर भले ही बीबीएन समेत पूरे हिमाचल प्रदेश में उद्योग बंद रहे। लेकिन लोगों के जमकर पटाखे फोड़ने से हवा दूषित हो गई। सबसे बुरी हालत बद्दी, नालागढ़, पांवटा साहिब, कालाअंब, डमटाल, सुंदरनगर, मनाली और अन्य शहरों की है। शिमला की आबोहवा संतोषजनक रही। हालांकि, प्रदेश भर में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर रोक थी। लेकिन, बहुत कम लोगों ने ग्रीन पटाखे चलाए। रोक के बावजूद रात आठ बजे से पहले और 10 बजे के बाद भी पटाखों का शोर सुनाई दिया। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) माह में 15 दिन मॉडरेट जोन
में रहता है। दिवाली पर हालांकि उद्योग बंद रहे लेकिन आतिशबाजी के प्रदूषण से हवा की गुणवत्ता मॉडरेट जोन में रही। जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत रही। बद्दी का एयर क्वालिटी एंडेक्स सबसे ज्यादा 165, पीएम-10 197 और पीएम 2.5 -29.11 रहा जो बहुत चिंताजनक है। बीबीएन में करीब तीन हजार छोटे बड़े उद्योग हैं। इन उद्योगों से निकलने वाले पार्टिकल हवा में मिल जाते हैं, जो हवा की गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव डालते हैं। इससे लगातार हवा दूषित होती रही है। बता दें कि एयर क्वालिटी एंडेक्स में जीरो से 50 तक गुड, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मॉडरेट, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब माना जाता है। बद्दी का सबसे ज्यादा 165, नालागढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 110 और पांवटा साहिब का 96 रहा। नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ग्रीन पटाखे चलाने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पटाखे फोड़ने के लिए समय निर्धारित किया था लेकिन समयसीमा समाप्त होने के बाद भी लोग पटाखे फोड़ते रहे। पुलिस व स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
(हिमाचल)
1- हिमाचल नही आयेंगे नरेन्द्र मोदी, वर्चुअली लेंगे कार्यक्रम मे भाग।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलहाल हिमाचल प्रदेश आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। वह शिमला में होने वाले विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सम्मेेलन में भाग लेने के लिए शिमला आने का आग्रह किया था लेकिन व्यस्तताओं के चलते वह इसमें दिल्ली से वर्चुअल जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जरूर राज्य सरकार प्रदेश में उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेगी। वहीं, उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली जाने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं दिल्ली क्यों जाऊं, जब कार्यक्रम बनेगा
तो बताकर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश के नेता बहुत जल्द उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे तथा पार्टी इस बात का पता लगाएगी कि किस स्तर पर कमी रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार से अलर्ट रहने का संकेत मिला है। यह संकेत और बेहतर काम करने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा अब तक के सबसे कम अंतर से हारी है, लेकिन लोकतंत्र में यह जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस समय कमियों को दूर करने के लिए काफी समय है। ऐसे में बिना वक्त गंवाए बेहतरी के लिए काम होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पैट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल हालात में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण इस समय विश्व की आॢथकी खराब हुई है, इसके बावजूद केंद्र और प्रदेश सरकार ने पैट्रोल व डीजल के दाम घटाए हैं।
2- विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई नही होगी बर्दाश्त: सीएम
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा की चारों सीटों पर हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक्शन मोड में आए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को शिमला में राज्य सरकार के प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने में भी संकोच नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित लक्ष्य प्राप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। नाबार्ड, पीएमजीएसवाई के संबंध में लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय बनाने के लिए कहा, जिससे परियोजनाओं की प्रगति में कोई बाधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में विभिन्न सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि उनकी घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। इस संबंध में ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं में न केवल देरी पर चिंता जताई,
बल्कि माना कि लोगों को इन प्रोजेक्टों का लाभ भी समय पर नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रशासनिक सचिवों को संबंधित विभागों के लंबित मुद्दों की पहचान करने के भी निर्देश दिए, जिससे इनका शीघ्र निवारण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों जैसे जेओए, आईटी, जेबीटी, पीटीआई, एनटीटी आदि के भर्ती संबंधी मुद्दों का समाधान करने पर विशेष बल दिया जाएगा। करुणामूलक भर्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल मृतक के परिजनों को लाभ होगा, बल्कि जरूरतमंदों को रोजगार भी मिलेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि एनजीटी में विचाराधीन होने के कारण लंबित सभी विकास परियोजनाओं के कार्य में भी तेजी लाई जाए, जिससेपरियोजनाओं का कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं में देरी नहीं हो रही है, क्योंकि लोगों को इन परियोजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे लागत भी बढ़ रही है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि प्रशासनिक सचिव राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और जेसी शर्मा, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, रजनीश और सुभाशीष पांडा, सचिव देवेश कुमार आदि बैठक में मौजूद रहे।
2- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले मे घुसे कुत्ते, गाडियाँ टकराई, तीन जवान घायल।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले में कुत्ते घुसने से गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे तीन जवान घायल हो गए हैं। अनुराग ठाकुर, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। यह हादसा शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर चिल्ड्रन पार्क के समीप हुआ है। तीनों घायल जवानों को डॉ. आरके मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर पत्नी और दो बेटों के साथ दिवाली मनाने अपने घर समीरपुर आए थे। त्योहार मनाने के बाद शनिवार सुबह करीब सात बजे वह परिवार सहित दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन हमीरपुर के हीरानगर स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप एनएच से गुजरने के बाद उनके पीछे चल रहे एक दर्जन सरकारी गाड़ियों के काफिले में अचानक कुछ कुत्ते आ गए। आगे चल रहे वाहन ने जैसे ही ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे दो अन्य वाहन उससे टकरा गए। दो गाड़ियों में पुलिस के जवान सवार थे। इस हादसे में पुलिस जवान दीप कुमार, पवन कुमार और अश्वनी कुमार घायल हुए हैं। सरकारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि अनुराग ठाकुर के काफिले में चल रहे वाहन शनिवार सुबह चिल्ड्रन पार्क हमीरपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। जिस कारण तीन पुलिस जवानों को चोटें आई हैं। काफिले के आगे कुत्ते आ गए, जिन्हें बचाते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।
4- पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पंहुचे शिमला।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए शिमला पहुंच गए हैं। वह शिमला से इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा भी वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रो. धूमल के शिमला पहुंचने पर उनके समर्थन में बड़ी संख्या लोग उनसे मिलने पहुंचे तथा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में नई दिल्ली में यह बैठक होने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी भाग लेंगे। वहीं,
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नई दिल्ली से ही बैठक में जुड़ेंगे तथा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह-प्रभारी संजय टंडन पंजाब से वुर्चअल संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बैठक को संबोधित किए जाने की संभावना है। बैठक में पंजाब, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में देश में 100 करोड़ टीकाकरण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। इसी तरह राजनीतिक प्रस्ताव को भी पारित किए जाने की संभावना है।
5- कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तिथियां तय।
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1334 पद भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तिथियां तय हो गई हैं। पुरुष कांस्टेबलों के 932, महिला कांस्टेबलों के 311 और पुरुष चालकों के 91 पदों के लिए भर्ती हो रही है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नौ नवंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा होने जा रही है। उत्तरी रेंज में चंबा जिला के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड चंबा में यह परीक्षा 9 नवंबर से 19 नवंबर के बीच होगी। जिला कांगड़ा के लिए यह परीक्षा पुलिस लाइन ग्राउंड धर्मशाला में 24 नवंबर से 26 दिसंबर के मध्य होगी। ऊना जिला के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड झलेड़ा में तीन जनवरी से 12 जनवरी के बीच होगी। मध्य रेंज में लाहौल स्पीति के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड बाशिंग कुल्लू में यह परीक्षा आठ नवंबर से नौ नवंबर, कुल्लू जिला के लिए भी इसी ग्राउंड में 10 से 20 नवंबर, मंडी जिला के लिए थर्ड आईआरबी मैदान पंडोह में 22 नवंबर से 14 दिसंबर, बिलासपुर जिला के लिए 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक लुहणू मैदान और हमीरपुर जिला के लिए तीन जनवरी से 13 जनवरी के मध्य पुलिस मैदान हमीरपुर में परीक्षा होगी। दक्षिणी रेंज में किन्नौर जिला के लिए नौ नवंबर से 11 नवंबर के बीच पुलिस लाइन मैदान रिकांगपिओ, शिमला जिला के लिए 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक पुलिस लाइन मैदान भराड़ी, सोलन जिला के लिए छह दिसंबर से 16 दिसंबर 2021 के लिए पुलिस मैदान सोलन और सिरमौर जिला के लिए 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुलिस लाइन नाहन में परीक्षा होगी।
6- आज कोरोना पे प्रदेश मे 6 मौतें, 94 पाॅजिटिव।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तीन महिलाओं समेत छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में तीन, हमीरपुर दो और ऊना में एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश के 94 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3757 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224830 मामले आ चुके हैं। इनमें से 219681 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले घटकर 1375 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 124, चंबा 21, हमीरपुर 264, कांगड़ा 524, किन्नौर नौ, कुल्लू 32, लाहौल-स्पीति एक, मंडी 120, शिमला 91, सिरमौर तीन, सोलन 22 और ऊना में 164 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 231 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 5425 लोगों के सैंपल लिए गए।
क्राईम/एक्सीडेंट
1- थाने के सामने के मैदान मे गाड़ियों मे लगीं आग।
पांवटा साहिब के पुलिस मैदान ने पुलिस द्वारा इंपाऊंड की गई कारें अचानक ही धू धूकर जलने लगी। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही पुलिस को इसकी खबर लगी तो उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके टर पंहुचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस विभिन्न मामलों में कब्जे में लिए गए वाहन यहां
नगर परिषद मैदान में पार्क करती है। शनिवार दोपहर बाद अचानक यहां कई कारों में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। लेकिन तब कर दो तीन कारें पूरी तरह से जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आग पर तत्काल काबू पाकर उसे फैलने से बचा लिया गया है। यहां किसी तरह जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-